Find the Latest Status about हस्ती की खबरें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हस्ती की खबरें.
Alkesh Lodhi
...देश की हस्ती.. क्या हिंदू क्या मुसलमान जब बात आ जाती है मेरे देश की तो मुझे सब एक ही राह में चलते नज़र आते हैं। Alkesh ©Alkesh Lodhi देश की हस्ती
देश की हस्ती
read moreManmohan Dheer
खबरें पूछिये उनकी जो अखबारों में नही होते क़ीमती तो वो भी है जो बाजारों में नही होते . माइने मंज़िलों के जानते हैं हौसले जिनके ख़ाली हाथ लिए भी वो लाचारों में नही होते . मुरझा ही जाते हैं जिस्म हालातों की मार से कुम्हलाए चेहरे भी अक्सर बीमारों में नही होते . किताबों की हिफाज़त में रहते दिल के करीब यादों से महकते गुल कभी बहारों में नही होते . मुस्कुराहटें बांटता फिरता है धीर, पागल कहो फिक्र करते चेहरे सब तीमारदारों में नही होते . खबरें
खबरें
read moreinder Dhaliwal
क्या बताऊं बाप की हस्ती कैसी है खुदा के भेजे हुए फरिश्ते जैसी है। होता थोड़ा सख्त है मगर उसको औलाद की फ़िक्र रहती हर वक्त है। टकरा जाता है हर मुश्किल से मुश्किल चाहे कैसी है। क्या बताऊं बाप की हस्ती कैसी है खुदा के भेजे हुए फरिश्ते जैसी है। ©inder Dhaliwal बाप की हस्ती। #foryoupapa
बाप की हस्ती। #foryoupapa
read moreDhiraj Choudhary
वैसे तो तेरे हर खबरों के खबर को लिख दूँ अखबार में , लेकिन हलचल तब और हो जाएगी, जब सच आजाएगी बाजार में ! खबरें, अखबार
खबरें, अखबार
read moreShyamal Kumar Rai
खबरें अब अख़बार में छपने से पहले बासी हो जाती हैं। तड़का जो ख्याली मसालों का लग जाए तो वो फिर से चटखारी अच्छी खासी हो जाती हैं। खबरें #MasalaNews
खबरें #MasalaNews
read moreNaveen Mahajan
"खबरें" तेरे आने की खबर फिर कुछ नज़में लेके आयी है. मिज़ाज खुशनुमा सा है तरोताज़ा है, अब जो है बड़ी मीठी सी तनहाई है। नज़मों के हैं चार दौर अभी का, आने भर का फिर से जाने का. चौथा सिफ़र जैसा है वही गमसुम, स्याह मौसम खुद अपनी जग-हंसाई का। ये नज़में गुनगुनाने का तेरी कोई खबर पाने का. बुझी सी आंख में ओझल कोई तारा बुलाने का. या नाउम्मीदी की गोदी में उम्मीदें मौत से करते हमें अपना बनाने का। ये उम्मीदें भी मौतों की हमेशा काम आयी हैं. सिफ़र के बाद हरदम ये कुछेक नज़में लायी हैं. तेरे जाने के अक्सर बाद तेरी खबरें जो आयी हैं। #NaveenMahajan #veins #खबरें