Find the Latest Status about काबीना मंत्री का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काबीना मंत्री का अर्थ.
Electrician Murari Kumar Maurya
ये हैं हमारे देश प्रधान मंत्री जो देश के लिए मरते है ©Electrician Murari Kumar Maurya हमारे देश का प्रधान मंत्री
हमारे देश का प्रधान मंत्री
read moreShipra Pandey ''Jagriti'
Mantri Ji जनता बोली सुनो मंत्री जी, आप मंत्री आप ही देश के संतरी..! तो बताओ ये मंत्री जी, वादे के आपका क्या हुआ..? था विकास का वादा, वो किधर गया..? भूखी गरीब जनता पूछ रही सवाल रोटी मकान शिक्षा का वादा क्यों हो गया हवा..? किसको मिली नौकरी, कौन युवा हुआ रोजगार की दुकान..? सुनकर जनता का सवाल, मंत्री ने सोचा कहीं कर ना दे ये मूर्ख जनता बवाल..! मंत्री जी ने ली अपनी भृकुटी ली तान, तनिक तुनक कर फिर खोली अपनी ज़ुबाँ.., घोलकर अपनी वाणी में मिश्री की मिठास, फिर किया थोड़ा हास-परिहास..! मित्रों आगे की बात आप सुने, मंत्री जी ने शब्दों के कैसे कैसे जाल बुने.., मंत्री ने छोड़ा जनता पर अपने कुटिल ज्ञान मुस्कान का तीर, मैंने कर दिया वादा पूरा विकास का करके अपने घर और कस्बे का विकास, जनता को मिला रोटी कपड़ा और आलीशान मकान, बच्चे मेरे खाते बर्गर पिज़्ज़ा और पा रहे जाकर विदेश में उच्य शिक्षा, हर सदस्य के नाम किया एक मकान, फल फूल रहा पूरा खानदान सड़क का कर दिया काया कल्प, मेरे दर पर उतर जाती अब पूरी की पूरी राशन की ट्रक चलते हैं सब लेकर ए. सी. कार बढ़ गया है मेरे तोंद का भी आकार, मेरे घर की जनता अब ना रही गरीब, हड़प के सबकी ज़मीन ना ली डकार, अब वादा है अगले पाँच सालों में बचा खुचा है जो वो पूरा होगा, सात पीढ़ी के रहने का पुख़्ता इंतिज़ाम होगा, जनता का काम तमाम होगा..!! हम रहे तो अबकी अश्वथामा फिर मरेगा, आपके कृपा से जीत का मेरे डंका बजेगा, और फिर आगे चल दिये मंत्री जी लेकर संदेश मैडम का आ गया था उनका संतरी जी लगाने लगा नारा जय हो जय हो हमारे मंत्री जी।। शिप्रा पाण्डेय 'जागृति' ©Kshipra Pandey #मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी
#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी
read moreShipra Pandey ''Jagriti'
Mantri Ji जनता सवाल करे ओ मंत्री जी बड़ा बवाल करे ओ मंत्री जी अब तो कुछ विकास करो ओ मंत्री जी बोलो क्या कुछ तो कमाल ओ मंत्री जी मंत्री जी बोले दिया तो है गरीबो का अधिकार सम्पन्न हुआ मैं स्वयं अब विदेशों में भी है मेरा व्यापार बेटा मेरा IS बना बिन पढ़े बिन खर्चे से दैनिक अखबार भरा पड़ा मेरे गबन के चर्चे से विकास की लहर में नहाए मेरी बेटी ओर जमाई धन दौलत उनकी इतनी कि आज ही उनकी नई BMW आयी मेरे मामा जो जीते थे दूसरों के दम पर आज उनकी चार खदानें चार सौ डम्पर बुआ ने मेरी न ज्यादा डिमांड की किसानों की 500 बीघा जमीन बस उनके नाम की। आतंकवादियों को दे दिया आरक्षण पूरे साल का भर देते अब वो मेरा राशन हुआ विकास और देखो प्रगति छाई देखो मैंने कैसी कूटनीति अपनायी गरीबी भूखमरी घोर संकट चंहु ओर रे अगर हमने अपनी आंखें मुंदी परिवार अपना सुरक्षित, करते रहो तुम चाहें जितना शोर रे करेंगे घोटाला फिर से अबकी बारी चार पेटी दारू देकर फिर से जीतेगा हम जैसा चोर रे! सीना ठोकर गर्जना कर क्या बोले फिर वो मंत्री जी मैं ही राजा मैं ही प्रजा मैं ही यहाँ सबसे बड़ संतरी जी सभा समाप्त कर बोले चलो विदेश चले वो मंत्री जी वाह धन्य हो..! क्या कमाल करें हो तुम मंत्री जी....!! ( मेरे कुछ अधूरे ख़्वाब से) Ajay Behare ki klm se ©Kshipra Pandey #मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी
#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी
read moreKuldeep Singh Deep
"A" Meaning of A अ का अर्थ : अवनी ,धरा, मरुधरा । जननी , मां, दुर्गा, शक्तिस्वरूपा , शैल पुत्री कई रुप है । संक्षेप में उर्वरा , भूमि है जिसे माँ कहते हैं। ©Kuldeep Singh Comrade मां : का अर्थ
मां : का अर्थ
read moreParasram Arora
प्रेम मे बांटने का भाव होता हैँ सब कुछ लुटाने का मन होता हैँ निश्चित ही प्रेम मे विरोधाभास भी होता हैँ प्रेम क़े मार्ग मे विकास का अर्थ किसी लक्ष तक पहुंचना नहीं बल्कि चलते जाना हैँ ऊचाईया छूने मे नहीं हैँ अर्थ प्रेम मे तो सिर्फ गहराई पाना हैँ प्रेम का अर्थ......
प्रेम का अर्थ......
read more