Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिद्धांतों की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिद्धांतों की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिद्धांतों की.

Stories related to सिद्धांतों की

Praveen Jain "पल्लव"

#God आज 2550 बर्ष बीत जाने पर भी,सार्थकता महावीर के सिद्धांतों की दिखती है #nojotohindi

read more

प्रसून

इसमें दिये गए सभी विचार वयक्तिगत है। इसका उद्देश्य किसी को आघात पहुचाना नहीं है न ही ,किसी सिद्धांतों की आलोचना करना। यह पूर्णतः वयक्तिगत है

read more
इसमें दिये गए सभी विचार वयक्तिगत है। इसका उद्देश्य किसी को आघात पहुचाना नहीं है न ही ,किसी सिद्धांतों की आलोचना करना। यह पूर्णतः वयक्तिगत है

N S Yadav GoldMine

#raindrops 🌞 सुविचार 🌞 {Bolo Ji Radhey Radhey} जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, और भगवान श्री कृष्ण जी का साथ हो, वह कहीं भी नहीं हारता

read more

Ankit Mehra

मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी लोगों का

read more
मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही
मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही
मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी
लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी 

लोगों का क्या कुछ भी कहते रहेंगे
मुझे तो अपने रंग में रहना पसंद है 
मुझे जिससे खुशी मिलती है वह काम पसंद है
मुझे नहीं परवाह किसी की
मेरी खुशियां बस मेरे अंदर हैं

मैं आजाद परिंदा हूं , मैं बंदिश मैं नहीं हूं
मैं अपने फैसलों का खुला हूं
मैं किसी के कहने से नहीं रुका हूं

लोगों का नजरिया एक दिन बता दूंगा
उस घटिया सोच को मैं नमुद कर दूंगा 
अभी जो सोच बनानी है बना लो
एक दिन तुम्हारी सोच छोटी कर दूंगा

मैं फैसलों का इरादा करता हूं
मैं अपने विचारों पर जिया करता हूं
मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं
मैं उस साहस से दुनिया को बदलना चाहता हूं

अच्छाइयां मत तलाशा करो मेरे अंदर
बुरा हूं मुझे में ,बुराइयां है बस मेरे अंदर
अच्छाइयां तुम देख नहीं पाओगे
तुम्हारी सोच के हिसाब से बस आक़ पाओगे
Poem by Ankit मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही
मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही
मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी
लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी 

लोगों का

Shiv Narayan Saxena

जीवन की सफलता पर मेरे विचार - *कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से जीवन सरल और सफल हो सकता है।*

read more
*कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से
 जीवन सरल और सफल हो सकता है।*

©Shiv Narayan Saxena जीवन की सफलता पर मेरे विचार - 
*कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से जीवन सरल और सफल हो सकता है।*

Praveen Jain "पल्लव"

#booklover मूल सिद्धांतों को अपनाये बिना ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है #booklover

read more
पल्लव की डायरी
मन को मनन कर जिज्ञासा की लौ जला लो
हो नित नया सबेरा अध्ययन से अंधकार भगा लो
भटकाव जीवन मे क्षण क्षण पलते है
तुच्छ ज्ञानो की गंगा मदहोश  होकर बहती है
जो शुद्ध सामायिक शाश्वत भंडार पड़ा है
उस पर पर्दा डालें जग चला है
चक्रव्यूह में ज्ञान ध्यान नैतिकता रोती है
बाजारू धर्मो से पतित मानवता होती है
मांस मदिरा से हिंसा की ज्वाला बढ़ती है
असुरो जैसे रीत रिवाज बनाकर
अधर्मो का विष बीज बोती है
दल बल बडा करने से सत्ता चल सकती है
धर्म परिवर्तनों से सुख शांती स्थापित 
नही हो सकती है
मूल सिद्धांतों के अपनाये बिना
ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #booklover 
मूल सिद्धांतों को अपनाये बिना ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है
#booklover

vaibhavdubey2312

सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत क बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए.

read more
The evil quotes  सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए


 बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का


 प्रयत्न करिए.
#vaibh सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत क


 बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का


 प्रयत्न करिए.

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j

read more
जीवन दर्शन 🌹
सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j

©motivationl indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j

Housing Provider

पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने, जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति न

read more
पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने,  जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति नहीं देता है। बाबरी मस्जिद का निंदनीय फैसला इस कानून और भारतीय संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ था।
 #StriveTillBabriMasjidRebuilt

©MDBenefits पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने,  जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति न

Rakesh frnds4ever

#उलझन इस बात की है कि,,, हमें ...... उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी #मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की दुनि

read more
उलझन इस बात की है कि   हमें .......उलझन किस बात की है
अपनों से दूरी की 
या फिर किसी मज़बूरी की
खुद की नाकामी की 
या किसी परेशानी की
दुनिया के झमेले की या  मन के अकेले की
पैसों की तंगी की 
या जीवन कि बेढंगी की
रिश्तों में कटाक्ष की 
या फिर किसी बकवास की
दुनिया की वीरानी की या फिर किसी तनहाई की
अपनी व्यर्थता की 
या ज़िन्दगी की विवशता की
खुद के भोलेपन की 
या फिर लोगो की चालाकी की
अपनी खुद की खुशी की 
या दूसरों की चिंता की
खुद की संतुष्टि की
 या फिर दूसरों से ईर्ष्या की
खुद की भलाई की
 या फिर दूसरों की बुराई की
धरती के संरक्षण की या फिर इसके विनाश की
मनुष्य की कष्टता की
 या धरती मां की नष्टता की
मानव की मानवता की 
या फिर इसकी हैवानियत की
बच्चो के अपहरण की या बच्चियों के अंग हरण की
प्यार की या नफरत की ,,जीने की या मरने कि,,,
विश्वाश की या धोखे की,, प्रयास की या मौके की
बदले की या परोपकार की,,, अहसान की या उपकार की
,,,,,,ओर ना जाने किन किन सुलझनों या उलझनों
 या उनके समस्याओं या समाधानों 
या उनके बीच की स्थिति या अहसासों की हमें उलझन है,,,
की हम किस बात की उलझन है..==...........

rkysky frnds4ever #उलझन इस बात की है कि,,,
हमें ......
उलझन किस बात की है
अपनों से दूरी की 
या फिर किसी #मज़बूरी की
खुद की नाकामी की 
या किसी परेशानी की
#दुनि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile