Find the Latest Status about कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिति.
Ek villain
कांग्रेस के विखंडन वादी स्वर इस लेख में प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस की लगातार जाते जाने का उल्लेख दो भाषणों के द्वारा किया है वर्तमान दूर बामन उनमें कांग्रेसका डीएनए करूविल वायरस के मंदिर लगा तरु बदलता रहा है रेडियोधर्मी हो चुकी कांग्रेसका स्फूर्ति विखंडन जारी है लेकिन भारत के संघीय रूप की विवेचना अंबेडकर के मार्च राष्ट्रीय रूप में रखी गई थी भारत राज्यों का संघ है लेकिन यह परिषद एक इकाई है इसमें किसी राज्य की कई छुटकारा अलग ना हो नेता अधिकारी ना गुंजाइश छोड़ी जाएगी पंजाब के मुख्यमंत्री चेन्नई पर माउथपीस है जो उन्होंने भी अखंडता सौरव को अपना आवाज देते हुए दिखाई दे कहीं एक मामला ऐसा नहीं है राइफल से सर्जिकल स्ट्राइक कल तक कांग्रेस के देश की अखंडता सब औरतों को ठगा देने के वाले बयान आते रहे हैं वजह है कि कांग्रेस के पास आज मुख्यता विपक्ष होने की हैसियत भी सीट नहीं रही है ©Ek villain #कांग्रेस की स्थिति पर चिंतन #selflove
Archana Basera
बड़ा चंचल है मन समझता ही नहीं, भीड़ में तन्हाई तन्हाई में भीड़ ढुंढता है। वर्तमान की स्थिति
वर्तमान की स्थिति
read moreVijay Kumar उपनाम-"साखी"
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है फूल होकर भी शूलों में होती गिनती है बाहर से पत्थर,भीतर से फूलो का शहर, फिऱ भी सब कहते वो तो कठोर मति है वो अपने सीने का दर्द हँसकर छिपाता है ज़मानेवाले समझते वो हंसती जिंदगी है इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है पुरुष दरिया में होकर भी सूखी लकड़ी है कोई भी शख्स उसको समझ न पाता है वो उजाले में रहकर भी अंधेरा ही पाता है वो अपनों के लिये पत्थर सा होकर भी, जलता और पिघलता बनकर मोमबती है इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है आंख में नीर होकर भी सूखी जिंदगी है कब तलक यूँ जीवन भूखा चलता रहेगा, वो सबकुछ करके भी भूखा सोता रहेगा माना सब कर चुप रहना उसकी प्रकृति है पर बिन दिखावे न दिखती आज रोशनी है पत्थर हृदय है वो पत्थर ही बना रहेगा, अब न वो छिप-छिप अक्षु बहाता रहेगा, वो पुरुष है,वो एक शमशीर है जुगनू की, वो अब तम की निशा को मिटाता रहेगा जो कोई भी अब उसका अपमान करेंगे, अब सबसे वो गिन-गिन बदला रहेगा पुरुष ख़ुदा की दी हुई एक मजबूत कड़ी है वो नही कोई समय की एक टूटी घड़ी है दिल से विजय पुरुषों की स्थिति
पुरुषों की स्थिति
read moreEk villain
हरियाणा में सरकार ने गुरुग्राम फरीदाबाद और पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया हरियाणा के हर नगर उपनगर में कोई छोटे-बड़े उद्योग है जहां महिला काम करती हैं इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो दिल्ली और नोएडा से प्रतिदिन घंटों सफर तय कर काम पर पहुंचती है इसका एक बड़ा कारण है हरियाणा के निजी हॉस्टल है काफी महंगा है जिसके चलते कामकाजी महिला इन पोस्टरों में खर्च करने की वजह प्रतिदिन कांटो का सफर तय करने को मजबूर होती है ©Ek villain #theatreday कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा
#theatreday कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा
read more