Find the Latest Status about पाउडर दस्तक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाउडर दस्तक.
VIIKAS KUMAR
बेसिक आयुर्वेद वीरयम पावर पाउडर 👉बेसिक आयुर्वेद वीरयम पावर पाउडर चूर्ण का एक पॉलीहर्बल आयुर्वेदिक पाउडर है। इसे कौंच बीज, सफेद मूसली, सेमल फूल, अश्वगंधा और कई अन्य प्रमुख जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है। यह पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए एक टॉनिक है। यह शीघ्रपतन और स्वप्नदोष को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। यह पौष्टिक है और प्रतिरक्षा, सहनशक्ति और पुरुष यौन स्वास्थ्य की ताकत में सुधार करता है। 👉मुख्य लाभ: 👉इसमें कामोत्तेजक क्रिया होती है और यह पुरुष यौन विकारों जैसे नपुंसकता, शुक्राणुशोथ के उपचार में उपयोगी है 👉यह ताक़त, सहनशक्ति और प्रजनन क्षमता बढ़ाने में मदद कर सकता है 👉यह एक स्नायु टॉनिक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और शुक्राणुशोथ, यौन स्नेह और दुर्बलता के उपचार में उपयोग किया जाता है 👉यह स्वप्नदोष और सामान्य दुर्बलता के उपचार में सहायक हो सकता है 👉कामेच्छा में कमी और शीघ्रपतन के उपचार के लिए प्रभावी 👉ताकत बढ़ाने और सहनशक्ति बढ़ाने में उपयोगी हो सकता है 👉उपयोग की जाने वाली सामग्री मांसपेशियों को पोषण देने के साथ-साथ नपुंसकता के इलाज में प्रभावी हो सकती है 👉इस्तेमाल केलिए निर्देश: एक चम्मच पाउडर दूध के साथ सुबह शाम ले ©VIKAS KUMAR #बेसिक आयुर्वेद वीरयम पावर पाउडर
#बेसिक आयुर्वेद वीरयम पावर पाउडर
read morepoonam atrey
उदास रातों पर मेरी , घना कोहरा सा छाया था, अधूरा इश्क़ मेरा , क्यूँ न मुकम्मल हो पाया था, अश्क़ जमकर बरसाए थे ,बारिश की बूंदों ने भी, चांदनी रात पर भी काबिज़ ,उदासियों का साया था, दस्तक दे रही थी ख़ामोशी, दिल के दरीचों पर, आज झींगुर के शोर ने, दिल पर कहर बरपाया था, कोई सुनता भला कैसे, इस टूटे दिल का अफसाना, उनकी झूठी मोहब्बत का,सुरूर इस दिल पे छाया था, दिल के मचलते अरमानों को यूँ बेदिली से कुचला था, इश्क़ तो हमीं ने किया था ,बस हमीं ने निभाया था, बीच राह में दम तोड़ गई , मेरी बर्बाद मोहब्बत, रूहानी इश्क़ था उनसे ,जिसका खामियाज़ा पाया था ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #दस्तक #ख़ामोशी दस्तक देती ख़ामोशी
Parasram Arora
आखिर वो नई सुबह मेरी खिड़की पर कब दस्तक देगी? मैंने जिंदगी के कितने ही दिन व्यर्थ के फसादो मे गुज़ार दीये है इतना कुछ हम पर गुजरा फिर भी हम कभी गमज़दा नही हुए अपने लबो पर आह लाये बिना हम हमेषा आगेबढ़ते गए है इस बसती मे हर रोज़ नई नई समस्याये सर उठाती रही है तभी तों यहाँ के लोग न ढंग से कभी सो पाए न ढंग से कभी.जी पाए है ©Parasram Arora दस्तक
दस्तक
read moreAparna Pathak
@इक उम्र हुई खुद से मिले तुम आये ऐसे कि मेरी सुकून ले गए। @क्या राज हैं तुम्में क्या राज हैं हम्में बिन कहे ही तुमसे सारी बात हो जाती! #दस्तक #दस्तक