Find the Latest Status about saiet poem-02 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, saiet poem-02.
Shagun✍
जैसी मैं दिखती हूं वैसी मैं हूं नहीं, ज़िंदगी जितनी सुलझी दिखती है मेरी, असल में उतनी है नहीं, बहुत कुछ है दफ़न इस सीने में यूं तो मेरे, पर हर किसी से कह सकूं ऐसी मिजाज़ की मैं हूं नहीं, ज़िन्दगी ने इतना कुछ सीखा दिया है मुझे मेरी, केे बस कागज़ पर उतारने के सिवा कोई और ख्वाइश ख़ैर है नहीं।। ©Shagun✍ 02/02/2021
02/02/2021
read moreAnkit Raj
#कश्मकश (02/02) दिल ए आरजू में मेरे बसे हो तूम इश्क़ ए जुनून में शामिल हो तूम मोहब्बत ए दीवानगी को चाहे ना मानो तूम हर लम्हा मेरा इसी कश्मकश में गुज़ारती हो तूम कि कैसे समझाऊ तुझे मैं,कैसे मनाऊ तुझे मैं कैसे कहूँ तुझे मैं,कैसे सुनाऊ तुझे मैं तेरे वजह से कभी रोना ना सिखा तुझसे कभी दूर जाना ना सिखा याद कैसे करू? तुझे भुल जाना कहाँ सिखा सुलझा दे आकर, इस कश्मकश को सुलझाना ना सिखा कि कैसे समझाऊ तुझे मैं,कैसे मनाऊ तुझे मैं कैसे कहूँ तुझे मैं,कैसे सुनाऊ तुझे मैं आँखे रोयी हैं,दिल रोया है, हँसाने वाला इस कदर रोया है जैसे ज़िंदगी तो है पर जीना खोया है और ये पागल इसी कश्मकश में आज भी सोया है कि कैसे समझाऊ तुझे मैं,कैसे मनाऊ तुझे मैं कैसे कहूँ तुझे मैं,कैसे सुनाऊ तुझे मैं THE END कश्मकश (02/02)
कश्मकश (02/02)
read morePankaj Singh
आज रौनक है मुल्क़ में रमज़ान है, चारो तरफ है खुशियां ये दामन बेजान है, एक कस्ती डूबती है दरिया में, एक नाव को उस पार ले जा कौन सकता है, एक नमीं है इन आँखों में, इसे खुशियों से खिला कौन सकता है, एक वक़्त था , जब गांधी ,सुभाष थे, सैनिक के भेष में, आज इन नेताओ को अपना फर्ज समझा कौन सकता है, चारो तरफ है अंधेरा, उसे मिटा कौन सकता है ! -Pankaj Singh अंधेरा-02 #sunrays #Nojoto #nojotohindi #poem #nojotoapp
अंधेरा-02 #sunrays #nojotohindi #poem #nojotoapp
read moreArsh
मैंने कब चाहा कि वो ज़िंदगी मेरे नाम कर दे बस मुझे चाहे इतना सा काम कर दे हर रोज सोंचा करे कुछ लम्हा मुझे बस कब कहा मेरी याद में सुबह से शाम कर दे 21-02-14 #arsh #poem #hindi #hindipoem
21-02-14 #Arsh #poem #Hindi #HindiPoem
read moreAnkit Raj
#क्या_लिखूँ,,!? (02/02) वो तेरा रूठ जाना लिखूँ,, या मेरा तुझे मनाना लिखूँ,, या लिखूँ गुस्से में दौनो के बीच दूरिया बढ जाना,, तू ही बता 'वापस नही होगा एसा' उन वादो को कैसे लिखूँ!! वो मिलने के लिये बस मे घंटो जागना लिखूँ,, या वो तेरे संग खींचे सारे फोटो को लिखूँ, या लिखूँ मिलने के लिए पुरा दिन कम पड जाना,, तू ही बता हँसते हुए तेरा आना और उदास वापस जाना कैसे लिखूँ!! जाने कब से शुरु हुई तुझे पाने की तलाश को लिखूँ,, या बचपन में हुई अपनी वो जान पहचान को लिखूँ,, या लिखूँ तेरा ये सब जानकर भी अनजान बने रहना,, तू ही बता कई जन्मो से तेरे संग होने वाले एहसास को कैसे लिखूँ!! मेरा प्यार कैसे लिखूँ , तेरा प्यार कैसे लिखूँ,, तू ही बता क्या लिखू कैसे लिखूँ,तेरे बिना मैं कैसे लिखूँ!! THE END क्या लिखू,,!? (02/02)
क्या लिखू,,!? (02/02)
read morePankaj Singh
हर लम्हे को आज मैं, संजोय बैठा हूँ, तेरी यादों के साये में, हरपल जीता रहता हूँ, कभी ख़्वाब में तेरी, ख़ुदा से शिकायत की, तो कभी इन हांथो से, तुझको मिटाने की कोशिश, जरा बता ये तख्ती, पलटती कैसे है, ये जमीं की रौनक , उजड़ती कैसे है, जिंदगी मुझे सीखा, तुझे जीते कैसे है! -Pankaj Singh जिंदगी मुझे सीखा-02 #Nojoto #nojotohindi #nojotonews #poem
जिंदगी मुझे सीखा-02 #nojotohindi #nojotonews #poem
read moreanmol bir suman
jina hath guddiya patolay honay si, onha itta hathoray disde han, bachpan rolda kakha te, tidh ne bharde pathar bhan... #02
02
read more