Find the Latest Status about केके सोणिये from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, केके सोणिये.
Muhammad Safar (M.S Baba)
ऐसा लगता है मानो हम सबको देख रहे है पर हमको कोई नही देख रहा है ।। ©Muhammad Safar (M.S Baba) #mela सबके बीच हम केके से...
#mela सबके बीच हम केके से...
read morePoonam Roy
आज आदरणीय केके त्रिपाठी जी की लिखित रचना मैं अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर रही हूँ....🙏🙏
read moreMiMi Flix
"केके की सूझबूझ – हिंदी कहानियाँ, बच्चों की शिक्षाप्रद और नैतिक कहानी" - जंगल में आए भयंकर तूफान ने सबकुछ बदल दिया। जब जानवरों की ज़िंदगी मु
read moreK. K Star karmal
please doston like comment share follow me doston mein naya naya hun bahut hi jaldi acchi recording Karke aapke Samne pesh Karunga aapka Pya
read moreJALAJ KUMAR RATHOUR
पार्ट-12 शायद 6:45 का समय हुआ था जब हम लोग अवनी के हॉस्टल पहुंचे थे। मैंने ऑटो वाले को किराया दिया फिर अवनी को मूवी के लिए थैंक्स बोला ये थैंक्स सिर्फ मूवी के लिए ही नही बल्कि अवनी द्वारा मेरे हाथ को थामने और मेरे कंधे पर सिर रखने के लिए भी था। अवनी बोली "स्वप्निल तू थैंक्स कब से बोलने लगा और मुस्करायी ", " जब से तुमने फ्री की मूवी दिखाना शुरू की है " मैंने उत्तर दिया, तभी राशि बोली "चल अवनी लेट हो जायेंगे" और मेरी तरफ देख कर बोली "स्वप्निल बाय" , "बाय " मैंने उत्तर दिया और अपने हॉस्टल की और निकल आया। लगभग 7:20 तक मैं हॉस्टल गेट पर पहुँच गया था। तभी भानू और हमारी छत वाली महफ़िल के मुख्यकार्यकर्ता ने मुझे आवाज लगाई और दोनो मेरे पास आकर बोले कि " कल अर्नेब का जन्मदिन है हम लोग केके लेने जा रहे हैं तुम सब लोगो को बता दो और "GPL" के लिए सबको तैयार कर लो", "हाँ बता दूंगा मैं हूँ सबको" मैंने उत्तर दिया। हॉस्टल में जाकर मैंने सबके रूम में यह खबर फैला दी और "GPL" के लिए सब तैयार रहे ये कह दिया। "GPL" प्रत्येक हॉस्टल में दी जाती है। इसके लिए कुछ मुख्य अवसर घोषित होते हैं।जो हॉस्टलर अपने मन के हिसाब से बना लेते है।जैसे - किसी के नम्बर ज्यादा आना, किसी की प्रेम कहानी की शुरुआत होना, प्लेसमेंट होना, नये कपडे आने पर, नई हेयर स्टाइल कटाने पर और जन्म दिन के दिन तो ये सेवा बिना किसी प्रतिरोध के दी जाती है। ये सेवा प्राप्त करने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए अपनी जिंदगी मे होने वाले इस शुभकार्यों के लिए खुद को कोसता है। रात के 11: 55 हो चुके थे। हॉस्टल में चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी थी। सभी लोग अपने हाथो में चप्पल और जूते लिए हुए थे। अर्नेब इस समय समझ चुका था कि कोई भी प्रतिक्रिया उसके लिए इस समय घातक हो सकती है। इसी लिए अर्नेब अपनी तशरीफ को अपने हाथो से छिपा रहा था। 12 बज चुके थे तभी चप्पलों और जूतों की बौछारों के बीच अर्नेब की आवाज दब गयी थी। थोडी देर बाद हम लोगो ने केक काटी और कुछ देर में वो केक हम सबके मुँह पर थी तभी अर्नेब के मोबाईल की घंटी बजी अंतिमा का काल था। .#जलज कुमार शायद 6:45 का समय हुआ था जब हम लोग अवनी के हॉस्टल पहुंचे थे। मैंने ऑटो वाले को किराया दिया फिर अवनी को मूवी के लिए थैंक्स बोला ये थैंक्स सिर्
शायद 6:45 का समय हुआ था जब हम लोग अवनी के हॉस्टल पहुंचे थे। मैंने ऑटो वाले को किराया दिया फिर अवनी को मूवी के लिए थैंक्स बोला ये थैंक्स सिर्
read moreKulbhushan Arora
*कृष्ण से साक्षात्कार* जब हमारा वार्तालाप अंतरात्मा से हो, समझिएगा *ईश्वर* से वार्तालाप है... शेष अनुशीर्षक में पढ़िए बात पुरानी है मगर आज के वर्तमान में भी इसे अनुभव कर रहा हूं, शायद आपमें से कुछ ने पहले भी ये पड़ा हो, बहुत सब ने नहीं पड़ा होगा Decmber 1999
बात पुरानी है मगर आज के वर्तमान में भी इसे अनुभव कर रहा हूं, शायद आपमें से कुछ ने पहले भी ये पड़ा हो, बहुत सब ने नहीं पड़ा होगा Decmber 1999
read more