Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दाम्पत्य जीवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दाम्पत्य जीवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दाम्पत्य जीवन.

Stories related to दाम्पत्य जीवन

manoj kumar jha"Manu"

#वेदज्ञान दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाओ

read more
जाया पत्ये मधुमती वाचं वदतु शांतिवाम।

पत्नी पति के लिए मधुर वाणी का प्रयोग करे तथा दम्पति में शांति, संतोष एवं प्रेम बना रहे।
अथर्व० ३/३०/१ #वेदज्ञान

दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाओ

sunny

गुड्डू विश्वकर्मा प्रदेश प्रभारी मानव एकता एसोसिएशन कानपुर उत्तर प्रदेश 9450143377 संपर्क करे ऐतिहाशिक सर्व जातीय सामूहिक विवाह रजि

read more
 गुड्डू विश्वकर्मा 
प्रदेश प्रभारी 
मानव एकता एसोसिएशन कानपुर        उत्तर प्रदेश
9450143377
संपर्क करे ऐतिहाशिक सर्व जातीय सामूहिक विवाह रजि

P.k. Sharma

भारतीय संस्कृति, परम्परा और अखंड सौभाग्य के महापर्व 'करवा चौथ' की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक मंगलकामनाएं। आज का यह दिन आपके जीवन में दीर्घा

read more
 भारतीय संस्कृति, परम्परा और अखंड सौभाग्य के महापर्व 'करवा चौथ' की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक मंगलकामनाएं। आज का यह दिन आपके जीवन में दीर्घा

Aman Mishra

"पागल दुनिया" ज़िन्दगी एक सफर है ये तो सब ही जानते है और वे बड़े कम ही लोग है जो ये सफर अकेला तय करना चाहते है । सबको एक हमसफर की तलाश होती है

read more
बड़ी पागल सी लगती है मुझको ये दुनिया
ये अजनबी मुसाफिरों में हमसफर ढूंढती है
नज़रअंदाज़ करके फिर उस हमसफ़र को
पूछती है के क्यों तन्हा ये राहे कटती है ।। "पागल दुनिया"
ज़िन्दगी एक सफर है ये तो सब ही जानते है और वे बड़े कम ही लोग है जो ये सफर अकेला तय करना चाहते है । सबको एक हमसफर की तलाश होती है

एक इबादत

Dedicating a #testimonial to Baaisa Hukum #देरी के लिए माफ करना...🙏🙏 💞💞 जुडा़ है जो सात रिश्तों का बंधन दुआ है दिल से सदा सलामत रहे अराध

read more
आयी है जो खुशियां घर वो हर
 खुशी मुबारक हो 
भाईसा संग रची है जो भाभीसा
 की राम-सिया सी जोडी़
उनके संग होने से आयी हर
 रौनक मुबारक हो,
एक नया सदस्य घर में आया
 परिवार
 की एक और ज्योति मुबारक हो

भरा रहे उनका दामन खुशियों से 
घर आयी एक और लक्ष्मी 
आपको मुबारक हो,
भाईसा,और भाभीसा दोनों के
 लिए दिल से दुआ है
सदा सलामत रहे दोनों,सदा
 जीवन इनका खुशहाल रहें..!!
-💞kavi sweekar💞✍️

— % & Dedicating a #testimonial to Baaisa Hukum
#देरी के लिए माफ करना...🙏🙏

💞💞
जुडा़ है जो सात रिश्तों  का बंधन 
दुआ है दिल से सदा सलामत रहे

अराध

Amit Tiwari

#Karwachauth #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #hindiquotes करवा चौथ . .. व्रत जो महान है .. दुनिया भर में इसका गुणगान है  यह व्र

read more
karwachauth करवा चौथ . .. व्रत जो महान है ..
दुनिया भर में इसका गुणगान है 
यह व्रत पति और पत्नी दोनो के लिए ही एक दूसरे के प्रति नव प्रणय निवेदन ,हर्ष ,प्रसन्नता ,अपार प्रेम और त्याग को लेकर आता है ...
पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र और उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता व मिठास बनी रहे .. ये व्रत रखती है ... ...
इस पर लिखने के लिए मैं और मेरी कलम शायद अभी तैयार नहीं ....
प्रेम और मधुरता इसमें है बेहद .. इनको शब्दों में पिरोया जाए शायद    ऐसा कोई आकार नहीं ...
अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.. प्रेम की अग्नीपरीक्षा से गुजरना अभी बाकी है ..
मोहब्बत की हर सज़ा को गर झेल पाऊंगा 
ज़िन्दगी के हर अक्स में भी गर मुस्कुराऊंगा 
जब जिंदगी के पहलुओं से जब लड़ जाऊंगा 
ज़िन्दगी को हार कर भी जीत पाऊंगा ..
गर कभी इतना उत्साह जुटा पाऊंगा ...
तभी करवा चौथ पर मैं लिख पाऊंगा ..
स्त्री के हर रूप को समझना असंभव सा है 
वो देवी है , वो माँ है , वो पत्नी है , वो साथी है
वही दिया और वही बाती है  , #Karwachauth #Nojoto #Nojotohindi #Kalakaksh #Kavishala #hindiquotes
करवा चौथ . .. व्रत जो महान है ..

