Find the Latest Status about ग्रेटर नोएडा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग्रेटर नोएडा.
Afzal Rana
☺️☺️☺️ अब किया लिखूं तेरी तारीफ में तू वो था जो हमे खुद से ज्यादा पसंद था। हम तेरे न हो सके तो किया हुआ तू भी तो हमारा न हो सका।। ©Arsh saifi #दादरी ग्रेटर नोएडा
#दादरी ग्रेटर नोएडा
read moreAfzal Rana
तेरा हमारे लिए बदलना लाजमी था। हम इसे वक्त की गलती नही बताते। क्यू की एक अजीब से घुटन तुझे मेरे साथ होती थी। तेरे दिल का सुकून तेरी आंखों की ठंडक कोई और था। तेरे दिल का सुकू तेरी आंखों की वो ठंडक। कोई और था। जिस में तेरी जान बस्ती थी। हम तो सिर्फ दिल बहलाने का सामन थे। आपकी उसमे और उसमे आपकी जान बस्ती थी। कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करतें थे। कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करते थे। जिस को आज किसी और के नाम कर दी। आज उसी महफिल को हमने सरेआम नीलाम कर दी। सरेआम नीलाम कर दी। अफजल चौधरी@ ©Afzal Rana अफजल चौधरी #City दादरी ग्रेटर नोएडा
अफजल चौधरी #City दादरी ग्रेटर नोएडा
read moreINDIA CORE NEWS
Breaking- ग्रेटर नोएडा चलती कर बड़ी आग का गोला, मजारों कर पल भर में हुई चलकर खाक, ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर की तरफ जा रही थी कार,
read moreINDIA CORE NEWS
ग्रेटर नोएडा-- ग्रेटर नोएडा पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौतमबुद्ध नगर भाजपा प्रत्याशी के लिए कर रहे है जनसभा बिसहाड़ा गांव में चल रहा
read moreINDIA CORE NEWS
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग... 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ बिसरख थाना पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभड़े में एक बदमाश घायल पुलिस ने इलाज के
read moreINDIA CORE NEWS
हाईटेक गौतम बुध्द नगर बना हथियार तस्करों पसंदीदा जगह,एक पखवाड़े तीन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड, 56 अवैध हथियार, 9 गिरफ्तार
read moreVikas Sharma Shivaaya'
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस था..., एक मरीज डिस्चार्ज हुआ उसके स्थान पर एडमिट किया गया, अस्पताल के मालिक डॉक्टर शर्मा जी ने तत्काल खुद जाकर आईसीयू में केस की जांच की , आक्सीजन लगवाई गई जब डॉक्टर साहब बाहर आये अपने स्टाफ को कहा कि इस व्यक्ति को किसी प्रकार की कमी या तकलीफ ना हो और उससे एडवांस पैसे भी न् लेवे..., मरीज तकरीबन 15 दिन तक अस्पताल में रहा। जब बिल्कुल ठीक हो गया रिपोर्ट नेगेटिव आई उसको डिस्चार्ज करने का दिन आया तो उस मरीज का तकरीबन ढाई लाख रुपये का बिल अस्पताल के मालिक और डॉक्टर की टेबल पर आया..., डॉक्टर ने अपने अकाउंट मैनेजर को बुला करके कहा ... इस व्यक्ति से एक पैसा भी नहीं लेना है। ऐसा करो तुम उस मरीज को लेकर मेरे चेंबर में आओ..., मरीज व्हीलचेयर पर चेंबर में लाया गया। डॉक्टर ने मरीज से पूछा - "भाई ! क्या आप मुझे पहचानते हो? मरीज ने कहा लगता तो है कि मैंने आपको कहीं देखा है... डॉक्टर ने कहा .याद करो, अंदाजीत दो साल पहले शाम के 6-7 बजे ग्रेटर नोएडा के आगे जंगल में तुमने एक गाड़ी ठीक की थी। उस रोज मैं परिवार सहित वृन्दावन से बांके बिहारी जी का दर्शन करके लौट रहा था कि अचानक कार में से धुआं निकलने लगा और गाड़ी बंद हो गई..., कार एक तरफ खड़ी कर मैंने चालू करने की कोशिश की, परंतु कार चालू नहीं हुई। अंधेरा थोड़ा-थोड़ा घिरने लगा था। चारों और जंगल और सुनसान था। परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर चिंता और भय की लकीरें दिखने लगी थी और सब ठाकुर जी से प्रार्थना कर रहे थे कि कोई