Find the Latest Status about मध्यमवर्गीय का इंग्लिश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मध्यमवर्गीय का इंग्लिश.
gaurav shukla
बीतते समय के साथ थोड़ा थोड़ा रोज खर्च हो जाता हूं में कभी इसके हिस्से कभी उसके किस्से में, चर्चा में आ जाता हूं में।। कल जो पाने की चाह थी ,अब वो नहीं है जो मिल गया ,समय पर अब वो ही सही है ।। अपने ही सपने ,अपनी ही गोद में थपकियां दे कर सुलाता हूं में। कहता नहीं हूं कभी किसी से में , पर अब शाम ढले थोड़ा थक सा जाता हूं में।। उम्मीदें, अपेक्षा, जिम्मेदारियों का आकाश उठाता हूं में। इन सब के बीच अपनी इच्छाओं को दबाता हूं में।। कुछ अपने लिए लेने का रोज मन बनाता हूं में , फिर अभी तो चलेगा ये और कुछ साल ऐसा कह के अपने मन को समझाता हूं में ।। यूंही थोड़ा थोड़ा खर्च हो रहा हूं में ,, रोज किसी की कहानी ,किसी के किस्से में मध्यवर्गीय के नाम से सुनाया जाता हूं में ।। ©gaurav shukla #मध्यमवर्गीय
gaurav shukla
बीतते समय के साथ थोड़ा थोड़ा रोज खर्च हो जाता हूं में कभी इसके हिस्से कभी उसके किस्से में, चर्चा में आ जाता हूं में।। कल जो पाने की चाह थी ,अब वो नहीं है जो मिल गया ,समय पर अब वो ही सही है ।। अपने ही सपने ,अपनी ही गोद में थपकियां दे कर सुलाता हूं में। कहता नहीं हूं कभी किसी से में , पर अब शाम ढले थोड़ा थक सा जाता हूं में।। उम्मीदें, अपेक्षा, जिम्मेदारियों का आकाश उठाता हूं में। इन सब के बीच अपनी इच्छाओं को दबाता हूं में।। कुछ अपने लिए लेने का रोज मन बनाता हूं में , फिर अभी तो चलेगा ये और कुछ साल ऐसा कह के अपने मन को समझाता हूं में ।। यूंही थोड़ा थोड़ा खर्च हो रहा हूं में ,, रोज किसी की कहानी ,किसी के किस्से में मध्यवर्गीय के नाम से सुनाया जाता हूं में ।। ©gaurav shukla #मध्यमवर्गीय
Kundan Mayank
जान है जहान है, दर्द में मजदूर संकट में किसान है, उस मध्यमवर्ग को भी कोई ले पूछ जो सबसे ज्यादा परेशान है....... रोड पर बच्चा ले रहा है जन्म, उम्मीदे सबकी हो गयी है खत्म, कोई रोड पर मांग रहा है, किसी के घर न पहुँच रहा रहम, दोष है इल्जाम है, दान दिखावा का तो बस नाम है भूखा है पर मांग नही सकता, अरे वही मध्यमवर्ग की पहचान है, इसकी भी कोई लेले सुध, जो सबसे ज्यादा परेशान है..... कोई शिक्षक है तो नौकरीपेशा, टैक्स,बिल,दान,हर महीने EMI देता छात्र है युवा है बेरोजगार है, इज्जत के चक्कर मे जान वो देता ऑटो है,टैक्सी है, छोटे छोटे दुकान है, आज वही सबसे ज्यादा बदनाम है, हमारी भी कोई कहानी ले सुन, जो सबसे ज्यादा परेशान है ✍️Kundan Mayank #कोरोना #मध्यमवर्गीय
gopal sharma
मध्यम वर्गीय तो मध्यम वर्गीय ही होता है जिसका सूरज महीने मे एक बार ही सैलरी के रूप मे निकलता है उस सीमित सैलरी मे वोहोने के साथ ही टेक्स का जोक चिपक जाता है और मरने तक खून चूसता रहता है ऐसा होता है मध्यम वर्गीय का जीवन पुरे महीने अपना अपने बच्चो का अपने परिवार का माता पिता का नाते रिस्तेदारो का टेक्स चूका कर सम्मान करता है पैदा ©gopal sharma #Walk मध्यमवर्गीय
#Walk मध्यमवर्गीय
read moreSurendra Bhagat
"मध्यमवर्गीय परिवार" सभी को है जरूरत पैसे की इस दुनिया में, चाहे अमीर हो, गरीब हो या मध्यमवर्गीय परिवार, हर कोई बसाना चाहता है अपना अपना संसार, अमीरो को कमी नही दौलत की, गरीबो को जरूरत नही इतनी, वो तो यही चाहता है कि भूखा ना सो पाए मेरा परिवार, अमीर तो बना लेते है अपना संसार, गरीब नही बना पाते पैसा बेशुमार, कुछ बनना और बनाना चाहता है मध्यमवर्गीय परिवार, पर मिल नही पाती सारी सुविधाएं अपार, भूख तो सभी को लगती है और खाते भी है, चाहे करते हो खेती, मजदूरी , नौकरी या व्यापार, इच्छा सबकी होती है अपने अपने अनुसार, पर हर हाल में पीस जाता है मध्यमवर्गीय परिवार। ©Surendra Bhagat # मध्यमवर्गीय परिवार
# मध्यमवर्गीय परिवार
read moreAnil Sharma
देश भर में हर जगह आज बस कोरोना है, घर में बच्चों की भुख और पैसों का रोना है, बिजली का बिल, घर की किश्त भी बाकी है काम बंद है, हाथ और जेब दोनों खाली हैं।। "एक मध्यमवर्गीय परिवार का दर्द" #middleclassfamily #pain #life #yqbaba #yqdidi #yqquotes
"एक मध्यमवर्गीय परिवार का दर्द" #middleclassfamily #Pain life #yqbaba #yqdidi #yqquotes
read moreDR. LAVKESH GANDHI
माना कि अंग्रेजी लिखना, समझना और बोलना जरूरी है | मगर इसके लिए अंग्रेज बनने की जरूरत नहीं हमें | हम संस्कार निष्ठ हो कर भी अंग्रेजी लिख, पढ़ और बोल सकते हैं | ©DR. LAVKESH GANDHI #English # # इंग्लिश सीखे,इंग्लिश मैन ना बने #
English # # इंग्लिश सीखे,इंग्लिश मैन ना बने #
read more