Find the Latest Status about anubhav mishra instagram from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, anubhav mishra instagram.
Rakhi Om
"अनुभव" ज़िन्दगी में बहुत गम पाया... तब जा कर एक अनुभव पाया, माँगने से कुछ मिलता नही, वक़्त का पहिया उल्टा चलता नही, आसमान कभी झुकता नहीं, टूटे दिल कभी जुड़ते नही, बिन बादल बारिश होती नहीं, हाथ की लकीरों में लिखा, कभी मिटता नही..... सच कभी छुपता नही ज़िन्दगी कभी रुकती नही.... जो चले जाते है , वो कभी लौट के आते नही.. ©Rakhi Gupta #anubhav#Anubhav
Pradu M.
“जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। ©Pradu M. Anubhav #Anubhav
Anubhav #Anubhav
read moreSunny कुमार
इस जालिम दुनिया ने सितम बड़े ढाए है गैरो की बात छोरो हमे तो अपने ही सताए है... SUNNY कुमार... #Isolated Author shivam kumar mishra Aditi #nojoto #Jindagi #Anubhav
Rajbali maurya
White बुद्ध का मार्ग सत्य का अनुभव करना है ६. बोधि प्राप्त करके बुद्ध ने यह अनुभव किया कि बुद्धि से या भक्ति से मुक्त नहीं हुआ जा सकता है, कोई व्यक्ति मुक्त तभी हो सकता है जब वह अनुभूति के धरातल पर सत्य का अनुभव करता हो। विपश्यना के अभ्यास से प्रज्ञा प्राप्त की जा सकती है। कोई प्रवचन भले सुन ले, धार्मिक ग्रंथ भले पढ ले और बुद्धि का प्रयोग करके भले यह समझ ले कि हां - बुद्ध की शिक्षा अद्भुत है, उनके द्वारा बतायी गई प्रज्ञा अद्भुत है, लेकिन ऐसा कहने से प्रज्ञा का साक्षात्कार नहीं होता। ... नाम और रूप का सारा क्षेत्र - छह इंद्रियां और उनके अलग-अलग विषय सभी अनित्य हैं, दुःख हैं तथा अनात्म हैं। बुद्ध का उद्देश्य था कि हम सभी इस सच्चाई का अपने भीतर अनुभव करें। इस काया के भीतर सच्चाई को पर्यवेक्षण करने के लिए उन्होंने दो क्षेत्रों को निर्दिष्ट किया। एक तो रूप है, काया है यानी, भौतिक संरचना और दूसरा नाम है या मन है जिसके चार अंग हैं, विज्ञान, संज्ञा, वेदना और संस्कार। बुद्ध ने दोनों क्षेत्रों के पर्यवेक्षण के लिए कायानुपस्सना और चित्तानुपस्सना की विधि बतायी। ~ सत्यनारायण गोयनका ©Rajbali maurya anubhav
anubhav
read moreSandy
कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए ! या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!" ©S Singh #Anubhav
Anand Dubey
जिस इंसान ने अपने बीते हुए वक्त से कुछ न सीखा, यकीन मानिए उसे दुनिया की कोई भी किताब, इसांन कुछ भी नहीं सिखा सकता ©Anand Dubey #Anubhav
Ansh Choudhury
जिस प्रकार एक घोसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है, उसी प्रकार चुप रहना तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है, चुप रहकर सबकुछ जीत सकते हैं, और बोल कर जीती हुई बाजी भी हर सकते है, ©Ansh Choudhury #anubhav