Find the Latest Status about स्वच्छ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वच्छ.
Sarita Shreyasi
स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज, यह महज परिकल्पना नहीं, दृढ़ विश्वास है। स्वच्छता, प्रदर्शन नहीं, आत्ममंथन है, संकल्प है, जिम्मेदारियों का एहसास है। स्वस्थ समाज की बुनियाद है, संक्रमण रोकने हेतु एक फरियाद है, पनपती बीमारियों की यही रोकथाम है, जर्जर आदतों से जीतने हेतु एक संग्राम है। स्वच्छता विशेष अवसरों पर आयोजित अभियान नहीं, प्रकृति के प्रति आभार, संसाधनों का उचित सम्मान है।— % & #स्वच्छता तन की, स्वच्छता मन की, स्वच्छता समाज और वातावरण की, कहते हैं, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें, स्वच्छ रखें।
#स्वच्छता तन की, स्वच्छता मन की, स्वच्छता समाज और वातावरण की, कहते हैं, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें, स्वच्छ रखें।
read more~Úηιqυє :)
मना रहे हैं सब #स्वच्छता_अभियान सोसलमिडिया में गेम खेल रहे यह सारा का सारा दे रहे हैं उपदेश वाट्सएप पर स्वच्छता वाला और कर रहे हैं पोस्ट फेसबुक पर फोटो झाड़ू वाला देखों मना रहे हैं हम स्वच्छता अभियान,पर पड़ा है कचरा अब भी हमारे आसपास वही पर सारा का सारा.... बनवाया गया जो पोस्टर स्वच्छता पर वो कुछ दिन मे बह जायेगा नाली मे बेचारा सरकार कर रही अपील स्वच्छ हो भारत हमारा और कंपनियां धुएं मे उडा रही इसे सारा का सारा चाह है शुद्ध हवा की और जंगल मैदान कर रहे प्रकृति का दोहन हो रहा हरे पेडों को काटकर और स्वच्छता अभियान मना रहे हम जोरोशोरो से सोसल मिडिया में मिले लाइक्स और स्टेटस सीन काउंट कर मना रहे खुशियाँ हम भारी की भारी.. अपना झाड़ू वाला फोटो और विडियो बनाकर सोच रहे जैसै तैसे वायरल हो जाये और नाम हो जाय हमारा पर कोई नहीं सोच रहा कैसे हो प्रदूषण मुक्त देश हमारा ©~Úηιqυє :) #स्वच्छ #भारत #स्वच्छता #अभियान #Gandhi #jayanti
Dharmendra Tripathi
#स्वच्छंद_मेरे_लेख मिट्टी का पानी से ये कैसा करार है जिधर देखो मुर्शिद उधर ही दरार है ©Dharmendra Tripathi #स्वच्छंद_मेरे_लेख
Love Consultant
हर कोई एक छोटे से काम से शुरुआत कीजिए। इसे घर में बच्चों से लेकर बड़े तक कोई भी आसानी से कर सकता है। पानी की बोतल आसानी से कहीं भी मिल सकती है। हर घर में हर दिन कम से कम एक या एक से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ आती हैं, (जैसे तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि) वही थैलियां हमें रोज कूड़ेदान की जगह पानी की बोतल में डालनी हैं। आप सप्ताह में एक बार बोतल को भर सकते हैं और उचित ढक्कन के साथ कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवर बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं खाएंगे। प्लास्टिक कचरे और पानी की बोतलों का उचित निपटान होगा। कचरा विभाग को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी। इतने छोटे से काम से पर्यावरण, धरती और आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ा फायदा होगा। जितना हो सके इस काम को 100% करने की कोशिश करें, जितने समय में हर कोई कर सकता है। शहर से लेकर गांव तक हर घर में यह आंदोलन खड़ा होना समय की मांग है। विनम्र निवेदन है कि हर घर इस जरूरत को पहचानें और इस शुभ कार्य की शुरुआत करें। *प्लास्टिक योजना के साथ भारत।* ©Rama #स्वच्छ भारत_#एक कदम स्वच्छता की ओर@नोजोटो_
#स्वच्छ भारत_एक कदम स्वच्छता की ओर@नोजोटो_
read moreusFAUJI
दिखा कुछ 👀 वैसे ये प्रतिभा हमारे देश में ही पाई जाती हैं। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने वाले कलाकार 🫢 ©usFAUJI ऐसे कलाकारों के लिए आप कहते हो #स्वच्छता #स्वच्छ_भारत #usfauji #India #Nojoto
ऐसे कलाकारों के लिए आप कहते हो #स्वच्छता #स्वच्छ_भारत #usfauji #India
read moreankit saraswat
स्वच्छ भारत सड़के तो अब साफ हो चुकीं, अब मन का मैल भी धोलो कुछ, देश साफ हो चुका है लगभग, कुछ समाज भी साफ कर लो अब।। जिस दिन देश में बच्ची छोटी, पूर्ण सुरक्षित हो जायेंगी, उस दिन होगा मेरा स्वच्छ भारत।। #अंकित सारस्वत# #स्वच्छभारत
@rohit_ganganiya
बिन मां की बेटी, के बाप ने सफाई करते हुए सीवर में दम तोड दिया और स्वच्छता दूत का सम्मान सचिन तेंदुलकर को। #आ_थू #स्वच्छ_भारत
USM Initiative
स्वच्छ भारत जब मन स्वच्छ होगा मानसिकता स्वच्छ होगी तो संसार स्वच्छ होगा अपना भारत तभी स्वच्छ होगा। #स्वच्छ_भारत