Find the Latest Status about जज्बात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जज्बात.
Vibha Pandey
White अकेला है तू। दुनिया की भीड़ में, अकेला है तू सबसे अलग ,सबसे अनोखा , सबसे निराला है तू। रख न किसी से कोई आशा प्रतिक्षणआगे बढ़ता रह तू। क्योंकि दुनिया की भीड़ में बिल्कुल अकेला है तू....। ©Vibha Pandey #sad_quotes #मोटिवेशनल #nojoto #जज्बात #thought
sad_quotes मोटिवेशनल nojoto जज्बात thought
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*दिल* किसी ने की दिल्लगी,किसी का दिल लग गया!! कोई दिल लगाता रहा,कोई दिल को ठग गया ।। किसी ने संगदिल से दिल ही दिल में कह दिया। ना शुक्रा है ऐ दिल तू दिल मेरा तुझसे लग गया । पहचान भी ले जज्बाते दिल दिल को थोड़ी वफ़ा मिले । संगदिल ना बन ऐ यार पिघल दर्दे दिल को दवा मिले । ओ पत्थर दिल ओ बेपरवाह मान जा अब मान जा । तेरे दिल से होकर ही जाता है मेरे दिल का हर रास्ता। क्या करें कैसे समझाएं है दिल का नाज़ुक मामला । दिल तुझसे केवल तुझसे ही रखना चाहे वास्ता । ऐ यार हसीं सूरत भी दिखा दिल में आकर बैठ जा । दिल में बसाकर आशियाना इस दिल पर हुक्म जता । कह कुछ अपनी सुन कुछ मेरी दिल की हसीं दास्तां। बन जाने दे दिल प्रेम का दरिया बढ़ने दें नजदीकियांँ । बहुत हुई तेरी दिल्लगी अब और ना दिल को सता । मर जायें न जज़्बात दिल के वक्त रहते समझ जा । ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 27 सितंबर 2024 ) #दिल #जज्बात #दिल्लगी #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #हिन्दी #कविता #स्वरचित हिंदी कविता प्रे
दिल जज्बात दिल्लगी प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे हिन्दी कविता स्वरचित हिंदी कविता प्रे
read moreRimpi chaube
समझ आई तो बच्चे कैसे भूल गए उस बात को। मैले कपड़े पहने माता–पिता,कितना कष्ट उठाएं दिन–रात को। जीवन जिन्होंने दांव लगाया,बच्चों के पालन पोषण पर, आज वही बच्चे नहीं समझते,अपने माता–पिता के जज्बात को।। ©Rimpi chaube #मातापिता 😊 समझ आई तो बच्चे कैसे भूल गए उस बात को। मैले कपड़े पहने माता–पिता,कितना कष्ट उठाएं दिन–रात को। जीवन जिन्होंने दांव लगाया,बच्चों क
#मातापिता 😊 समझ आई तो बच्चे कैसे भूल गए उस बात को। मैले कपड़े पहने माता–पिता,कितना कष्ट उठाएं दिन–रात को। जीवन जिन्होंने दांव लगाया,बच्चों क
read moreRakesh frnds4ever
White क्या मैं हूं कहीं, या मैं हूं ही नहीं तुम्हारी हर खुशियों के शोर शराबे में, किसी कोने कचोने में चीखें मेरी दबी पड़ी तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,, क्या मैं हूं कहीं या मैं हूं ही नहीं दिन भर के थके बदन के चूर चूर हालातों में, शामों के कामों व रात भर के दिल,मन,जज्बातों के मरे खून से चकनाचूर हुए बिखरे जर्जर शरीर की , तुम्हारे अरामो, विश्रामों या खिलखिलाकर बतियाती बातों से परे टूटे फूटे बदन की मेरी, नंगे पांव गुजरी जलती हर दोपहरी क्या मैं हूं कहीं,, या मैं हूं ही नहीं,,,, .................१............. ©Rakesh frnds4ever #क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या #मैं हूं कहीं, या मैं हूं ही नहीं तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में, किसी कोने कचोने में #
#क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या #मैं हूं कहीं, या मैं हूं ही नहीं तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में, किसी कोने कचोने में #
read morePURAN SINGH CHILWAL
White तू मेरा कितना ध्यान रखती है जिंदगी कदम कदम पर इम्तिहान रखती है जिंदगी लाखों हैं मेरे अल्फाज के दीवाने मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात होती दर्द की फितरत कुछ ऐसी ही है जाता हूं तो कम लगता है छुपाऊं तो ज्यादा लगता है ©PURAN SINGH CHILWAL #love_shayari जिंदगी है पिता का घर नहीं हमारी खामोशी को हमारा घमंड मत समझना मेरे बारे में सोच को बदल कर तो मुझसे भी बुरे लोग जरा घर से न
#love_shayari जिंदगी है पिता का घर नहीं हमारी खामोशी को हमारा घमंड मत समझना मेरे बारे में सोच को बदल कर तो मुझसे भी बुरे लोग जरा घर से न
read moreAshuAkela
White वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये, तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये, होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये, अब जो हूँ तन्हाई तुम्हारे साथ बिताए वक़्त याद आये ये फल फूल पत्ते सब मौसम के साथ आये, बहारें आईं सावन भादों लिए बरसात आये तुम बिन ये कैसी अमावस बारह मासी, चांद तारे आए मगर नजर एक बार न आए ©AshuAkela #sad_quotes #hindi_poetry वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये, तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये, होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये,
#sad_quotes #hindi_poetry वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये, तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये, होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये,
read moreheart sounds
White ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझाये रख्खा ये दर्द काफ़ी था मियां उसके बिछड़ जाने का पर दिल में खुशी के गुब्बार जगाये रख्खा ना रोया ना आँसू फुज़ूल किया हमने कुछ इस कदर अपना ओहदा बनाये रख्खा ©heart sounds #sad_quotes ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझ
#sad_quotes ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझ
read moreRimpi chaube
White रात हमारी बात तो सुन। दिल के मेरे जज्बात तो सुन। हमसाथी यहां कोई नही है... किसने दिया कब साथ तो सुन। ©Rimpi chaube #रातकाअफ़साना 🌌 रात हमारी बात तो सुन। दिल के मेरे जज्बात तो सुन। हमसाथी यहां कोई नही है... किसने दिया कब साथ तो सुन। shayari love hindi shaya
#रातकाअफ़साना 🌌 रात हमारी बात तो सुन। दिल के मेरे जज्बात तो सुन। हमसाथी यहां कोई नही है... किसने दिया कब साथ तो सुन। shayari love hindi shaya
read moreBINOदिनी
कुछ आंखों से छलकते हैं, कुछ लफ़्ज़ों से झलकते हैं। एहसास-ए-जज़्बात है। कभी होठों से तो कभी मौजूदगी से वजूद अपना जाहिर करते हैं।। ©BINOदिनी #raindrops #जज्बाती_अल्फाज़
Devesh Dixit
आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्बात।। जीवन में उलझन बड़ी, रहती है दिन रात। कैसे करूँ बखान मैं, मिलता है आघात।। समाधान जब हो कभी, मिलता है आराम। मुक्ति मिले आघात से, संकट है नाकाम।। देता जब कोई कभी, हमको है आघात। व्याकुल मन उसका रहे, खाता भी वह मात।। दें वो ही आघात हैं, जिस पर हो विश्वास। धन के लोभी से हमें, रहे न कोई आस।। .............................................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #आघात #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #nojotohindi आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्
#आघात #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #nojotohindi आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्
read more