Find the Latest Status about खरीदारी फिरे शारदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खरीदारी फिरे शारदा.
Vickram
खरीदारी,,,,,,,,,,,,, कर हि लेते कुछ भी कभी अपने लिए । अगर जिम्मेदारियां का सर पर खजाना ना होता। काश ना होते हम पर किसी के रहमो करम। आज क़र्ज़ भी हमें किसी का चुकाता ना होता । ©Vickram खरीदारी,,,,
खरीदारी,,,,
read morewriter##Zeba Noor
हम वो नहीं जो लोगो को पेसो से खरीदे हम तो वो है जो अपने किरदार से लोगो को खरीद लेते हैं खरीदारी तो पैसों से की जाती है मगर हम भी वो हस्ती है जो दुआओ से हर किसी को अपना बना लेते है । खरीदारी ####
खरीदारी ####
read moreRanjeet Rathore
मजील कितनी दुर मिले जायेगी ©Ranjeet Rathore #StandProud फिरे मिलगे 🙋
#StandProud फिरे मिलगे 🙋
read moreAnurag Sharma
कुछ ही दिन तुमसे बात हुई है, ऐसा लगता है कि वर्षों से जानते हैं तुम्हें शायद नहीं पता कि हम तुम्हें कितना मानते हैं। 💝 ## उड़ता फिरे दिल 💝
## उड़ता फिरे दिल 💝
read moreकवि होरी लाल "विनीता"
सब भक्तों को वाणी देकर हर भक्त का मां उद्धार करो दीन दुखी सब आए मां द्वारे सबका मां कल्याण करो।। जो जिस विधि पूजे माता वहीं विधि मां स्वीकार करो श्रद्धा का फूल चढ़ाएं मां कोई शब्दों से अरदास करे सबका मां कल्याण करो।। जो कुछ मांगे भक्त तुम्हारे उसको कभी न निराश करो पुत्र रतन मां देती हंसकर दौलत से मां भंडार भरे सबका मां कल्याण करो । मेरी मां की मां पीड़ा हर लो पिता को स्वर्ग में स्थान मिले पुत्र हमारा मां ज्ञानवान हो पुत्री के मां कदम रूके ना पत्नी मेरी स्वस्थ रहें मां सबका मां कल्याण करो।। मुझको मां तुम गीत बताना भूले को मां राह दिखाना जो मुझसे रूठे गए हैं माता मां उनको मेरा हाल बताना पूरा भारत खुशहाल रहे मां विश्व का कल्याण करो मां।। ©Hori lal Vinita जय मां शारदा।।
जय मां शारदा।।
read moreMithun kumar
हे जग जननी!माता भवानी, हृदय में प्रेम की जोत जगा दे, करुणा करो हे ज्ञान की देवी! हम मूढ़,सद्बुद्धि बोध करा दे¡ शब्द की भाव से, हूँ अभाव निरंतर, किस विधि करूं मैं माँ तेरी चिंतन, धरा नूतन स्वर,राग हे रागिनी! नवल धवल शब्द योग सिखा दे¡¡ पग कमल धर धरि हंस आसन, माँ तेरी कर से है जग ज्ञान शासन, बहे काव्य सरिता चरणन माता, एक बार दास को गोता लगा दे¡¡ जग झूठी कृति,फंसा माया की रीति, मिथुन करे सदा,माँ चरण प्रीति, फंसे नैया बीच मझधार हे ज्ञानी! खेवैया भव पार नैया लगा दे¡¡ ✍️---मिथुन --- ©Mithun kumar जय माँ शारदा
जय माँ शारदा
read more