Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एरिया फार्मूला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एरिया फार्मूला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एरिया फार्मूला.

Stories related to एरिया फार्मूला

Vickram

फार्मूला,,,

read more

Manoj Kumar

जौन एरिया

read more
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुजारी है
जौन एरिया
14December 1931=8November 2002

©Manoj Kumar जौन एरिया

Ek villain

#पीके फार्मूला #Light

read more
सक्रिय राजनीति में ना रहते हुए भारतीय राजनीतिक गलियारों में चर्चित पीके यानी चुनाव रणनीति प्रकार शांत किशोर की रणनीति सब को परेशान कर दिया है उन्होंने भी जिसका साथ निभाया उन्होंने जिम्मेदारी उठाई एपीके के तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानी पीएसी के चुनाव रणनीति का काम संभाल लिया चंद्रशेखर राव को तीसरी बार कैसे मुख्यमंत्री बनाया जाए इसका फार्मूला माता यार हो रहा है दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इनकी मुलाकात की खबरें ही नहीं रहे पहले कांग्रेसी कटघरे में खड़ा किया और फिर से कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में है ध्यान रहे कि प्रशांत किशोर कई बार कह चुके हैं कि वे राजनीति में आने की इच्छुक नहीं है लेकिन समय-समय पर अभियान की बात भी करते हैं बेहाला फिलहाल तो टीआरएम के लोग आचरण में और चाहते हैं कि स्थिति स्पष्ट हो ताकि उन्हें पता चले कि पीके कि नाव पर सवार होने का है या नहीं

©Ek villain #पीके फार्मूला
#Light

KK Mishra

कवरेज एरिया

read more
 कवरेज एरिया

Akhilesh Mishra

IAS बनने का फार्मूला,

read more

M P Tiwari alai

सुखी जीवन का फार्मूला......

read more

Rajutripathi Guddutripathi

सुख का फार्मूला #admiration

read more

Manyu Manish

#फिट रहने का फार्मूला

read more
Fit India Movement नियंत्रित खान पान 
वर्जिश और ध्यान 
फिट रहने के 
तीन सोपान
@मन्यु #फिट रहने का फार्मूला

Rajesh rajak

रेड लाइट एरिया,

read more
मै कल इक ऐसी जगह गया जहां सफेदपोश अंधेरे में जाते हैं,हलकिमेरा वहां जाना आज से पच्चीस वर्ष पहले से है,लोग उस जगह को और वहां रहने,वाले लोगों को हिकारत भारी नजर से देखते हैं,कुछ उस जगह को चकला घर,कुछ वैश्या लय,तो आधुनिक भाषा में,,रेड लाइट एरिया,,भी कहते हैं,मेरे पहुंचते ही एक सुंदर युवती ने कतिल अदा के साथ स्वागत किया,बोली,,आइए मेहरबां,
मैंने प्रतिउत्तर में पूछा,श,,(नाम नहीं लिखूंगा)आंटी हैं क्या,आंटी बो भी नाम के साथ संबोधन सुनकर युवती का चेहरा कुछ मुरझा सा गया,फिर बोली हां हैं,क्या काम है?मैंने बोला जाके उनसे बोलो कि पुलिस बाला राजेश आया है,पुलिस शब्द सुनकर बो कुछ असहज हो गई,फिर वेमन से अंदर चली गई,करीब पांच मिनट बाद आ के बोली चलो अन्दर बुला रही है,मैंने अन्दर का जो दृश्य देखा हैरान हो गया,
क्या ये वही,शू,,आंटी हैं?तभी ,,आओ राजेश बहुत दिन बाद आज आंटी को कैसे याद किया?कुछ विशेष काम है क्या,मैंने झूठ बोलते हुए कहा नहीं आंटी बाहर पोस्टिंग हो गई थी इसलिए आना नहीं हो पाया,लेकिन आप,,शायद बो मेरी बात को समझ गई और एक लम्बी सांस भरते हुए बोली,हां बेटा जब तक गोस्त गरम था तब तक भेड़ियों ने नोचा अब बूढ़ी हड्डियों में क्या रखा है,सो इस अंधेरे कोने में पड़ी पड़ी आखरी सांसे ले रही हूं,उनकी बात सुनकर मुझे ऐसा लगा कि किसी ने नस्तर चुभो दिए हों,आज के पच्चीस वर्ष पहले जो औरत अमीरों की जान हुआ करती थी,आज उसकी ये हालत,शहर की सबसे महंगी ,,रण्डी,,जी हां वहां की भाषा में उन्हें रण्डी ही बोला जाता है,,,जिसके लिए एक बार तो क्षेत्र में कर्फ्यू की नौबत आ गई थी,,क्या सोच रहे हो राजेश?अचानक मुझे चुप देखकर उनने कहा,क्या लोगे पान तो तुम को खिला नहीं सकती और वैसे भी तुमने जब पान खाने की उम्र थी तो हमारे यहां कभी पान खाया नहीं,
तो अब क्या खायोगे?(पान खाने और खिलाने की उनकी एक विशेष परम्परा है,जो युवती पान लेकर आती है अगर उसे ग्राहक ने पसंद कर लिया तो वो पान खा लेगा और सौदा पक्का माना जाएगा)
चाय मंगाऊ,नहीं आंटी बस रहने दो,अरे भाई पी लो बहुत दिनों बाद आए हो ,चिंता मत करो कोरॉना नहीं होगा,उनने मजाक किया।
०१,, रेड लाइट एरिया,

Rajesh rajak

रेड लाइट एरिया,०३

read more
ये समाज से बिल्कुल कटे हुए हैं,इनका कोई सगा संबंधी नहीं होता,बस
कोठा ही इनकी पूरी दुनिया है,न ही इन्हें रखैल बनाने वाले आगे आते
हैं,जब जरूरत हुई तो पैसा या जरूरत का सामान भेज देते हैं,
इनका बुढ़ापा बड़ा दर्दनाक गुजरता है,जब तक जिस्म नोचने लायक रहता है तब तक भेड़िए नोचते है,बाद में बदतर हालात में इन्हे कई गंभीर बीमारियों के साथ गुमनाम जिंदगी जीना पड़ती है,बस किसी का इंतजार रहता है तो बो है मौत, यदा कदा समाज सेवी संस्थाएं वेश्याओं के उद्धार के लिए जो अभियान चला रही है,बो मीडिया तक या कहना चाहिए दिखावे तक ही सीमित है,।
जैसा कि स,,आंटी की तीन बेटियां थीं दो बेटी तो उसी नरक में वही हैं और एक बेटी जो मेरी पत्नी के अथक प्रयासों के बाद एक सभ्य परिवार ने गोद ले लिया था आज बो खुशी से अपना जीवन गुजार रही है,और
पिछले साल नवंबर में पटवारी परीक्षा में सफल हो गई, नौकरी कर रही है
ईश्वर से दुआ कीजिएगा,उसको कभी अपनी अतीत कीजानकारी न लगे,
धन्यवाद, रेड लाइट एरिया,०३
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile