Find the Latest Status about मैम पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैम पर कविता.
S. Bhaskar
मनीला मैम प्रभात का टिमटिमाता चमकीला रंग, श्वेत किरणों में लिपटा आफताब संग, सलीके में छपती है बेबाक मस्ती, क्या लाजवाब है आपकी हस्ती, खाकी रंग के कागज़ पर लिखी रवानी, कुछ खास ही है आपकी कहानी। पाक स्वर्ण सा पाकीजा अंदाज है आपका, मुग्ध मोहित रात रानी सा आवाज है आपका, बुलंद हौसले के बेमिसाल मूरत है आप, सरस्वती से सज्जित है आपका साज, परदे पर अंतरिक मुख की है भवानी, कुछ खास ही हैं आपकी कहानी। साथ को सदेव मिला है आपका हाथ, चाहे छोटी हो या बड़ी हो बात, मुस्कान से मोहित सारे बंदिशों को, शांत से हल किया अपने रंजिशों को, सोच को भी मात दे दे आप ऐसी सयानी है, कुछ खास ही आपकी कहानी है। मनीला मैम #paidstory #yqbhaskar
मनीला मैम #paidstory #yqbhaskar
read morePrakash Shukla
तुम ठहरी परदेशी मैम एक दफा देखा उनको आँखों में न नींद रही.................(धीरे आवाज) एक दफा देखा उनको आँखों में न नींद रही.............(.जोर) एक दफा देखा उनको आँखों में न नींद रही.............(.बहुत जोर) साँसें मेरी साथ छोड़कर पलकें मेरी मूँद रहीं............(.बहुत जोर) क्या था अपनापन बेगाना सीने में ही दबा रहा...........जोर दिल भी खाली लेन देन के सौदे में ही लगा रहा..............धीरे था बेगानापन अपना ही हाथों में अस्क की बूँद रही.............बहुत जोर साँसें मेरी साथ छोड़कर पलकें मेरी मूँद रहीं.................धीरे तुम ठहरी परदेशी मैम मैं गाँव का था एक छोरा.............जोर कोशिश की पर दिल न माना बीच धार में बोरा..................धीरे टूटा दिल मोतियन की माला एक एक कर रूँध रही.............बहुत जोर साँसें मेरी साथ छोड़कर पलकें मेरी मूँद रहीं.................धीरे तुम ठहरी परदेशी मैम
तुम ठहरी परदेशी मैम
read moreNir@j
अनूपा मैम माँ दुर्गा के एक नाम को स्वरूपा कहते हैं। हम अच्छे हैं आज, इसे ही कृपा कहते हैं। जिसे राष्ट्र के कण कण में सिर्फ़ प्रेम ही प्रेम दिखे। उस अतुलनीय विदूषी को यादव अनूपा कहते हैं। #yqdidi अनूपा मैम #nirajnandini
#yqdidi अनूपा मैम #nirajnandini
read moreofficial Sahabu
Maa पर कविता कुमार विश्वास की कविता हिंदी दिवस पर कविता बारिश पर कविता हिंदी कविता
read moreNir@j
Anupa Ma'am एक ma'am हैं बड़े फुर्तीले। उनसे हमने बहुत कुछ सिखें। कोलकाता के ROHC में, पहली बार वो हमें दिखें। वो हरियाणा से आयीं हैं। पाबंदी हमें सिखलायीं हैं। Energy का तो मत पूछो, वो खुद में एक दवाई हैं। 9 से 6 तक Active देखा। और Work के प्रति Responsibility. उन्हें देख कर घुटना टेका, मैं और मेरी Ability. वो कर्म भाव से अच्छे हैं। संस्कार से बिल्कुल सच्चे हैं। पहले मुझे लगता था कि, मेरे तरह ही बच्चे हैं। पर सच में बहुत ही अच्छे हैं। #yqdidi अनूपा मैम #nirajnandini
#yqdidi अनूपा मैम #nirajnandini
read moreWriter Mamta Ambedkar
मां की ममता और पिता की मेहनत ममता क्या होती है, ये एक माँ से पूछना, हर आंसू में उसकी, छुपी दुनिया का सपना। रातों को जागकर लोरी सुनाती है, खुद भूखी रहकर भी बच्चों को खिलाती है। हर दर्द सहकर भी मुस्कुराती है, ममता की मूरत है, सब कुछ दे जाती है। और मेहनत क्या होती है, ये एक पिता से पूछना, हर मुश्किल में वो, कैसे चट्टान सा रहता अपना। पसीने की बूंदों से संजोता हर सपना, अपने अरमानों को बच्चों के लिए करना। खुद की खुशियों को परे रख, दिन-रात जो संघर्ष करता, वो पिता ही है, जो हमें हर दर्द से बचाता। ममता है माँ की, जो हर जख्म को सहलाती, मेहनत है पिता की, जो हर ख्वाब को सच कर दिखाती। दोनों के बलिदानों का कर्ज़ हमसे नहीं चुकाया जाए, माँ-बाप की मूरत ही इस दुनिया में भगवान कहलाए ©Writer Mamta Ambedkar #maaPapa प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता
#maaPapa प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता
read moreRitika Vijay Shrivastava
बादल जो काले छाते है, और बूँदे राग सुनाती है, जाने वो कैसा समंदर है, जो मन को मेरे डुबाती है। बरसता है जो प्यार मेरा, और दुनिया मेघ बतलाती है, अकेली कहाॅं ? ये बारिश तुम्हे भी तो साथ लाती है। ©Ritika Vijay Shrivastava #Barsaat हिंदी कविता प्रेम कविता बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता कोश
#Barsaat हिंदी कविता प्रेम कविता बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता कोश
read more