Find the Latest Status about आँखो के सामने होने वाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आँखो के सामने होने वाला.
Kumari Neha
I don't know why people are used to entering other's lives when no one else need it. मुझे समझ नहीं आता की लोगो को दूसरे के जीवन मे घूसने की आदत क्यों होती है, जब कि सामने वाले को उसकी जरूरत नही है ✍️Nehakumari #darkness जरूरत होने पर सामने वाला बोल देता है,
#darkness जरूरत होने पर सामने वाला बोल देता है,
read moreKh_Nazim
हम हँसते रहे बे-हँसी ज़माने के सामने, एकाएक आँखो से पर्दा उठता गया सामने। पर्दा...! हम #हँसते रहे #बे-हँसी #ज़माने के सामने एकाएक #आँखो से #पर्दा उठता गया #सामने #khnazim
Kiran Chaudhary
एक लंबे इंतजार के बाद अब जब घड़ी मिलन की आयी है तो मन परेशान है, मैं उसको सचमें पसन्द आऊंगी भी या नहीं ये सवाल उठता मन में कई बार है, सौ उलझने हैं और डर बेहिसाब है, क्या हो अगर खत्म हो जाये ये रिश्ता इस मुलाकात के बाद, इसी कश्मकश में एक ओर दिन बीतने वाला है, सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।। ©Kiran Chaudhary सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।। #Couple
सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।। #Couple
read moreamit Kaushal https://youtu.be/9r2nccQ5RAI
दिल की धड़कन बढ़ा दी जिसने उसके हम परवाने है, थी प्यारी सी परी जिसकी आंखों ने घायल था किया एक नज़र जो टकराई उससे जिंदगी का करते थे शुक्रिया, नीली नीली आंखें, खून जिसने हमारा बढ़ा दिया, इतनी खूबसूरत परी, हे अल्लाह! तेरा शुक्रिया, शोला तू थी तो परवाने हम भी बन गए, तेरी आंखों के समंदर में ना जाने कब डूब गए, सुबह उठ तस्वीर में तेरी आंखों को ही देखा करते थे, खाना पीना छोड़ आंखों में ही तेरे मरते थे, पलक झपकती थी जब भी तू दिल मायूस हो जाता था, दीदार कभी ना हो कम तेरा, छत पर यू ही फिरता था, फिर पता चला छत से ना जाने तू क्यों कूद गई, ईजिहार प्यार का करने से तू कैसे चूक गई, नीली आंखों की यादें आज भी सताया करती हैं, सच कहता हूं नीली आंखें धड़कने तुझ पे ही मरती है. ©Rapchik Kaushal https://youtu.be/9r2nccQ5RAI #आँखो के दिवाने #BookLife
Shashi Bhushan Mishra
चलना-फिरना मुश्क़िल होने वाला है, बची शक्तियाँ भी तन खोने वाला है, असहाय जीवन की है अनसुनी दास्ताँ, उन बातों पर कोई न रोने वाला है, कर्मों का लेखा-जोखा चलचित्र बनेगा, पाप न कोई आकर धोने वाला है, निष्कलंक आत्मा मिलती है साहब से, तन का भोगी बोझ ही ढोने वाला है, आत्मचेतना जाग्रत होगी नाम सुमिर ले, अवचेतन मिट्टी में आख़िर सोने वाला है, ज्ञान मार्ग दिखलाए खोले अंतर्घट के द्वार, छलके अमृत कलश सुजान बिलोने वाला है, मन का मिटता मैल नाम के साबुन से 'गुंजन', बे-शक माया-मोह तो जादू-टोने वाला है, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #मुश्क़िल होने वाला है#
#मुश्क़िल होने वाला है#
read morevind Mahal
सोचा नहीं था तुम हम से इस क़दर दूर हो जाओगे अपना कहकर यूं हमे अकेला छोड़ जाओगे सच कहें तो तुम हमे बड़ा याद आओगे जा रही हो तो जाओ पर अपनी यादें लेती जाना क्योंकि तुम्हारी यादों से बड़ा तड़पूंगा मैं। दिन तो दोस्तों के साथ काट ही लूंगा । पर, रातों को सो नहीं पाऊंगा मैं। ©vind Mahal breakup होने वाला है।
breakup होने वाला है।
read moreSafar
अंधेरों से अब डर नहीं हर राह यूं काली है कि मानो अब बस सवेरा होने ही वाला है होने वाला सवेरा #राहोंमेंअंधेरा
होने वाला सवेरा #राहोंमेंअंधेरा
read more