Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धूम्रपान रहित दिवस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धूम्रपान रहित दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धूम्रपान रहित दिवस.

Stories related to धूम्रपान रहित दिवस

Shishpal Chauhan

# धूम्रपान

read more

Abhishek Mittal

धूम्रपान

read more
जलती बीड़ी फेंक दीं, लगी कहीं पर आग, लाखों की संपदा जली, फूटे जम के भाग। धूम्रपान

SUNIL RAJPOOT

धूम्रपान #worldnotobaccoday

read more
अगर आप सच में चाहें तो धूम्रपान करना एक सेकंड में छोड़ सकते हैं

©SUNIL RAJPOOT धूम्रपान

#worldnotobaccoday

Sunil Kumar Sharma

Hindistory #धूम्रपान.................

read more

BANDHETIYA OFFICIAL

धूम्रपान निषेध है।

read more
दिल में धुआं,लब पे दुआ,
हो नहीं सकता।
लब पे धुआं, दिल में दुआ,
मुमकिन न जैसे।
सुना है,न कश जो ले सिगरेट की,
ज्यादा खतरा है लेनेवाले से
और फितरत से आदमी परहेज
करनेवाला नशीले धुएं से।

©BANDHETIYA OFFICIAL धूम्रपान निषेध है।

DR. LAVKESH GANDHI

addiction # # धूम्रपान मत करना#

read more
फ़िक्र

 जिंदगी के फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया
 आज वह बिस्तर पर है फिर भी उसे भूल नहीं पाया
उसकी जिंदगी बोझ बन गई है अब तो फिर भी
गद्दार सिगरेट का साथ आजतक छोड़ नहीं पाया

©DR. LAVKESH GANDHI #addiction #
# धूम्रपान मत करना#

Kx bhardwaj

धूम्रपान पढ़ेगा महंगा🚭

read more

Ajay Kumar Mishra

अर्थ रहित

read more
अर्थ रहित मात्राओं से शब्द वाक्य बन जाते हैं।
अर्थ अनेकों दे दे कर वह अलंकार बतलाते हैं।
जैसे स्वाद रहित पानी सीपी में मोती बन जाते हैं।
वैसे ही अनुराग रहित गुरुओं से मिलकर ,
अज्ञानी भी नित ज्ञानी बन जाते हैं।

©Ajay Kumar Mishra अर्थ रहित

#R.J..!मुरखनादान#

धूम्रपान न करे🙏🙏

read more

Ashish Kumar Satyarthi

धूम्रपान 

कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं |
पहले सुलगाते है, फिर होठों से दीदार करते हैं |
बचे हुए टुकड़े को चुटकियों से मसलते हैं, 
फेंकते है जमीन पर फिर पैरों से कुचलते हैं |
एक से जी नहीं भरता काम यही बार बार करते हैं |
कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं |
कोई कहता यह तो मेरे गम का साथी है, 
मेरे बुझते दिया का यही तो एक बाती है |
किसी के दिल मे दबी बात यह सब करवाती है |
कोई कहता छोड़ दूँ तो उसका क्या होगा, जो इसका व्यापार करते हैं |
कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं |
इश्क इसे है तो उसे भी इश्क है|
तभी तो जेब मे न जाने कहाँ-कहाँ घूमता है |
पहले जलता है फिर होठों को चूमता है |
मिटाया खुदको तो तुम्हे भी मिटाएगा, 
इश्क उसे भी है तुमसे, वो अपने साथ ले जायेगा |

                                ✍️आशीष कुमार (सत्यार्थी ) #धूम्रपान #No_Smoking #smoking kills #Hindi_poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile