Find the Latest Status about अपनी पनाह में हमें रखना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपनी पनाह में हमें रखना.
Ankita Tripathi
करना है कुछ नया तो इश्क़ वही पुराना करना जिसे तुम छोड़ आये थे रस्ते में उससे याराना करना रंजिशें पालकर भी तुम्हें क्या ही हासिल होना है पुराने मकां के लिये एक नया आबोदाना करना तेरी पनाह में हमें रखना ऐ सनम चाहे ज़िंदगी करे हज़ारों सितम!!! #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #happyme #loveshit #नफ्स़
Ek villain
सुंदर संसार द्वारा डाले हुए सारे कचरे को बहुत ही सहजता से उन्हें तटों पर छोड़ देता है जहां से उन्हें गंदगी डाल गई थी समुंदर के जल के अनंतर स्वच्छता इसी बात की प्रतिक्रिया दी हम एक आस्था में केंद्र के निर्णय 200000 देश के कचरे से किनारा करना होगा और किनारा कचरे को किनारे छोड़कर हो संभव हो संसार को किनारे किए बिना ही हम अपने लक्ष्य पर केंद्रित नहीं हो सकेंगे गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं कि राम कृपा की संदर्भ में महत्व सावन का अंदाज से चाहो और हरियाली दिखती है सांसारिक आंखों वाला हरियाली को अपने कृत्य मानता है ©Ek villain #IPL हमें अपनी श्रद्धा को हमेशा बनाए रखना है
#IPL हमें अपनी श्रद्धा को हमेशा बनाए रखना है
read moreKhushdil Khan
अपनी साँसों में आबाद रखना मुझे मैं रहूँ ना रहूँ बस याद रखना मुझे ..... खुशदिल राही अररिया बिहार अपनी साँसों में आबाद रखना मुझे #LostTracks
अपनी साँसों में आबाद रखना मुझे #LostTracks
read moreKPJ Jhajii
श्लोक तानि सर्वाणि संयम्य युक्त आसीत मत्परः वशे हि यस्येन्द्रियाणि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता।। अर्थ: श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि मनुष्यों को चाहिए कि वह संपूर्ण इंद्रियों को वश में करके समाहितचित्त हुआ मेरे परायण स्थित होवे, क्योंकि जिस पुरुष की इंद्रियां वश में होती हैं, उसकी ही बुद्धि स्थिर होती है। मैनेजमेंट सूत्र: जीभ, त्वचा, आंखें, कान, नाक आदि मनुष्य की इंद्रीयां कही गई हैं। इन्हीं के माध्यम से मनुष्य विभिन्न सांसारिक सुखों का भोग करता है जैसे- जीभ अलग-अलग स्वाद चखकर तृप्त होती है। सुंदर दृश्य देखकर आंखों को अच्छा लगता है। श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि जो मनुष्य अपनी इंद्रीयों पर काबू रखता है उसी की बुद्धि स्थिर होती है। जिसकी बुद्धि स्थिर होगी, वही व्यक्ति अपने क्षेत्र में बुलंदी की ऊंचाइयों को छूता है और जीवन के कर्तव्यों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करता है। ©KPJ Jhajii जीवन काल में हमें अपने शक्ति को नियंत्रण में रखना चाहिये!
जीवन काल में हमें अपने शक्ति को नियंत्रण में रखना चाहिये!
read moreShashi Bhushan Mishra
अहंकार को मत चखना, पाँव धरातल पर रखना, डूब गई नौकाएँ कितनी, नाव में पानी मत रखना, लाख बढ़े जिम्मेवारी, बोझ नहीं मन पे रखना, होगा काम पूर्ण इक दिन, कोशिश तुम जारी रखना, अरमानों के जंगल में, ख़ुशियों की क्यारी रखना, दोस्त हजारों हों फिर भी, ख़ुद से भी यारी रखना, झुकना नहीं प्रलोभन से, इतनी खुद्दारी रखना, सफ़र कटे सुंदर 'गुंजन', अपनी तैय्यारी रखना, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' समस्तीपुर बिहार ©Shashi Bhushan Mishra #अपनी तैय्यारी रखना#
#अपनी तैय्यारी रखना#
read more