Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भारत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भारत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भारत.

Vinay Sonawane

।। भारत ।।
मी विद्यार्थी असतांना , मातृभाषेच्या शाळेत म्हणतांना
भारत माझा देश असतो
मी विद्यार्थी असतांना , इंग्लिश शाळेत म्हणतांना
भारत माझा देश ‘ इंडिया ’ होऊन जातो.
BHARAT अक्षरात नाही , बोलीत नाही , कागदावरही बदलतो.
मी नागरिक असतांना , भारत माता की जय म्हणत राहतो.
आणि मी राजकारणी असतांना , 
माझा पक्ष जस बारसं घालीन 
तसाच तो कधी कधी हिंदुस्थान होत राहतो.
मला हेच कळत नाही , मी कोणत्या देशात राहतो.
परदेशात जातो तेव्हा इंडियान होतो.
डिक्शनरीत शोधतो तेव्हा BHARAT that is INDIA दिसतोय.
जगाच्या पटलावर ,
BHARAT that is BHARAT 
कधी होईल याचीच वाट पाहतोय.

©Vinay Sonawane ।। भारत ।।

#भारत #भारतीय #भारतीयसंस्कृति #bharat #BharatMata #India #india🇮🇳 #kavita #kavitaanibarachkahi

Meghraj

नमन तुम्हें है देश के वीरो ,तुमने सबका का मान बढ़ाया था ।
भारत भू की करके वंदना , तुमने अपना रक्त चढ़ाया था ।
ऋणी हमेशा रहेंगे वीरो तुम्हारे , हम सब भारत वासी ।
 वंदेमातरम घोष संग करगिल में तिरंगा फहराया था ।।


करगिल की घाटी में शहीद हुए वीरो को शत शत नमन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 #वंदेमातरम् #करगिलविजयदिवस 
#भारत #भारतमाता_का_लाड़ला

Anand Kumar Ashodhiya

भारत छोड़ो आंदोलन के कर्णधार #भारतछोडो

read more
भारत छोड़ो आंदोलन के कर्णधार

स्वतंत्रता की वेदी पर जाने कितनों ने बलि चढ़ाई थी 
अनगिनत जान खपी देश पे, तब जाके आज़ादी पाई थी  
चंदरशेखर आज़ाद भगतसिंह ये, कुछ नाम चुनिंदा हैं 
लाल बाल पाल और गाँधी जी हम सबके दिल में जिन्दा हैं 
लाला लाजपत राय ने सर पे, अंग्रेजों की लाठियां खाई थी  
गुमनामी में जो खपा हुए, आज मैं उनके नाम गिनाऊंगा
जो शहीद हुए पर विस्मृत हैं, आज उनकी याद दिलाऊंगा 
आज़ादी के मतवालों की, भारत के जन जन ने महिमा गाई थी  
ऑरबिंदो और बरिंद्रा घोष, श्री भूपेंदर नाथ बलिदान हुए 
शिव वर्मा, बटुकेश्वर दत्त, हरे कृष्णा कोनार भी नाम हुए 
क्रांति का दिया बिगुल बजा, तब जाके आज़ादी पाई थी  
उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी, आंध्र प्रदेश के वीर हुए 
जतिन मुखर्जी, प्रफुल्ला चाकी, खुदीराम रणधीर हुए 
भारत छोड़ो आंदोलन से, अंग्रेजों की नींद उड़ाई थी  
बी सी वोहरा,राजेंदर लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल बलवान हुए 
राजगुरु, सुखदेव और रोशन, अशफाक उल्ला एक खान हुए 
सेंट्रल अस्सेम्ब्ली और काकोरी से, इन वीरों ने प्रसिद्धि पाई थी  
विनायक दामोदर सावरकर, वीर भाई कोतवाल हुए 
वंचिन्तन आंदोलनकारी, और बिपिन चंद्र पाल हुए  
वंचिन्तन ने अपने साहस से, अंग्रेजी सेना मार भगाई थी 
मदन लाल धींगड़ा, पी एम बापट, एस के वर्मा कुर्बान हुए  
लाला हरदयाल, सचिन सान्याल, सूर्या सेन बलिदान हुए 
सूर्या सेन ने दल बल लेकर, चित्तगोंग पे करी चढ़ाई थी 
बसंत कुमार बिश्वास, चटर्जी, रास बिहारी बोस हुए 
मानिकतला पश्चिम बंगाल में जुगांतर बरीन घोष हुए 
दिल्ली बम्ब विस्फोट में वायसराय की, जान पे बन आई थी 
प्रीतिलता वड्डेदार, बीना दास, लक्ष्मी बाई एक रानी थी 
दुर्गा भाभी, सुशीला त्रेहान, वेलु नचियार भी एक रानी थी 
इन महिला क्रांतिकारियों ने एक लम्बी लड़ी लड़ाई थी 
अलीमुद्दीन अहमद, अरुणा आसफ अली, ए क्यू अंसारी सेनानी 
सुभाष बोस और मोहन सिंह, थी लक्ष्मी सहगल दीवानी 
आजाद हिन्द फ़ौज बनाके, आज़ादी की लड़ी लड़ाई थी  
इनायतउल्ला खान, काजी नज़रुल, महमूद हसन देओबंदी 
हेमचन्द्र कानूनगो, वी बी फड़के, हुए वीर उबैदुल्ला सिंधी
 भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए, इन वीरों ने धूम मचाई थी
शहीद उधम सिंह के जौहर को भला कौन भुला सकता है 
सरोजनी नायडू, सरदार पटेल को कौन भुला सकता है 
आंबेडकर ने भारत छोड़ो आंदोलन में, सक्रिय भूमिका निभाई थी
रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइ

