Find the Latest Status about dil साजन झूला झूलो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dil साजन झूला झूलो.
Anup kumar Gopal
सावन का महीना आयो, आओ झूला झूलो रे सखी। रिमझिम-रिमझिम बरशे, सावन की घटा रे सखी। जब साथ पिया के भाय, जब पिया साथ निभाय। खाली-खाली लागे रे, जब पिया संग न होय। रात कटे न पिया बिन, बित न पाए एक दिन। सावन आया पिया न आया, हरी-हरी चुडिया कौन लाय। सात फेरो का बँधन में , पिया की याद कंगन में। ©Anup kumar Gopal झूला झूलो रे सखी #LateNight
झूला झूलो रे सखी #LateNight
read moreKRISHNARTH
झूला आओ गोरी तुम्हें झूला झूलाते हैं बांहों में भर मधुर गीत गुनगुनाते हैं सावन में मस्त भ्रमर इत उत उड़े है कलियों को छेड़त रस ले उड़े है तन-मन मेरा भी बेबस हुए जाए तुमको सोचकर ही मदहोश हुए जाए प्रेम के फुहारों से तुम भी भीग जाओ आ भी जाओ अब और ना सताओ कृष्णार्थ ©KRISHNARTH #झूला
Dr. Bhagwan Sahay Meena
जीवन आधार तुम हो, मिलकर जीवनपथ चित्रित करें। आशा और उम्मीदों के साथ, जग जीवन सुमन सुगंधित करें। हाथ पकड़ हाथों में साजन, जीवन पथ उमंग भरे। चार दिनों की जिंदगी में, खुशियों के हम रंग भरे। दुःख दर्दों को भूलकर हम, फिर स्नेहिल अनुराग झरें। प्रफुल्लित रहे संसार हमारा, ज्यों रवि किरणें प्रकाश करें। यह जीवन सुमन सुगंधित हों, अनमोल जगत में कर्म करें। हम दीन दुखियों की सेवा में, तन मन धन समर्पित करें। प्राची की लालिमा मनोहारी, मन मस्तिष्क को शीतल करें। रूपसी वैभवी चरित्र बनाकर, नव सृजित संसार करे। डॉ भगवान सहाय मीना बाड़ा पदमपुरा जयपुर राजस्थान डॉ. भगवान सहाय मीना बाड़ा पदमपुरा जयपुर राजस्थान। ©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani #साजन
kanchan Yadav
बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो तेरी गलियां, तेरा ही इंतजार हो ना सांसे अपनी, ना धड़कन में एहसास हो तुम से ही खुशियां , तुमसे ही दिन रात हो बसेरा हो कहीं , सवेरा तेरे साथ हो***** माथे की बिंदिया मांग का सिंदूर पिया तेरे नाम से श्रृंगार हो अधूरी मेरी कहानी ना कहानी में अगर तेरा नाम हो काया मेरी ,छाया तेरी साथ हो चिलचिलाती धूप ,तुम ठंडी फुहार हो क्या मैं सोचू तुम्हें सब ज्ञात हो जुबां पर आए सवाल ,उत्तर लिए तुम तैयार हो बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो तेरी गलियां ,तेरा ही इंतजार हो ©kanchan Yadav #साजन
Brijendra Singh
जब आना हो मेरी गली साजन आने से पहले एक काज कर लेना अपने आने की हर आहट की इस सन्नाटे में आवाज भर देना अपनी महक इस वीरानी हवा में चारो तरफ मेरे हमराज तर देना सुरीली सी मनमोहक बातों से चहचहा उठे खग वो राग भर देना जब आना हो मेरी गली साजन आने से पहले एक काज कर लेना ©Brijendra Singh साजन
साजन
read moreSunaina Babber
मीठी सी बोली उसकी,जैसे कोयल की धुन, आँखे उसकी समुद्र जैसी,लो हज़ारो ख्वाब तुम बुन चेहरा उसका उसकी शख़्सियत को दर्शाता है, साजन जब मेरा पायल पहनें मेरे पास चला आता है।। ©Sunaina Babber #साजन