Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्रा भर लाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्रा भर लाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्रा भर लाई.

Stories related to पर्रा भर लाई

meena

समंदर भर लाई है । #कविता#सायरी#कहानी

read more
ये जो आंखें है 
जाने कहा से समंदर भर लाई😭 है।

कुछ महसूस हो आया
तकल्लुफ उनका हमारा समंदर से बूंदे गिर आई 😭है।
सुकून देता था जो शक्स 🤗
उसकी नाराजगी हमारे लिए तकलीफ़ बन आई 😔है।
चलो अच्छा ही है 👌
जो लफ्ज़ न खुलते🤐 हैं हमारे लिए 
वो जो जुबां कभी चुप न होती थी उनके लिए,
जुबां आज वो, लब अपने सिल 🤐आई है।
ये जो आंखें है 
जाने कहा से समंदर भर लाई है ।
समंदर भर लाई है।

©meena समंदर भर लाई है ।
#कविता#सायरी#कहानी

saurav kumar " musafir "

और तू मुट्ठियां भर भर के नमक लाई थी। sandhya maurya

read more

Armaan Ali

बद्दुआ रंग लाई है.......

read more
मुझसे पहले भी शायद उसने किसी और से नजर मिलाई है 
वो मेरी जिंदगी में आकर ऐसे गई जैसे किसी की बद्दुआ रंग लाई है 

ना आए नजर जखम मेरे  सीने पे चोट जो  खाई है 
वो मेरी जिंदगी में आकर ऐसे गई जैसे किसी की बद्दुआ रंग लाई है 

उसे देखा तो ऐसा लगा जैसे बहारे मुस्कुराई है  
वो मेरी जिंदगी में आकर ऐसे गई जैसे किसी की बद्दुआ रंग लाई है 

उसका दुपट्टा  जो लहराता था मौसम भी शर्माता था 
उसकी जुल्फे थी ऐसी जैसे हूर हवा बनके आई है 
वो मेरी जिंदगी में आकर ऐसे गई जैसे किसी की बद्दुआ रंग लाई है 


एक अरमान था दिल मै वो मुझे टूटता हुआ देखे 
आज फिर ये शायरी अरमान ने  जिसके लिए बनाई है 
वो पागल मेरी जिंदगी से ऐसे गई जैसे किसी की बद्दुआ रंग लाई है
.......... अल्लाह खैर करें 

   #अरमान बद्दुआ रंग लाई  है.......

Sushmagupta

माई आई पानी लाई

read more

शिवानन्द

ये सुनहरी #शाम याद शहर की सुहानी यादें साथ लाई है। #अपनों से मिलने की बैचेनीयों को रग रग में भर लाई है। #नमस्ते_इंडिया #yqbaba #yqdidi yqq

read more
ये सुनहरी शाम 👉याद शहर की सुहानी यादें साथ लाई है।
अपनों से मिलने की बैचेनीयों को रग रग में भर लाई है। ये सुनहरी #शाम याद शहर की सुहानी यादें साथ लाई है।
#अपनों से मिलने की बैचेनीयों को रग रग में भर लाई है। 
#नमस्ते_इंडिया #yqbaba #yqdidi #yqq

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

का कही का लाई हम....!

read more
का कही का लाई हम,
चूरा लावा भुंजाई हम,
दिया दीपक तेल है महंगा,
कैसे दिवाली मनाई हम,
का कही का लाई हम....,
बड़ी बड़ी उम्मीदें राहय,
सपने से भरी निंदे राहय,
लागत है सब धरासाई,
कैसे दीपक जलाई हम,
का कही का लाई हम....,
या दुनियां है ऐसी,
ठेकेदार की क्या सुनाइब हम,
सब ही जानत है सबकी,
कहकी कहकी सुनाइब हम,
जो होई अब देखा जाई,
दिया जरूर जलाइब हम,
जो हैं अयोध्या नरेश,
उनका घर बुलाइब हम,
सबके घर हो धन्य धान,
लक्ष्मी जी की कृपा मनाइब हम,
का कही का लाई हम.........2 का कही का लाई हम....!

vikrajgill

जिंदगी में लाई ही क्यूँ

read more
मायूस ही रहना था तो हमें भुलाई ही क्यूँ
छोड़ना ही था तो अपना बनाई ही क्यूँ
अब कहती हो की चले जाओ मुझसे और मेरी जिंदगी से दूर
पहले ये बताओ की जिंदगी में मुझे अपनी लाई ही क्यूँ

{vikraaj gill} जिंदगी में लाई ही क्यूँ

Monis Saife

Aditya

मेरी मेहनत रंग लाई #SayNoToDomesticAbuse

read more

Prince verma

महफ़िल में थोड़ी शराब लाई

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile