Find the Latest Status about राधे राधे भजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राधे राधे भजन.
Rachana Bansal
इस दुनिया से न कोई काम, कान्हा जपती रहूँ तेरा नाम। श्याम तुम्हें ढूँढूँ कहाँ।। मेरे मन में उठी उमंग, होली खेलूं सांवरे संग। मेरी चुनर पे डालो न रंग, बृज में धूम मचाये श्याम। श्याम तुम्हें ढूँढूँ कहाँ।। ये जग तो हैं एक सपना, यहाँ कोई नहीं है अपना। मुझे बस राधे राधे जपना, मिले तेरे चरणों मे विश्राम।। श्याम तुम्हें ढूँढूँ कहाँ। वृंदावन के ओ बाँकेबिहारी, मुरलीधर मोहन कृष्ण मुरारी। मिलोगे कहाँ हमको बनवारी, तुमकों भेजा था ये पैगाम। श्याम तुम्हें ढूँढूँ कहाँ।। कृष्ण राधे भजन #DryTree
कृष्ण राधे भजन #DryTree
read moreVineet Sharma
"कान्हा तेरे प्यार में" गोपियों संग लीला रचाई थी तुमने, बृज में होली मनाई थी तुमने, हो कहाँ अब और किस खुमार में, कहीं न मिलते हो इस दुनिया के बाजार में, मैं तड़पता हूँ यहाँ तेरे इंतज़ार में, कान्हा तेरे प्यार में| अर्जुन संग सखा बन तुमने अपना प्रण निभाया, कौरवों के हर व्यूह रचना को तोड़ दिखाया, धर्म की रक्षा करना तुमने कर्म कर समझाया, गीता उपदेश में तुमने जीवन का सार सिखलाया, समझने को तुमसे सिर्फ तुमसे हूँ बेकरार मैं, कान्हा तेरे प्यार में| सुदामा को गले से लगाया था तुमने, मित्र धर्म से परिचय कराया था तुमने, मीरा से भी तुम थे मिलने आए, उनकी कविताओं में हो तुम ही छाए, मैं भी लिखता हूँ कविता इज़्तिरार में, कान्हा तेरे प्यार में| राधा संग तेरी कहानी चढ़ी है हर जुबानी, प्रेम की इससे प्यारी नहीं है मिसाल, न नई-न पुरानी, बांसुरी बजाते थे तुम दौड़ चली आती थी राधा रानी, अब राधे-राधे भजने से ही होती है तुमसे मुलाकात सुहानी, इस होली रंग जाओ मुझे, रंगा जैसे अर्जुन, सुदामा, मीरा, राधा को अपने प्यार में, कान्हा तेरे इंतज़ार में, तेरे प्यार में..... "कान्हा तेरे प्यार में" गोपियों संग लीला रचाई थी तुमने, बृज में होली मनाई थी तुमने, हो कहाँ अब और किस खुमार में, कहीं न मिलते हो इस दुनिया
"कान्हा तेरे प्यार में" गोपियों संग लीला रचाई थी तुमने, बृज में होली मनाई थी तुमने, हो कहाँ अब और किस खुमार में, कहीं न मिलते हो इस दुनिया
read more