Find the Latest Status about कुसुमाग्रज कविता संग्रह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुसुमाग्रज कविता संग्रह.
tcp
White दस महीने कोख में रख कर जन्म देने वाली माँ । शिशु का पहला आहार देने वाली माँ । शिशु के मुँह से निकलने वाला पहला शब्द माँ । चोट लगने पर पुकारे माँ । जिन्दगी का आखरी शब्द माँ । जिन्दगी भर का साथ है माँ । दूनिया ब साने वाली माँ । देना है तो माँ को सहारा दो। आश्रय दो , धक्का न दो। माँ को दादी माँ ,नानी माँ बनाओ। आय्याम्मा नहीं । माँ माँ माँ सिर्फ माँ हैं जननी है माँ । ©tcp कविता संग्रह
कविता संग्रह
read moreMicku Nagar
जब मेरी आखरी सांसे चल रही होगी जब में इस दुनिया से विदा लूंगा तब मेरे पास भी एक छोटा सा "कविता संग्रह" होगा। जिसमे मैंने ज़िक्र किया होगा.... पेड़ - पोधों , नदियों , पर्वतों , मैदानों का, चांद ,सूरज ,ग्रह ,उपग्रह , ब्रम्हांड, तारों का, फुल , बगीचों , बेलों , और हरियाली का कोयल , चिड़ियां , चकवा , चकोर का सपने ,ख्वाब , हकीकत , ख्वाहिशों का, देह , आत्मा , रूह , जिस्म , जान का औरत , पुरुष , वासना , ज़िद्द , काम का , बचपन, जवानी , पचपन और बुढापे का, उन सारी चीज़ों का जिन्होंने मुझे विचलित किया होगा। और इन सब में सबसे ज्यादा ज़िक्र होगा, तुम्हारा , हां सिर्फ तुम्हारा तुमने मुझे परिभाषित किया है। मेरी रचनाओं का शाश्वत केंद्र हो तुम। **************************** जानती हो तब सबसे अच्छा क्या होगा, तुम्हे पढ़ा जाएगा, कविताओं के माध्यम से। तुम्हें याद किया जाएगा। लोग तुम्हें पढ़कर मोहब्बत करना सीखेंगे। मैं छोड़ जाऊंगा तुम्हें प्रेम की पोटली पर सब्र वाली गांठ लगाकर बहुत यत्न किए जाएंगे , मुझे समझने के लिए, लेकिन बस तुम खोजी जाओगी, हां बस तुम मैं भी तुम्हारे हदय स्पर्श के बाद ही खुद को जान पाया हूं। ***************** #कविता #संग्रह
कविता संग्रह
read moretcp
White जाने क्यूं है दरार इतना हम दोनों के बीच? जाने क्यूं है दरार इतना हम दोनों के बीच? भले ही मेरे दिल में तुम अब भी करीब हो, और हर पल रहोगे, लेकिन फिर भी, बस एक बार के लिए ही सही मुझे अपने नज़रों से अपने पास तो खींच. तुम्हारी हसी रात को मेरे कानों में गूंजती है, अक्सर तुम्हारी यादें मेरी नींद उड़ा देती है, ये क्या अजीब इम्तेहान है मेरा, मुझे तो नींद से बहुत प्यार था, नींद के आगे कोई नहीं था, लेकिन अब वो भी घबराती है मेरे पास आने से, शायद उसको तुम्हरी भनक लग गई है.... ©tcp कविता संग्रह
कविता संग्रह
read moretcp
White तू सोचता है कि दुनिया ने दिया क्या है ! किसी ने ताउम्र तेरे वास्ते, किया क्या है ! चाहत तो पाल रखी है हर चीज़ पाने की, मगर दुनिया के वास्ते तूने किया क्या है ! मुफ़्त में ही नाम और सौहरत तो चाहिए, आखिर कमाल ऐसा तुमने किया क्या है ! तेरी दौलत भी तो मिल्कियत है ख़ुदा की, फिर भी कहता है कि हमने लिया क्या है ! ज़रा सा चैन से भी जीना सीखलो "मिश्र", वर्ना तो खुदा पूछेगा कि तूने जिया क्या है ©tcp कविता संग्रह
कविता संग्रह
read moretcp
Black संकल्प हमारी पहचान है फिसलन विषयों में अब-तक राग है उठना ही जिन्दगी है गिरना शोभा देता नहीं है ।।1।। ---------------------------------------- उठने में परम आनंद है विषयानुराग मौत-ही मौत है जिन्दगी द्वार खड़ी है, दरबाजा खोल, संकल्प तुम्हारी पहचान है ।।2।। ------------------------------------------ गिरेगा कैसे? जब हाथ पकड़े है राम तेरे प्रण टूटेगा नहीं तेरा जब खूद में तु व्यस्त है ।।3।। ------------------------------------ ©tcp कविता संग्रह
कविता संग्रह
read more