Find the Latest Status about मधुबन का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मधुबन का अर्थ.
Radheshyam
कृष्ण का वो मधुबन हैं प्यारा, जिसमें लगा जीवन वृक्ष हमारा, मनमोहन का वो मधुबन प्यारा, जिसमें हैं फूलों का नजारा, जीवन में फूल खिले हैं, जब मोहन से, हम जा मिले हैं प्रेम के फल की प्रतीक्षा हैं, फल को पाने की चल रही परीक्षा हैं, जिसे मोहन प्रेम फल मिला हैं, वही जीवन सुंदर बनकर खिला हैं, कृष्ण का मन मधुबन, उपवन उसमें खिलते हैं प्रेम सुमन, जीवन मोहन मधुसूदन वन, बन गया हैं सांवरिया मन, कोई नहीं हैं सहारा मोहन, तारोंगे तुम, तुम्हीं भगवन....... ©Radhika #NojotoHindi #कृष्ण का मधुबन
Hindi #कृष्ण का मधुबन
read moreRadheshyam
मधुबन, मधुबन राधा.. प्रियतम, प्रियतम श्याम आधा हैं सुमन मेरी राधा, मैं मिलने को हूँ आधा,, मधुबन, मधुबन राधा प्रियतम, प्रियतम श्याम आधा जब-जब श्याम बुलाए, राधा दौड़ी आए वो पल हो ऐसा, जब हम मिल जाए तरसे बहुत हैं, ये नैयना हमारे, अँखियों में इतना इंतजार हैं, अब भी अँखियों में हमारे इतना प्यार हैं,, मिलने, मिलने आई राधा वो मिलने चाहे श्याम राधा, इंतजार ऐसा सफल हुआ, श्याम नजर आ गया राधा पिया, राधा श्याम देखे, श्याम राधा देखे, वो ऐसा जब जो प्रेम हुआ,, सदियों की चाहत पूरी हुई हैं, जो दिल ने चाहा, वो हो गई हैं दिल की ये राहत पूरी हुई हैं,, वक्त ये ऐसा अब आ गया हैं, एक-दूसरे बिन अधूरे रहे वो, नैयनों में प्रेम सजाए, दिल की हर बात बताए, कोई भी समझ ना पाए, क्या होता चला जाएं, समझो, समझो मेरे रसिया, ये बात समझाने की नहीं हैं, सुन लो मेरे मन की भी पिया, कुछ बात बिन कहे ही सही हैं,, ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #मधुबन, मधुबन राधा
Hindi #मधुबन, मधुबन राधा
read moreRekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
मधुबन •••••••• ना कोई महक है मधुबन में, ना पुष्प है, ना डाली है, लगता है ये वीरान पड़ा, ना कोई भ्रमर है, ना माली है। -Rekha $harma #मधुबन
Radheshyam
मधुबन, मधुबन, मेरे श्याम सुमन....... दर्शन पाऊँ, तेरे भगवन कर दो ऐसा पुलकित सा मन, जिस मन रहते तुम श्याम सुमन आना तुम मेरे अंतर्मन, जिससे ना कोई तुम्हें देखे भगवन मुझमें तुम यूँ मिल जाना सुमन, ऐसे मिलना, ना मैं ही रहूँ और ना ही तुम जीवन का करम तेरे नाम सुमन, चाहे जैसा करवा लो भगवन बस ऐसा ही हो मेरा करम, जो तेरे मन रम जाए सुमन मीरा सी भक्ति पर पाऊँ, राधा सा प्रेम निभा जाऊँ ऐसी भक्ति दे दो भगवन, जिसकी शक्ति में तुम रहो सुमन बस कर दो तुम, ऐसा मेरा मन, जिस मन रहते तुम श्याम सुमन तुझे ही देखूँ हर घड़ी भगवन, इन अंखियों में बस जाना सुमन मेरी जीवन डोर तुम्हारे ही, हाथों में रहे सदा भगवन मधुबन, मधुबन मेरे श्याम सुमन दर्शन पाऊं तेरे भगवन,,। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #मधुबन, मधुबन मेरे श्याम सुमन
Hindi #मधुबन, मधुबन मेरे श्याम सुमन
read moreArchana pandey
प्रभु संग भक्त मुनि अनुरक्त गोपी बन कुंजन रास साजैं.... राधिका के रंग श्याम ललिता के संग श्याम सांवरे के संग बृजधाम नाचे.. आहा; सांवरे के संग चारों धाम नाचें..अर्चना'अनुपम क्रान्ति' ©Archana pandey मधुबन रास..
मधुबन रास..
read moreARVIND KUMAR
विचार --------------------- जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही, हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है ! ©Arvind Kumar सफलता का अर्थ!
सफलता का अर्थ!
read moreनागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
जीवन का अर्थ ..........…........... इस पृथ्वी पर मानव आता है, जीता है,चला जाता है। लेकिन जीने का अर्थ कम ही लोग समझ पाते हैं। जिस जीवन में दया,क्षमा,परोपकार न हो उसका कोई अर्थ नहीं होता।त्याग भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन समय, काल और परिस्थिति के अनुसार कब किसका त्याग करना उचित होगा इसका भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सुमार्ग पर चलना,कल्याणकारी काम करना ही जीवन का अर्थ होता है। ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # जीवन का अर्थ।
# जीवन का अर्थ।
read moreAman Baranwal
मिट्टी का जिस्म और आग सी ख्वाहिशें, खाक होना लाजमी है, क्योंकि आदमी आखिर आदमी है! जीवन का अर्थ
जीवन का अर्थ
read more