दुनिया भर में इसका गुणगान है 

यह व्र

nice thought

#Past 📝नारी : एक  खूबसूरत एहसास है♥️✨ बहुत लाड़ प्यार और नाज़ो से पली माँ पापा की वो प्यारी नन्ही सी  कली कुछ हुआ एक दिन ऐसा वो तो दुनिया छ

read more
📝नारी : एक  खूबसूरत एहसास है♥️✨

बहुत लाड़ प्यार और नाज़ो से पली
माँ पापा की वो प्यारी नन्ही सी  कली
कुछ हुआ एक दिन ऐसा
वो तो दुनिया छोड़ चली

जाना वो नही चाहती थी पर
उसे तो जल्दी जाना पड़ा
मार दिया  उसे निशाचरों ने
फिर  कभी घर न आना पड़ा

मौका पाकर कामुक श्वानों ने
उसके रोम रोम को नोच लिया
चमड़ी का सुख ही सबसे आला
सिर्फ एक विचार तब सोच लिया

मूढ़ मति जब  किसी की मारी गयी
तब किसी की परी जलाकर मारी गयी
कोई दाम्पत्य जीवन निभा रही थी
भेड़ियों के कारण छोड़ दुनिया 
अब वो जा रही थी:

किसी ने काल को 
हमसफ़र अपना बनाया था
गैर की खातिर माँ बाप को ठुकराया था
भूल करी उसने जानकर यह दुःख होता है
🔥35 टुकड़े हुए उसके
सोचकर ही दिल रोता है🔥

किसी लड़की को तो पर जीना था
खुशियो का अमृत पीना था
क्यों छिड़का तेजाब उसके स्वाभिमान पर
जिसने किसी से 
न कभी कुछ छीना था👈

📝माँ,  बहन किसी  की  होती है वो
तो किसी की  बिटिया वो राजकुमारी है
कितनी मासूमो की लूट गयी है अस्मत
जिन्हें जान से भी ज़्यादा वो प्यारी है♥️✨

   🌻🌻🌻

©Keshav Maurya Flower decorations #Past 📝नारी : एक  खूबसूरत एहसास है♥️✨



बहुत लाड़ प्यार और नाज़ो से पली
माँ पापा की वो प्यारी नन्ही सी  कली
कुछ हुआ एक दिन ऐसा
वो तो दुनिया छ

Vishalkumar "Vishal"

"दाम्पत्य जीवन" वर्तमान समय में अधिकांश विवाह संबंधों का अदालतों में विच्छेद कराने उतर आना और दोनों पक्षो का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लग

read more
"दाम्पत्य जीवन"
वर्तमान समय में अधिकांश विवाह संबंधों का अदालतों में विच्छेद कराने उतर आना और दोनों पक्षो का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाना आज के दौर में प्रायः देखने में आता है।
प्रश्न यह नहीं है कि तलाक मांगने पर उतारू हो गए, बल्कि सवाल यह है कि आख़िर ऐसी नोबत क्यों आईं है?
दृश्य यह है कि-  शादी में वर-वधु शादी कि सुनहरी यादें संजोने का पुरा प्रयास करतें हैं और दोनों परिवारों का भी हर संभव यही प्रयास होता है। फिर क्यों तलाक कि नोबत आ जाती है?
वैवाहिक जोड़े जो-  एक दूसरे के लिए व्रत उपवास रखतें, व्रत उपवास से लेकर वेलेंटाइन कि सारी रस्में भी निभाते हर अवसर पर उपहार देना और एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव दर्शाया जाता है तो फिर ऐसे साथ को छोड़ देने कि नोबत क्यों आ जाती है?
आख़िर वर्तमान समय में वैवाहिक जीवन अस्थिर क्यों हुआ जा रहा है?
इस विषय पर विचारों का मंथन अवश्य होना चाहिए।
चर्चित व प्रसिद्ध चेहरों का विवाह बंधन में बंध जाना इतन महत्वपूर्ण विषय नहीं क्योंकि शादियां तो हर आम और खास के लिए भी समान महत्व ही रखती है।
जो भी सोश्यल मंच है उसे समाज कि उन्नति कि एक मशाल लेकर अडिग खड़ा रहना चाहिए।
एक क़दम-  वैवाहिक संबंध को विच्छेद से बचाने के लिए दोनों पक्षो को अपने दैनिक जीवन पर स्वयं गहन अध्ययन करना चाहिए।

©Vishalkumar "Vishal" "दाम्पत्य जीवन"
वर्तमान समय में अधिकांश विवाह संबंधों का अदालतों में विच्छेद कराने उतर आना और दोनों पक्षो का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लग

Insprational Qoute

विधा:-कहानी(सपनों के बारे में) शीर्षक:-सपनो का राजकुमार वर्तमान में दाम्पत्य गृहस्थ जीवन बहुत ही शोचनीय हैं हर दूसरे दम्पति में गहरी दरार द

read more
विधा:-कहानी(सपनों के बारे में)
शीर्षक:-सपनो का राजकुमार

🙏सम्पूर्ण कहानी कृपया अनुशीर्षक में पढ़ियेगा🙏 विधा:-कहानी(सपनों के बारे में)
शीर्षक:-सपनो का राजकुमार

वर्तमान में दाम्पत्य गृहस्थ जीवन बहुत ही शोचनीय हैं हर दूसरे दम्पति में गहरी दरार द

Kumar.vikash18

हमारी बिटिया हर दिन की तरह आज भी तड़के मैं सैर पर निकला, और दिनों की तरह आज भी मेरी श्रीमती जी मेरे साथ ही थीं! हम दोनों का विगत कई वर्षों

read more
हमारी बिटिया 

READ IN CAPTION
 
👇 हमारी बिटिया 

हर दिन की तरह आज भी तड़के मैं सैर
पर निकला, और दिनों की तरह आज
भी मेरी श्रीमती जी मेरे साथ ही थीं!
हम दोनों का विगत कई वर्षों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile