Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चित्रांश नाम का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चित्रांश नाम का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चित्रांश नाम का अर्थ.

Stories related to चित्रांश नाम का अर्थ

DEVENDRA KUMAR

# अनामिका नाम का अर्थ

read more

Navneet Kaur

राम नाम का अर्थ #krishna_flute

read more

.....

विजय अर्थ था नाम का उसके #together

read more
कसमें-वादे करके भी हम साथ कभी ना चल पाये
खोये थे दोनों पर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये !

एक नई उम्मीद मिली थी, हमको जैसे ईद मिली थी
विजय अर्थ था नाम का उसके,हमको जैसे जीत मिली थी
जाग-जाग हर रात उसी में, हमको अपनी नींद मिली थी
लिखते सारे गीत उसी पर, हमको अपनी पीर मिली थी 

जिद्दी होकर भी दोनों रूकने की जिद ना कर पाये
 प्यार बहोत सा करके आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये ।।

कान्हा थे आराध्य हमारे , महादेव को माना फिर भी
राधे-राधे छोड़ के हमने ,"जय भोले" तो गाया फिर भी
ताजमहल शीशे में कैद कर,उस तक भिजवाया भी था
एक झरोखा हवा का उसकी,खैर ना ले पाया फिर भी

बहोत सरल होकर भी दोनों कभी सरल ना हो पाये
एक-दूजे के होकर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये।।
तस्वीरों से रोज कहा जो वो तुमसे ही ना कह पाये,
प्यार तुम्हीं से करके देखो प्यार तुम्हें ही ना कर पाये।।
@"निर्मेय"

©purab nirmey विजय अर्थ था नाम का उसके

#together

Deepak "New Fly of Life"

#याद-ए-चित्रांश

read more
थोड़ा तरसाना भी जरूरी होता है
वो करते हैं याद कितना
यह जानना भी जरूरी होता है
अहमियत नहीं रहेगी जो 
बार बार कह देंगे
कभी कभी ख़ामोशी को सुनकर
समझना भी जरूरी होता है!

©Deepak Bisht #याद-ए-चित्रांश

SB Shivam Mishra

📝 चित्रांश खरे

read more
मुसलसल हादसों से इस तरह खुद को बचाते हैं
कोई भी हो यकीं करने से पहले आज़माते हैं

ये मेरा मशवरा है तुम यकीं क़समो पर मत करना
मुहब्बत में क़सम झूठी हज़ारों लोग खाते हैं

तेरे गालों पे अश्कों के निशा करते है साबित
तेरी कजलाई आँखों से कभी आंसू भी आते हैं

नदी यॅू तो हमेशा साहिलों के बीच बहती है
मगर जब ज़िद पे आ जाये तो साहिल डूब जाते हैं

अगर मंजिल की उम्मीदें न हो तो मत भटकना तुम
उन्हें भूला नहीं कहते जो वापस लौट आते हैं

📝 चित्रांश खरे

©SB Shivam Mishra 📝 चित्रांश खरे

DEVENDRA KUMAR

# मेरी पत्नी "अनामिका" के नाम का अर्थ मेरे हिसाब से

read more
"अनामिका"

अ - अब तुम्हारे लिए सारा जीवन समर्पित है । मैंने बहुत से सपने देखे हैं तुम्हारे लिए, तुम्हें सदा अपने साथ खुश रखने के लिए ।

ना - नाम तुम्हारा रहता है हरदम लबों पर हमारे, जीना सिर्फ सीख रहे हैं हम तुम्हारे सहारे । हम तुम्हें पूरे संसार में सबसे ज्यादा चाहते हैं, तुम ही मेरी सच्ची जीवनसाथी हो, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता ।

मि - मिलन की घड़ी का हमें इंतज़ार है और अपना ख्याल भी तुम रखा करो। हम सिर्फ तुम्हारे हैं और तुम सिर्फ हमारी हो ।

का - कामना बस यही करते हैं प्रभु से की वो हमें इतना सक्षम बनाए की हम दोनों एक खुशहाल जिन्दगी जी सकें, हम तुम्हें हमेशा बहुत प्यार करें और सदा खुश रख सकें, तुम्हारी हर इच्छा को पूरा कर सकें, हम दोनों का प्यार सच्चा है और हमेशा रहेगा ये हम दोनों वादा कर चुके हैं एक - दूसरे से ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # मेरी पत्नी "अनामिका" के नाम का अर्थ मेरे हिसाब से

Sakshi Tomar

आज समझाऊं अपने नाम का अर्थ #Sakshi Kuchbatein✍️✍️

read more
धूप सी पिघलती शाम हूं
कलियों सी खिलती रागिनी हूं
जिसमिल सी आंखों का काजल हूं
दोपहर में बीते समय सा सुकून हूं
कानों में सबके मैं हल्की सी आवाज हूं
मैं हर जगह न होकर भी 
हर पल में मौजूद हूं
चेहरे से मेरी रूह तक कैसे पहुचोगे
मैं कोई तितली कहां 
जिसे तुम आसानी से पकड़ सकोगे 
यूंही कहां मेरे अस्तित्व को छू पाओगे
मैं साक्षी हूं मेरे नाम में ही कहीं रम जाओगे।।

©Sakshi Tomar आज समझाऊं अपने नाम का अर्थ

#Sakshi #Kuchbatein✍️✍️

DEVENDRA KUMAR

# मेरी पत्नी "अनामिका" के नाम का अर्थ मेरे हिसाब से

read more

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ#

read more

Rahul Shastri worldcitizens2121

सत्संग का अर्थ

read more
Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile