Find the Latest Status about सिद्धांतों की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिद्धांतों की.
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी रक्त रंजित थी धरा, विकारो से मनोदशा बिगड़ी थी चेतना की सुध किसे होती आसक्ति और अत्याचारों से हिंसा का तांडव सर चढ़कर बोल रहा था तम की चादर ओढ़े मिथ्या ज्ञान आडम्बर रच रहा था कुंडलपुर से उदय हुआ वीर का सूरज जियो और जीने का मंत्र फल था अपरिग्रहवाद से करुणा जागी तब सबको जीने का मार्ग दिखा था सार्थकता नही भोगों में जन्म मरण से छुटकारा पाने मुक्ती और मोक्ष का ज्ञान महावीर से मिला था आज 2550 वर्ष बीत जाने पर भी सार्थकता उनके सिद्धान्तों की दिखती है एटम बमो पर बैठी दुनिया विनाश लिखती है नरक बने दुनिया उससे पहले गाथा महावीर की पूरे विश्व मे रचनी है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #God आज 2550 बर्ष बीत जाने पर भी,सार्थकता महावीर के सिद्धांतों की दिखती है #nojotohindi
#God आज 2550 बर्ष बीत जाने पर भी,सार्थकता महावीर के सिद्धांतों की दिखती है #nojotohindi
read moreप्रसून
इसमें दिये गए सभी विचार वयक्तिगत है। इसका उद्देश्य किसी को आघात पहुचाना नहीं है न ही ,किसी सिद्धांतों की आलोचना करना। यह पूर्णतः वयक्तिगत है
read moreN S Yadav GoldMine
🌞 सुविचार 🌞 {Bolo Ji Radhey Radhey} जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, और भगवान श्री कृष्ण जी का साथ हो, वह कहीं भी नहीं हारता!! ©N S Yadav GoldMine #raindrops 🌞 सुविचार 🌞 {Bolo Ji Radhey Radhey} जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, और भगवान श्री कृष्ण जी का साथ हो, वह कहीं भी नहीं हारता
#raindrops 🌞 सुविचार 🌞 {Bolo Ji Radhey Radhey} जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, और भगवान श्री कृष्ण जी का साथ हो, वह कहीं भी नहीं हारता
read moreAnkit Mehra
मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी लोगों का क्या कुछ भी कहते रहेंगे मुझे तो अपने रंग में रहना पसंद है मुझे जिससे खुशी मिलती है वह काम पसंद है मुझे नहीं परवाह किसी की मेरी खुशियां बस मेरे अंदर हैं मैं आजाद परिंदा हूं , मैं बंदिश मैं नहीं हूं मैं अपने फैसलों का खुला हूं मैं किसी के कहने से नहीं रुका हूं लोगों का नजरिया एक दिन बता दूंगा उस घटिया सोच को मैं नमुद कर दूंगा अभी जो सोच बनानी है बना लो एक दिन तुम्हारी सोच छोटी कर दूंगा मैं फैसलों का इरादा करता हूं मैं अपने विचारों पर जिया करता हूं मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं मैं उस साहस से दुनिया को बदलना चाहता हूं अच्छाइयां मत तलाशा करो मेरे अंदर बुरा हूं मुझे में ,बुराइयां है बस मेरे अंदर अच्छाइयां तुम देख नहीं पाओगे तुम्हारी सोच के हिसाब से बस आक़ पाओगे Poem by Ankit मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी लोगों का
मैं लाख बुरा हूं बुरा ही सही मेरे अंदर अच्छाइयां ना सही मुझे पसंद है मेरे सिद्धांतों की जिंदगी लोगों को पसंद है उनकी सोच की बंदगी लोगों का
read moreShiv Narayan Saxena
*कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से जीवन सरल और सफल हो सकता है।* ©Shiv Narayan Saxena जीवन की सफलता पर मेरे विचार - *कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से जीवन सरल और सफल हो सकता है।*
जीवन की सफलता पर मेरे विचार - *कुछ सहज सिद्धांतों के व्यवहार से जीवन सरल और सफल हो सकता है।*
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी मन को मनन कर जिज्ञासा की लौ जला लो हो नित नया सबेरा अध्ययन से अंधकार भगा लो भटकाव जीवन मे क्षण क्षण पलते है तुच्छ ज्ञानो की गंगा मदहोश होकर बहती है जो शुद्ध सामायिक शाश्वत भंडार पड़ा है उस पर पर्दा डालें जग चला है चक्रव्यूह में ज्ञान ध्यान नैतिकता रोती है बाजारू धर्मो से पतित मानवता होती है मांस मदिरा से हिंसा की ज्वाला बढ़ती है असुरो जैसे रीत रिवाज बनाकर अधर्मो का विष बीज बोती है दल बल बडा करने से सत्ता चल सकती है धर्म परिवर्तनों से सुख शांती स्थापित नही हो सकती है मूल सिद्धांतों के अपनाये बिना ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #booklover मूल सिद्धांतों को अपनाये बिना ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है #booklover
#booklover मूल सिद्धांतों को अपनाये बिना ये धरती स्वर्ग नही बन सकती है #booklover
read morevaibhavdubey2312
The evil quotes सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए. #vaibh सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत क बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए.
सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत क बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए.
read moreMotivational indar jeet group
जीवन दर्शन 🌹 सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j ©motivationl indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹 सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j
#जीवन दर्शन 🌹 सिद्धांत वादी व्यक्ति कभी भी अपने के सिद्धांतों से समझोता नहीं कर सकता , यही उसकी पहचान है !.i. j
read moreHousing Provider
पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने, जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति नहीं देता है। बाबरी मस्जिद का निंदनीय फैसला इस कानून और भारतीय संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ था। #StriveTillBabriMasjidRebuilt ©MDBenefits पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने, जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति न
पूजा स्थल अधिनियम 1991 किसी को भी दूसरों के पूजा स्थलों पर हमला करने, जबरन दाखिल होने, धर्मांतरण करने, नष्ट करने और कब्ज़ा करने की अनुमति न
read moreRakesh frnds4ever
उलझन इस बात की है कि हमें .......उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की दुनिया के झमेले की या मन के अकेले की पैसों की तंगी की या जीवन कि बेढंगी की रिश्तों में कटाक्ष की या फिर किसी बकवास की दुनिया की वीरानी की या फिर किसी तनहाई की अपनी व्यर्थता की या ज़िन्दगी की विवशता की खुद के भोलेपन की या फिर लोगो की चालाकी की अपनी खुद की खुशी की या दूसरों की चिंता की खुद की संतुष्टि की या फिर दूसरों से ईर्ष्या की खुद की भलाई की या फिर दूसरों की बुराई की धरती के संरक्षण की या फिर इसके विनाश की मनुष्य की कष्टता की या धरती मां की नष्टता की मानव की मानवता की या फिर इसकी हैवानियत की बच्चो के अपहरण की या बच्चियों के अंग हरण की प्यार की या नफरत की ,,जीने की या मरने कि,,, विश्वाश की या धोखे की,, प्रयास की या मौके की बदले की या परोपकार की,,, अहसान की या उपकार की ,,,,,,ओर ना जाने किन किन सुलझनों या उलझनों या उनके समस्याओं या समाधानों या उनके बीच की स्थिति या अहसासों की हमें उलझन है,,, की हम किस बात की उलझन है..==........... rkysky frnds4ever #उलझन इस बात की है कि,,, हमें ...... उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी #मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की #दुनि