Find the Latest Status about the pen is mightier than the sword origin 40 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, the pen is mightier than the sword origin 40.
Gkverse 10k
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शुरुआत में अपनी कमजोरी और सीमित संसाधनों के कारण नजरअंदाज किया गया। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से खुद को साबित किया, असफलताओं को पार कर फुटबॉल की दुनिया में सबसे महान खिलाड़ियों में अपनी पहचान बनाई। ©Gkverse 10k #Ronaldo story telling 40
#Ronaldo story telling 40
read morePriya Gour
White अकेले रहने से असल मायनों में ये पता चलता है कौन सच में अपने है और कौन वक्त के अनुसार अपने हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #8oct 10:40
❤🌸 #8oct 10:40
read moreAL Ibrahimi
मेरे यार भी कितने ज़हीन हैं. मेरे खामोशियों से...... मेरे दर्द का अंदाज़ा लगा लेते हैं. मुझे खिड़कियों से आते देख "इब्राहिमी" अपना दरवाज़ा लगा लेते हैं. शादाब अल इब्राहिमी (ज़हीन-sensible) ©AL Ibrahimi after long time.....my pen is telling about my HAMDARD.
after long time.....my pen is telling about my HAMDARD.
read moreSai Angel Shaayari
White The Night Before A Day Off Is More Satisfying Than The Actual Day Off. ©Sai Angel Shaayari #sad_quotes life quotes sad life quotes in life quotes The Night Before A Day Off Is More Satisfying Than The Actual Day Off.
#sad_quotes life quotes sad life quotes in life quotes The Night Before A Day Off Is More Satisfying Than The Actual Day Off.
read moreसंगीत कुमार
(मनुज कवि बन जाता है) जब अम्बर पिघल धरा पर आ न सके अधरों पे मुसकान रूक जाये आँखों से अश्क बन बह जाये और जब कलपित उर रो जाये तो समझो मनुज कवि बन जाता है व्यथा जब अपना न किसी से कह सके लज्जा से मन भर जाये काली रातों की अंधियारी में जब सारा भुवन सो जाये तो समझो मनुज कवि बन जाता है जब मन भयभीत हो कुछ कहन सके पीड़ित हो अपनो से जब हाथों में कलम उठा लेते हैं शब्दों के सरिता में रम जाते हैं तो समझो मनुज कवि बन जाता है जब सामने अंधेरा छा जाये अकेला बेसहारा मन होने लगे तब नैनो के नीर स्याही से निज व्यथा को लिख डाले तो समझो मनुज कवि बन जाता है संघर्ष भरा जब जीवन हो लोगों के बीच समर्पण हो तब साहित्य में खो जाता है अपनी भावना उकेर डालता है तो समझो मनुज कवि बन जाता है जब भुलेबिसरे याद आये उर में दर्द की कसक उठे वेदना से मन काँप जाये तब हाथो में कलम उठाता है तो समझो मनुज कवि बन जाता है जब अपने प्रिय से न मिल सके यादों की व्यथा में खो जाये साहित्य की सरिता में बह जाये एक लेखनी लिख डाले तो समझो मनुज कवि बन जाता है जब जीवन मे मनचाहा सफलता मिल न सके मन गगन की उड़ान तो भरता है अक्षर शब्द मिल कविताओ में परिणित हो जाता है मन की भावना खूबसूरती से निखारता है तो समझो मनुज कवि बन जाता है ©संगीत कुमार #pen