Find the Latest Status about सुखी जीवन मंत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुखी जीवन मंत्र.
अज्ञात
White बड़े जहरीले उतार चढ़ाव हैं जीवन में मरहमों से ज्यादा तो घाव हैं जीवन में औरों से जूझा तो कभी बाद में जायेगा पहले तो ख़ुद से ही टकराव हैं जीवन में सुगंध सत्य की जमाने भर में न मिली मृग तृष्णा सरीखे भटकाव हैं जीवन में कोल्हू के बैल सी खप गई ज़िंदगी यारों न चैन न आराम न ठहराव हैं जीवन में रोटी कपड़ा और मकाँ ही तो जरूरी थे मगर जहाँ देखो वहीं अभाव हैं जीवन में रंग ढंग आचार विचार सब बदल गये केवल मन के ही सदा बहाव हैं जीवन में ©अज्ञात #जीवन
Parasram Arora
White उस पुरने खंडित शिवाले मे अभी भी वही पुराने मंत्र और पुराने साज़ बजा कर पूजा अर्चना हो रहीं है जबकि सारे बंदे जानते है कि इस शिवाले का देवता यहां अब रहता ही नही है ©Parasram Arora पुराने मंत्र
पुराने मंत्र
read moreMohan raj
खुश रहने क लिए थोड़ा प्रेम खुद से भी करे सुखी भवितुं किञ्चित् आत्मनः प्रेम कुर्वन्तु To be happy, love yourself a little Dhanyawad Har Har Mahadev ©Mohan raj #Life Lessons सुखी भवितुं किञ्चित् आत्मनः प्रेम कुर्वन्तु
#Life Lessons सुखी भवितुं किञ्चित् आत्मनः प्रेम कुर्वन्तु
read moreDinesh Sharma Jind Haryana
White आज के युग में सुख का मतलब आपकी आय छः अंको में है आपको डॉक्टर की जरूरत नहीं है आपको वकील की जरूरत नहीं है सबसे बड़ा सुखी रहने का मंत्र आपको जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है आप दूसरों के सुखों से दुखी नहीं है ©Dinesh Sharma Jind Haryana सुखी#
सुखी#
read moreHimanshu Prajapati
जीवन का मंत्र 😎 #hpstrange #36gyan हिंदी छोटे सुविचार Entrance examination आज शुभ विचार अब्दुल कलाम के विचार
read moreAbhimanyu Dwivedi
🙏 *ॐजीवन यात्राॐ* 🙏 व्यक्तित्व, अस्तित्व का दर्पण है और अस्तित्व, व्यक्तित्व का तर्पण 🙏अभिमन्यु (मोक्षारिहन्त)🙏 ©Abhimanyu Dwivedi जीवन
जीवन
read moreVED PRAKASH 73
White जीवन और मौत शाश्वत हैं हमारे पास तो जीवन जीने का और संसार को पहले से और अधिक सुन्दर बनाने का अधिकार है मृत्यु डरने कि चीज नहीं है बल्कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है अगर आप एक हजार साल तक जीवित रहें तो आप मृत्यु को एक राहत के रूप में देखेंगे... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #जीवन
@DeepTalk
White एक तोता होता है वो सोचता है कास मैं भी कभी पिंजरे के उस पार खुली आसमान में अपना पंख फैला पाता तभी अचानक पिंजरा जमीन पर धड़ाम से गिरता है दरवाजा जो पिंजरे में लगा था वो टूट जाता है और पंछी आजाद हो जाता है वो बाहर निकलता है अपने पंखों को पूरी शक्ति से फड़फड़ाता है और खुली आसमान में निकल जाता है पूरे दिन वो उधर से इधर,इधर से उधर उड़ता रहता है और शाम होते ही एक वृक्ष के डाल में बैठ जाता है उस दिन वो बड़े सुकून से पेड़ के डाल में ऐसे सो जाता है जैसे एक शिशु अपने मां के गोद में थोड़ी देर बाद तोता पेड़ में लगे फलों को खाने लगता है थोड़ा आम का थोड़ा जामुन का तो बेर का फल खा खा के मौज से नीचे गिरा रहा होता है भूख भी तो जोरो की था खाने का इतना वैरेटी देख वो बड़ा प्रसन्न रहता है पर इसला सुकून ज्यादा वक्त का नही होता सुबह होते ही उस पेड़ के पास एक माली आता है उसकी आने की आहट सुन तोता तुरंत वहा से दूर एक कुटिया में जाकर बैठ जाता है तभी उसकी नजर एक बच्चे पे पड़ता है जो भूख से बिखला रहा होता है मां से खाने की जिद करता है मां भी कहती है रुक जा बेटा थोड़ी देर गुजर जाने दे अभी पानी पीले थोड़ा दिन को और ढल जाने दे फिर खा लेना बच्चा कहता है क्यों मां मां कहती है बेटा रोटी एक है दिन पूरे 24 घंटे का है अभी खा लेगा तो बाद में भूख लगेगी तो क्या खायेगा उनकी इस बात को सुन तोता द्वंद में पड़ जाता है सोचता है भगवान इनके पास आजादी है पर खाने को खाना नही मेरे पास खाना है पर जीवन में आजादी नहीं मैं सोच रहा था आजाद है वो कितने सुखी है पर इनके भूख को देख मुझे मेरा गुलामी ही प्रिय लग रहा तभी मां रोटी का छोटा सा टुकड़ा तोते की ओर फेंकता है तोता यह देख चौंक जाता है चौकने का बात ही था जेब भरी हो तो दान करना आसान होता है खाली हो तो उतनी ही कठिन पर यह कठिन कार्य मां कितने सहज भाव से कर दी तोता से रहा नही गया तोता ने मां से पूछ लिया मां भूखी तो तुम भी हो ये रोटी का निवाला तुम भी तो खा सकते थे पर तुमने मुझे क्यों दिया मां मुस्कुराई और बोली बेटा पेट चाहे इंसान का हो या पंछी का भूख तो सबको लगती है और रही बात मेरे भूख की तो ऊपर वाला उसे भी भर देगा इतना सुन तोता के आंखो में आशु आने लगता है इतने में दहलीज में उसका पति का आना होता गमछे में कुछ बांध रखा होता है जब वो गमछा खोलता है उसमें से बहुत सारे मीठे मीठे फल निकलते हैं पर सभी फलों में एक समानता होती है उस फल को कोई थोड़ा थोड़ा खाकर छोड़ दिया होता है तोता की नजर मां के पति पर पड़ता है वो वही माली होता है जिसे देख वो भागा था और वो वही फल होता जिसे खाकर तोता ने छोड़ दिया था इस दृश्य को देख तोता को यकीन हो जाता है के जो दोगे तुम्हे वही मिलेगा ©@DeepTalk तोता को मिला जीवन का मूल मंत्र#sad_shayari
तोता को मिला जीवन का मूल मंत्रsad_shayari
read more