Find the Latest Status about घावों को भरने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घावों को भरने.
JALAJ KUMAR RATHOUR
सुनो प्रिय कॉमरेड, आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मेरे बगल में खडी थी। मैं बप्पा से उस वक़्त यही प्रार्थना कर रहा था कि वो जाते जाते मुझे तुम्हारा साथ दिला जाएँ। शायद उस रोज मेरी प्रार्थना स्वीकार कर ली थी बप्पा ने,तभी तो तुम मुझे मिली थी,केमिस्ट्री की ट्यूशन में बारिश वाले दिन। सच बताऊँ इतने वक़्त तुमसे अलग रहने के बाद अब तो त्यौहार भी सामान्य से हो गए हैं। जीवन के इस कठिन समय में तुम्हें अपने साथ ना पाकर आज कल आँखे नम हो जाती हैं। मुझे आज समझ आता है। तुम्हारा वह दर्द जब मैं अपने अहम में तुम्हारे आँसुओं का, पानी की तरह बहने का कारण बनता था। तुम मजबूत थी। तभी तो सह लेती थी, जीवन के हर दर्द को बिना शिकायत के,शिकायते ही तो होती हैं। जिन्हे हम ताउम्र गिनते है अपनी नहीं दूसरों की। स्कूल के दिनों में हम कितना लड़ते थे। उस लडाई में भी प्रेम होता था। वरना मेरे चोट लगने पर तुम फूंक मार उसको यूँ सहलाती न। ट्यूशन को छोड़ पूरे शहर को हम साईकिल पर साथ हो घूम लेते थे। शहर ही तो होता है। दो प्रेमियों का साथी जो उनके प्रेम में सहयोग करता है।ये शहर ही तो है, जो गवाह है। हमारी पहली मुलाकात का और ये शहर ही गवाह है, आज भी तुमसे मेरे अलगाव का और तुम तो जानती हो, अलगाव सदैव घाव ही देता है और कम्बख्त ये बारिशें घावों को भरने नही देती, .. #जलज कुमार #ganesha सुनो प्रिय कॉमरेड, आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मे
#ganesha सुनो प्रिय कॉमरेड, आज श्री गणेश चतुर्थी है। हाँ वही दिन जब गणपति बप्पा के पंडाल में हम पहली दफा मिले थे। पूजा की थाली लिए, तुम मे
read moreAnuj Ray
White अब फिर से क्यों कुरेद रहे हो ,पुराने घावों को, बड़ी मुश्किल से भरे हैं ज़ख्म, दाग़ अभी भी मिटे नहीं है। तुम्हारा क्या है तुम तो परिंदे ठहरे, हम अभी भी ठीक से,ठिकाने लगे नहीं है। ©Anuj Ray # पुराने घावों को"
# पुराने घावों को"
read morewriter_with_rupesh_86
वक़्त घावों को भरता है, यादों को नहीं। ©writer_with_rupesh_86 वक़्त घावों को भरता है, #Thoughts
वक़्त घावों को भरता है, Thoughts
read morePrashant Mishra
मेंहदी से अपने पाँवों को भर दीजिये प्रेम से इन निगाहों को भर दीजिये मान लूँगा कि आप 'डॉक्टर' हैं बड़ी बस मेरे दिल के घावों को भर दीजिये --प्रशान्त मिश्रा मेरे दिल के घावों को भर दीजिये
मेरे दिल के घावों को भर दीजिये
read morePraveen Jain "पल्लव"
We shall Overcome पल्लव की डायरी रुके हुये कदम हमारे कुछ दिनो के लिये थम सकते है पीड़ाओं के सागर राह नही बदल सकते है कामयाबी का जज्बा कायम करके एक बार फिर खड़े हो सकते है दुनिया को साथ लेकर मिले जख्मो को फिर भर सकते है सेवा भाव से घावों को सिल सकते है दुखी हुये मानव में उमंगों के बादल उमड़ सकते है महामारी की साजिशों को हम सब मिलकर विफल कर सकते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #IndiaFightsCorona सेवा भाव से घावों को सिल सकते है #IndiaFightsCorona
#IndiaFightsCorona सेवा भाव से घावों को सिल सकते है #IndiaFightsCorona
read moremunish writer
कुत्तों को तो लड़ते देखा एक रोटी के टुकड़े के लिए तुम क्यों लड़ते हो इंसानो इस पेट भरने के लिए क्यों अपने सुख की खातिर दूसरों को सताते हो लड़ते नहीं कभी मंदिर मस्जिद क्यों लड़ते हो इंसान रे आपस में बांट कर खा लो इसमें आपका भी भला है औरों का भी भला है ©munish writer क्यों दुखियों को सताते हो पेट भरने के लिए
क्यों दुखियों को सताते हो पेट भरने के लिए
read more