Find the Latest Status about पैदल चलने के फायदे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पैदल चलने के फायदे.
Sumit Hansarian
पैदल चलने के फायदे arshi chetariya Monosh Biswakarma Prakash heart A2Z fish com
read moreAyush kumar gautam
पैदल चलने के दौर का एक नजरिया सबसे खूबसूरत है खूब मौके मिलते होंगे सनम से शैतानी करने के आयुष कुमार गौतम पैदल चलने के दौर में....
पैदल चलने के दौर में....
read moreNeha Vashishtha
कंधे के बोझ से नहीं झुकता, वो पैदल चलने वाला | कभी सफर में नहीं रुकता, वो पैदल चलने वाला | साँझ सुबह का याराना है, धूप छॉव का उससे | तो धूप छॉव से क्या डरता, वो पैदल चलने वाला | मजबूरी के आंच पर सिखती उसकी रोटी | रोज दिहाड़ी पर बिकता, वो पैदल चलने वाला | हाथों में कैद नशेमन और भूख लोगों की | और खुद भूख से है मरता, वो पैदल चलने वाला | दर्द यही लोगों का, की दिखती नहीं है सड़कें | और सब सडके नहीं देखना चाहता , पैदल चलने वाला | पसीने ने जमीं नापी और छालों ने सफर | तामउम्र पैदल चलता रहा , वो पैदल चलने वाला | नेहा वशिष्ठ पैदल चलने वाला
पैदल चलने वाला
read morePooja Udeshi
*पैदल चलिए* 1— किसी व्यक्ति की हड्डियों और माँसपेशियों का ५०% दोनों पैरों में होता है। इसलिए पैदल चलिए। 2— मानव शरीर की हड्डियों का सबसे बड़ा और सबसे मज़बूत जोड़ पैरों में होता है। इसलिए प्रतिदिन १० हज़ार कदम पैदल चलें। 3— मज़बूत हड्डियाँ, मज़बूत माँसपेशियाँ और लचकदार जोड़ों का “लौह त्रिकोण” पैरों में होता है, जो पूरे शरीर का बोझ ढोते हैं। 4— मनुष्य जीवन में ७०% गतिविधियाँ और ऊर्जा का क्षय दोनों पैरों द्वारा किया जाता है। 5— जवान मनुष्य की जाँघें इतनी मज़बूत होती हैं कि ८०० किग्रा वजन की एक छोटी कार को भी उठा सकती हैं। 6— शरीर के इंजन का केन्द्र पैर में होता है। 7— दोनों पैरों में मिलाकर पूरे मानव शरीर की ५०% नाड़ियाँ होती हैं। उनमें होकर ५०% रक्त कोशिकाएँ और ५०% रक्त बहता है। 8— यह रक्त प्रवाह का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसलिए प्रतिदिन पैदल चलिए। 9— यदि पैर स्वस्थ होंगे, तो रक्त का प्रवाह सामान्य रहता है। इसलिए जिनके पैरों की माँसपेशियाँ मज़बूत हैं, उनका हृदय भी मज़बूत होगा। इसलिए पैदल चलिए। ©POOJA UDESHI पैदल चलिए के फायदे #POOJAUDESHI arvindyadav_1717 Satyajeet Roy Sandip rohilla Rishika Srivastava "Rishnit" Asha...#anu
पैदल चलिए के फायदे #POOJAUDESHI arvindyadav_1717 Satyajeet Roy Sandip rohilla Rishika Srivastava "Rishnit" Asha...#anu
read moreVIIKAS KUMAR
▪︎कोकिलाक्ष या तालमखाना के फायदे ▪︎कोकिलाक्ष मूल रूप से सेक्स संबंधी बीमारियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, विशेष रूप से पुरूषों के काम शक्ति बढ़ाने और स्पर्म काउन्ट या शुक्राणु की संख्या को बढ़ाने में बहुत असरदार रूप से काम करता है। ©VIKAS KUMAR #तालमखाना के फायदे
तालमखाना के फायदे
read moreHemlatadew08
*तरबूज के बीज के फायदे* तरबूज के बीज के फायदे : गर्मी के इस मौसम को ठंडा मीठा खाने के मौसम से भी जाना जाता है. इस मौसम में सबके पसंदीदा फल आम का आगमन होता है. वहीं ठंडे मीठे फल में तरबूज भी बाजार में दिखने शुरू हो जाते है. मिनरल तत्वों से भरपूर तरबूज तो हर कोई खाता है. लेकिन अधिकतर लोग तरबूज के बीज को बेकार समझकर फेंक देते है. वहीँ कुछ लोग तो इसे यानी तरबूज के बीज को जहरीला मानते है. जो की एक सरासर वहम है. उल्टा तरबूज के बीज खाने के अनेक फायदे भी है. ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में यहाँ विस्तृत जानकारी दी गई है. तो जानिए तरबूज के बीज के फायदे *कम कैलरी - (Low Calorie)* एक मध्यम तरबूज के बीज में आलू की वैफर्स के एक पैकेट में मौजूद कैलरी से भी कम कैलरी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. 1 औंस यानी लगभग 28 ग्राम तरबूज के बीज में सिर्फ 158 कैलरी होती है. वहीँ एक पोटेटो वेफर्स के पैकेट में 160 कैलरी. औसत एक बड़े तरबूज में लगभग 56 बीज होते है जिसका वजन 4 ग्राम तक होता है. यानी सिर्फ 22 कैलरी. *मैग्नेशियम - (magnesium)* तरबूज के बीज में पाए जाने वाले तत्वों में एक है मैग्नेशियम. अमरीकन फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अध्ययन अनुसार एक वयस्क व्यक्ति को प्रतिदिन 400 मिलीग्राम मिनरल्स की जरुरत होती है. अगर आप एक तरबूज के बीज (4 ग्राम) खाते है तो आपके शरीर में 21 मिलीग्राम मैग्नेशियम की आपूर्ति हो जाती है. मैग्नेशियम शरीर की चयापचय की क्रिया तथा रगों और मसल्स की कार्यप्रणाली को सही से काम करने में सहायक है. वहीँ रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ने का भी स्त्रोत है. *आयरन - Iron* हांलाकि आइरन की अधिक मात्रा हमारे शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकती है. लेकिन इसकी मात्रा अगर 18 मिलीग्राम से कम हो तो उल्टा शरीर के लिए फायदेमंद है. एक तरबूज के बीजो से शरीर को लगभग 0.29 मिलीग्राम आइरन मिलता है. आयरन शरीर में मौजूद कैलरी को ऊर्जा में तब्दील करने में सहायक है. *फोलिक एसिड - Folic acid* तरबूज के बीज में पाया जाने वाला एक और उपयोगी तत्व है फोलिक एसिड. फोलिक एसिड को विटामिन B - 9 के नाम से भी जाना जाता है. यह दिमाग की काम करने की प्रणाली को कार्यशील रखने में खास भूमिका निभाता है. वहीँ जिन्हे अक्सर मुंह में छाले पड़ने की समस्या हो उनके लिए भी फोलिक एसिड फायदेमंद है. *फ़ेट्टी एसिड - Fatty acids* तरबूज के बीज में अच्छी मात्रा में Monounsaturated और Polyunsaturated नामक दो फैटी एसिड भी पाए जाते है. अमरीकन हेल्थ एशोसिएशन के अध्ययन अनुसार यह तत्व हार्ट अटैक के हमले से बचाव का काम करते है. और शरीर में ख़राब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम रखते है. ©Hemlatadew08 #तरबूज के बीज के फायदे
#तरबूज के बीज के फायदे
read more