मदद मिल जाए..., थोड़ी ही देर में कृपा कर दी मेरे बांके बिहारी ने या यूं कहू चमत्कार कर दिया ,बाइक के ऊपर तुम आते दिखाई पड़े। हम सब ने दया की नजर से हाथ ऊंचा करके तुमको रुकने का इशारा किया..., तुमने बाईक खड़ी कर के हमारी परेशानी का कारण पूछा। तुमने कार का बोनट खोलकर चेक किया और कुछ ही क्षणों में कार चालू कर दी..., हम सबके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। हम सभी को ऐसा लगा कि जैसे भगवान ने आपको हमारे पास भेजा है..., क्योंकि उस सुनसान जंगल में हम में से किसी के भी फोन में सिग्नल नहीं आ रहे थे या क्या कारण था किसी का नम्बर नही मिल रहा था ना ही नेट चल रहा था बच्चे साथ थे उनकी चिंता ज्यादा थी तुमने मुझे बताया था कि तुम यहीं जेवर के पास गैराज चलाते हो..., मैंने आपका आभार जताते हुए कहा था कि रुपए पास होते हुए भी ऐसी मुश्किल समय में मदद नहीं मिलती..., तुमने ऐसे कठिन समय में हमारी मदद की, इस मदद की कोई कीमत नहीं है, यह अमूल्य है परंतु फिर भी मैं पूछना चाहता हूँ कि आपको कितने पैसे दूं ? उस समय तुमने मेरे आगे हाथ जोड़कर जो शब्द कहे थे, वह शब्द मेरे जीवन की प्रेरणा बन गये हैं तुमने कहा था कि मेरा नियम और सिद्धांत है कि मैं मुश्किल में पड़े व्यक्ति की मदद के बदले कभी कुछ नहीं लेता-मेरी इस मजदूरी का हिसाब भगवान् रखते हैं..., उसी दिन मैंने सोचा कि जब एक सामान्य आय का व्यक्ति इस प्रकार के उच्च विचार रख सकता है, और उनका संकल्प पूर्वक पालन कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं कर सकता। और मैंने भी अपने जीवन में यही संकल्प ले लिया है। दो साल हो गए है, मुझे कभी कोई कमी नहीं पड़ी, अपेक्षा पहले से भी अधिक मिल रहा है..., यह अस्पताल मेरा है। तुम यहां मेरे मेहमान हो और तुम्हारे ही बताए हुए नियम के अनुसार मैं तुमसे कुछ भी नहीं ले सकता..., ये तो भगवान् की कृपा है कि उसने मुझे ऐसी प्रेरणा देने वाले व्यक्ति की सेवा करने का मौका मुझे दिया। "ऊपर वाले ने तुम्हारी मजदूरी का हिसाब रखा और वो हिसाब आज उसने चुका दिया। मेरी मजदूरी का हिसाब भी ऊपर वाला रखेगा और कभी जब मुझे जरूरत होगी, वो जरूर चुका देगा..., डॉक्टर ने मरीज से कहा ....तुम आराम से घर जाओ, और कभी भी कोई तकलीफ हो तो बिना संकोच के मेरे पास आ सकते हो। मरीज ने जाते हुए चेंबर में रखी भगवान् कृष्ण की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर कहा कि..हे प्रभु ! आपने आज मेरे कर्म का पूरा हिसाब ब्याज समेत चुका दिया..., सदैव याद रखें कि आपके द्वारा किये गए कर्म आपके पास लौट कर आते है और वो भी ब्याज समेत..., जितना हो सकता है लोगों की मदद करें ,आपका हिसाब ब्याज समेत वापस आएगा...! अपनी दुआओं में हमें याद रखें बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....! 🙏सुप्रभात 🌹 आपका दिन शुभ हो विकास शर्मा'"शिवाया" सर्वधर्म समाधान ©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस
read moreThe Sarvajeet Krishna
. Caption ग्रेटर नोएडा आए हुए मुझे तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं, मगर दिल्ली घूमने के नाम पर मैंने सिर्फ लाल किला ही देखा है। शनिवार और रविवार को चादर तान
ग्रेटर नोएडा आए हुए मुझे तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं, मगर दिल्ली घूमने के नाम पर मैंने सिर्फ लाल किला ही देखा है। शनिवार और रविवार को चादर तान
read moreDANVEER SINGH DUNIYA
पा-गल नोएडा जा रहा हूं हुनर ढूंढने के लिए अगर उतर गयी तो सांय को लोट आऊंगा मैं वादा है परी चौक पर मिलेगी या वेनिस मॉल उसने हाथ पकड़ लिया वहीं टोक जाऊंगा मैं ©DANVEER SINGH DUNIYA नोएडा
नोएडा
read more