Find the Latest Status about देवप्रयाग भटकने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देवप्रयाग भटकने.
Sonu Vishvakarma
देवप्रयाग संगम ©Sonu Vishvakarma @sonuvkarma #संगम #देवप्रयाग #Nojoto#reel
@sonuvkarma #संगम #देवप्रयाग #reel
read moresurajpaswan
"अपनी राहों से हम भटकने लगे। लगता है,😍😍😍😍 किसी के नजरो में हम खटकने लगे"।। ©surajpaswan भटकने लगे।। #Light
भटकने लगे।। #Light
read moreArora PR
जिंदगी मे भटकने के भी मज़ा है क्योंकि भटक कर पाने का भी अपना एक अलग मज़ा है क्योंकि जिसने खोया नहीं उसे पाने का मज़ा नहीं मिलता है जिंदगी के इस विरोधाभास को समझ. लिया जिसने समझो उसने जिंदगी का सारा राज़ समझ लिया है.. दूर हुए बिना पास आने के मज़ा नहीं मिलता विरह की अग्नि बिना मिलन के फूल नहीं खिलते जिंदगी का हर दुख हमें परमात्मा के सुख के निकट लाता है ©Arora PR भटकने के मज़ा
भटकने के मज़ा
read moreAmit Saini
किस बात की खता थी क्या मेरे लिए यह बद्दुआ थी क्या बिगाड़ा था मैंने तुम्हारा पिछले जन्म में क्यों दी सजा मुझे इस जन्म में #छोड़ दिया भटकने को
#छोड़ दिया भटकने को
read moreविवेक कुमार
अब हंसी आती है खुद पर कि कभी हमने ये भी सोचा कि वो हमारा साया बनकर चलेंगे, अब साया तो क्या जनाब, उनकी रूह भी ना भटकने देंगे। ©Vivek Kumar #रूह #भी #ना #भटकने #देंगे #Shayari #standAlone
Ek villain
एक दिन हमें फेसबुक पर एक साहित्यकार परीक्षा की सूचना पड़ी विषय बहुत ही अलग था इसलिए उस कार्यक्रम में जाने की इच्छा इतनी बलवती हुई कि हम ठीक समय से कुछ पहले ही जा पहुंचे कार्यक्रम शाम 4:00 बजे 6:00 बजे तक का वक्त के तौर पर आने वाले लोगों की सूची में बड़े-बड़े साहित्यकारों के नाम से जिनको हम पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के माध्यम से ही जानते थे हमने लगा कि सही समय पर दिन के उजाले में कार्यक्रम में भागीदारी हो जाएगी और साहित्य के बारे में कुछ नया सीखने को भी मिल मिल सकेगा हम कार्यक्रम में समय से पूर्व पहुंच गए थे इसलिए आगे की सीट मिल गई कार्यक्रम शुरू होने के 1 घंटे बाद तक यानी 5:00 बजे तक तो लोग चाय नाश्ता ही करते रहे 4:00 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम आखिरकार 5:30 पर शुरू हुआ फिर एक एक कर कर सभी साहित्यकारों को उनकी लंबी परिचय के साथ मंच पर बिठाया ©Ek villain #साहित्य में विषय से भटकने की सीट
#साहित्य में विषय से भटकने की सीट
read moreAshish Thakur
भटकने दे तेरी गलीयों में बनजारों की तरह, आराम की जिंदगी भी तेरे बगैर बेजान लगती है। ©Ashish Thakur भटकने दे तेरी गलियों मैं #sed #shyari #nojato
vinnu
जो तुम भागीरथी हो हम अलकनन्दा हो जाएंगे, कभी तो देवप्रयाग सा मिलन होगा जहाँ से हम एक गंगा हो जाएंगे। ©Vinnu भागीरथी+मंदाकिनी=गंगा❤️ 【देवप्रयाग❣️】उत्तराखंड😍 #उत्तराखंड #Ganga #Nojoto #nojoto2021 #nojotoshayari
भागीरथी+मंदाकिनी=गंगा❤️ 【देवप्रयाग❣️】उत्तराखंड😍 #उत्तराखंड #Ganga #nojoto2021 #nojotoshayari
read moreAbhishek Chakraborty (Abhi)
थाम लो ज़रा इन लफ़्ज़ों को इन्हें भटकने न दो किसी के मन में यूँ शूल बन इन्हें अटकने न दो, बन सको तो बन जाओ किसी के नूर-ए-नज़र ख़ुद को किसी के आँखों में तुम खटकने न दो। #लफ्ज़ #भटकने #मन #शूल #अटकने #नूरएनज़र #खटकने #AbhishekChakraborty (Abhi)