Find the Latest Status about धूम्रपान रहित दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धूम्रपान रहित दिवस.
Shishpal Chauhan
अपनी जिंदगी यूं बरबाद करने चला हूं, दिल जिगर को धुएं के हवाले करने चला हूं। अग्न गुर्दों और फेफड़ों को लगाने चला हूं, स्वयं को कैंसर की बीमारी देने चला हूं। उम्र अपनी कम करने चला हूं, साख अपनी मिटाने चला हूं। बहुत जी लिया परेशानियों के साए में मौत को अब अपने गले लगाने चला हूं, बहुत बिता लिए दिन गम के साए में स्वयं को जलती हुई रोशनी के हवाले करने चला हूं। ©Shishpal Chauhan # धूम्रपान
# धूम्रपान
read moreAbhishek Mittal
जलती बीड़ी फेंक दीं, लगी कहीं पर आग, लाखों की संपदा जली, फूटे जम के भाग। धूम्रपान
धूम्रपान
read moreSUNIL RAJPOOT
अगर आप सच में चाहें तो धूम्रपान करना एक सेकंड में छोड़ सकते हैं ©SUNIL RAJPOOT धूम्रपान #worldnotobaccoday
धूम्रपान #worldnotobaccoday
read moreSunil Kumar Sharma
धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक। ©Sunil Kumar Sharma #NojotoHindistory #धूम्रपान.................
Hindistory #धूम्रपान.................
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
दिल में धुआं,लब पे दुआ, हो नहीं सकता। लब पे धुआं, दिल में दुआ, मुमकिन न जैसे। सुना है,न कश जो ले सिगरेट की, ज्यादा खतरा है लेनेवाले से और फितरत से आदमी परहेज करनेवाला नशीले धुएं से। ©BANDHETIYA OFFICIAL धूम्रपान निषेध है।
धूम्रपान निषेध है।
read moreDR. LAVKESH GANDHI
फ़िक्र जिंदगी के फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया आज वह बिस्तर पर है फिर भी उसे भूल नहीं पाया उसकी जिंदगी बोझ बन गई है अब तो फिर भी गद्दार सिगरेट का साथ आजतक छोड़ नहीं पाया ©DR. LAVKESH GANDHI #addiction # # धूम्रपान मत करना#
addiction # # धूम्रपान मत करना#
read moreAjay Kumar Mishra
अर्थ रहित मात्राओं से शब्द वाक्य बन जाते हैं। अर्थ अनेकों दे दे कर वह अलंकार बतलाते हैं। जैसे स्वाद रहित पानी सीपी में मोती बन जाते हैं। वैसे ही अनुराग रहित गुरुओं से मिलकर , अज्ञानी भी नित ज्ञानी बन जाते हैं। ©Ajay Kumar Mishra अर्थ रहित
अर्थ रहित
read more#R.J..!मुरखनादान#
इस अनमोल हीरे को यूं न गवाओ तुम.. जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे यूं न आग लगाओ तुम जिसने दी उसका शुक्रिया अदा करो मुरखनादान इसे बैवजाह यूंही न धूवें में उढ़ाओ तुम.. ©मुरखनादान धूम्रपान न करे🙏🙏
धूम्रपान न करे🙏🙏
read moreAshish Kumar Satyarthi
धूम्रपान कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं | पहले सुलगाते है, फिर होठों से दीदार करते हैं | बचे हुए टुकड़े को चुटकियों से मसलते हैं, फेंकते है जमीन पर फिर पैरों से कुचलते हैं | एक से जी नहीं भरता काम यही बार बार करते हैं | कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं | कोई कहता यह तो मेरे गम का साथी है, मेरे बुझते दिया का यही तो एक बाती है | किसी के दिल मे दबी बात यह सब करवाती है | कोई कहता छोड़ दूँ तो उसका क्या होगा, जो इसका व्यापार करते हैं | कुछ लोग इस कदर इश्क का इजहार करते हैं | इश्क इसे है तो उसे भी इश्क है| तभी तो जेब मे न जाने कहाँ-कहाँ घूमता है | पहले जलता है फिर होठों को चूमता है | मिटाया खुदको तो तुम्हे भी मिटाएगा, इश्क उसे भी है तुमसे, वो अपने साथ ले जायेगा | ✍️आशीष कुमार (सत्यार्थी ) #धूम्रपान #No_Smoking #smoking kills #Hindi_poem
#धूम्रपान #no_smoking #smoking kills #hindi_poem
read more