©Anand Kumar Ashodhiya भारत छोड़ो आंदोलन के कर्णधार

#भारतछोडो

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

आईने को मत दिखाओ... एक हाथों से तालियों का ख़्बाब़
जब आग लगेगी घर पे जात-पात भूल बुझाने दौड़ोगे आप
नफ़रतों से तौबा कर, कोई नहीं हम देंगे एक दूजे का साथ
हिंन्दू, मुस्लिम, सीख, ईसाई से पहले हिन्दुस्तानी हो आप

©Anushi Ka Pitara #देशप्रेम #देशभक्ति #भारत #भारतसेसीखो #वंदेमातरम् 

#selflove

जीtendra

हरी चादरों, हरे झण्डों को अपनी पहचान कहते हो,
ये घर कल मेरे थे, जिन्हें अपना मकान कहते हो,
सैकड़ों खूनों से लथपथ हैं तेरे घर की चौखट तक,
क्या इसी हुनर को तुम मुसलमान कहते हो ?? #मुसलमान #भारत_माता_की_जय #भारतीय #भारत

Arpit Mishra

भारत भारती

read more
हां! आज शिक्षा मार्ग भी संकीर्ण होकर क्लिष्ट है,
कुलपति सहित उन गुरुकुलो का ध्यान ही अवशिष्ट है।
बिकने लगी विद्या यहां अब , शक्ति हो तो क्रय करो ,
यदि शुल्क आदि न दे सको तो मूर्ख रहकर ही मरो ।










।

©Arpit Mishra भारत भारती

anuragbauddh

माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।
कुछ दिन से चेहरा तेरा उदास है,
तू सोती क्यों नहीं।
तेरी चुड़ी, बिदियाँ , कँगन बहुत ढूढें मैने माँ.
  गिरे हुए उस धागे के मोती , तू पिरोती क्यों नहीं।
माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।

दरवाजे पर जो मिट्टी है ,मैने देख ली माँ।
तेरे सिरहाने पर जो चिट्ठी  है , मैने देख ली माँ.।
मेरा नया खिलोना अब शायद ना आएगा।
मेरा बाबा लौट कर अब वापस ना आएगा।
बाहर निकाल अपने अश्कों को, जी भर के तू रोती क्यों नहीं।

माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।

जैसे तू हर कदम मेरे साथ रहती हैं.
उन बेटो को भारत माँ की फिक्र दिन रात रहतीं है।
 माँ बाबा मेरा महान था ,अपने देश की शान था ।
जाते -जाते उसने बदूंक चूमि थी।
आखिरी साँस मे भी उसने अपनी धरती चूमि थी।
बहुत रात हो गई  है माँ ,अब तू सोती क्यों नहीं।
माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे

©anurag bauddh #इंकलाब #भारत #भारत_माता_की_जय 
#शहीद 

#bhagatsingh

सिद्धार्थ गौतम

#KargilVijayDiwas हम उस भारत में रहते हैं
जिसमें पता पूछने पर
शहरों का पता नही
गाँव में घर तक छोड़ कर आते हैं।

भूले भटके को
घर पे बिठाकर
पानी पिला कर
सही राह दिखाते हैं।

©Robiinn #भारत_और_गाँव

RAVINANDAN Tiwari

साबित हुई आज़ादी की निर्मायक लड़ाई, 
करो या मरो की नीति पर चलके आज़ादी मिल पाई। 
वंदे मातरम् 
जय हिंद 🇮🇳 🇮🇳 #भारत_छोड़ो_आंदोलन

मिथिलेश मुन्तज़िर

 #भारत_के_वीर_उठो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile