Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मोटापा घटायें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मोटापा घटायें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मोटापा घटायें.

Stories related to मोटापा घटायें

Mahendr Kumar

हे कोई वजह जो आज घटायें काली हे 
लगता हे मेरे खुदाया की मोहब्बत फिर 
से आज बरसाने वाली है .!
.....
घटायें काली होने से उनके मिज़ाज़ बदल जाते हैं
जब वो मेरे पास होती हे तो वो मेरी बाहों में बिखर
जाती है ..! #घटायें

Sanjeev gupta

मोटापा

read more
 मोटापा

Yashpal singh gusain badal'

मोटापा #Joker

read more
मोटापा
जब पतले थे तब नहीं आया इनको ध्यान,
टुनटुन   बॉडी  हो   गए  अब   हैं  परेशान ,
अब   हैं   परेशान , रोज   लगाए   दुड़की,
लेकिन दे नहीं पाए मोटापे को एक भी घुड़की ।
  
कमर  का  कमरा  बना ,नितंब  बिस्तराबंद ,
पांव खपच्ची की तरह ,और पेट नगाड़ाचंद,
पेट   नगाड़ा  चंद , परेशान   है   सारे   दद्दू,
मोहल्ले भर में छेड़ रहे हैं कह कह कर कद्दू ।
 
 कपड़े  भी  अनफिट  हुए,  जंचे न  कोई  सूट
 सजना भी मुश्किल हुआ, लगते बिल्कुल ठूँठ,
 लगते बिल्कुल ठूँठ, फीगर का  हुआ  कबाड़ा,
 मुंह  लगता  मटके  सा  और  पेट  लगे नगाड़ा ।
 
 सादा खाना खा रहे हैं तला-वला  सब छोड़,
 भर-भर  पानी   पी  रहे ,नींबू  रोज  निचोड़ ,
 नींबू   रोज  निचोड़ , चढ़ी   है  चर्बी   जिद्दी ,
 घटे  कैसे   मोटापा  ,हम  ढूँढ़ रहे वह सिद्धि ।
 
 जिम-विम भी सब कर लिए,जरा घटी न लाद,
 सुबह शाम हम  कर रहे, समय  अपना  बर्बाद, 
 समय   अपना   बर्बाद , कैसी  मुसीबत  पाली ,
 चिड़ा रहे हैं  बच्चे मुझको बजा  बजा के  ताली ।
 
 हेल्थ  है  तो  वेल्थ  है  समझो  इसका   सार,
 हेल्थ   नहीं  तो दुनिया  में सब कुछ है बेकार ,
 सब कुछ है बेकार, हेल्थ खुशियों का खजाना,
 वही  सदा  प्रसन्न ,जिसने इस  मंत्र को  जाना ।
 
  नित्य सुबह उठकर करो थोड़ा सा व्यायाम ,
  थोड़ा   सा  योगा   करो , थोड़ा   प्राणायाम,
  थोड़ा  प्राणायाम, सेहत  को  कभी न भूलो!
  फिर होकर तनाव मुक्त ,सुख के झूले  झूलो ।
  रचना-यशपालसिंह "बादल"

©Yashpal singh gusain badal' मोटापा

#Joker

Dr. Pradeep Kumar

मोटापा में शुगर ।

read more

Anekanth Bahubali

मोटापा #yqbaba #yqdidi #project365

read more
मैं मोटा हूँ, मेरा वज़न बहुत ज़्यादा है और लोग मुझे देखकर एक-दो बातें कह देते हैं। मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि वो मेरे बारे में छोटी सी बात भी करें। भाई, जब वज़न इतना ज़्यादा है, तो बातें भी ज़्यादा होनी चाहिए, कम क्यों? मोटापा
#yqbaba #yqdidi #project365

हेयर स्टाइल by mv

#मोटापा काम केसे करे#

read more

Anekanth B

मोटापा #yqbaba #yqdidi #project365

read more
मैं मोटा हूँ, मेरा वज़न बहुत ज़्यादा है और लोग मुझे देखकर एक-दो बातें कह देते हैं। मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि वो मेरे बारे में छोटी सी बात भी करें। भाई, जब वज़न इतना ज़्यादा है, तो बातें भी ज़्यादा होनी चाहिए, कम क्यों? मोटापा
#yqbaba #yqdidi #project365

Paras Nishad DANCER

मोटापा दूर करने के उपाय

read more

Shubhendra Jaiswal

चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, जैसे मधुमय बहार आती है
मुझे बरसा दे सावन की तरह
जैसे घटायें फुहार लाती है
©sj..✍ #सावन #घटायें #फुहार #शुभाक्षरी #Nojoto_hindi

Ek villain

#महामारी का रूप लेता मोटापा #Moon

read more
हाल में वर्ल्ड ओबीसीटी फोर डायरेक्शन वर्ल्ड ओबीसीटी एटलस रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक 2030 तक दुनिया में हर 7 में से एक पुरुष हर पांच में से एक महीना मोटापे के साथ जी रही होगी रिपोर्ट में कहा गया कि 2030 तक दुनिया में एक अरब मोटापे की गिरफ्त में होंगे जबकि उस वर्ष भारत की सात करोड़ आबादी मोटापे के दायरे में होगी यह चिंता का विषय है इसलिए भी होगा क्योंकि संयुक्त राष्ट्रीय में 2025 तक मोटापे में वृद्धि की दर को 2010 की स्तर पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन 2030 तक मोटापे से ग्रस्त लोगों की संख्या अधिक होने की वजह जुगनी होने का अनुमान जताया जा रहा है इस तरह के मामले में भारत और चीन के बीच के मुताबिक महिलाएं और 22% अधिक वजन वाले बच्चों की संख्या 3% अधिक से अधिक और अकाल मित्र भी कहीं गुना बढ़ जाती है मोटापा जैसी बीमारी के रूप में उभरना है जो जीवन स्तर मानव संसाधन की गुणवत्ता सकल घरेलू उत्पाद जीवन प्रत्याशा नकारात्मक प्रभाव डालती है मोटापे के चलते एक तरफ शक्ति की कार्य क्षमता और उत्पादकता प्रभावित होती है तो दूसरी तरफ से होने वाली बीमारी के उपचार पर बड़ी धनराशि खर्च होती है

©Ek villain #महामारी का रूप लेता मोटापा

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile