Find the Latest Status about बावरा अहेरी कविता का भावार्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बावरा अहेरी कविता का भावार्थ.
Arora PR
तुम्हारी ये लम्बी चुप्पी मौन सन्देश दें रही कि तुम्हे मेरी बात मान लेने मे कोई एतराज़ नहीं हैँ फिर भी मै चाहुँगा कि तुम्हारे इस मौन का भावार्थ समझने की चेष्टा अवश्य करके देखु कि कही तुम इस धैर्य धारण के कवच से अपने ह्रदय को आहत तो नहीं कर रहे हो? ©Arora PR मौन का भावार्थ
मौन का भावार्थ
read moreParasram Arora
मेरे मौन शब्दों का अर्थ जानना निरर्थक सिद्ध हो सकता है यधपि उनका भावार्थ समझा जा सकता है.... क्योंकि भाव की कोई भाषा नहीं होती वहा तो केवल अनुभूति का अस्तित्व होता है वो तो वैसा ही है जैसे चन्द्रमा की मौन चांदनी की स्निग्धता का सुखद अहसास जैसे वक्ष की ऊँची शाखाओं पर हवाओं क़ि हलचल से उपजि..हुई खड़खड़ाहट और सरसराहट पत्तों की ©Parasram Arora मौन शब्दों का भावार्थ.......
मौन शब्दों का भावार्थ.......
read moreआलोक कुमार
हमलोग को आजादी किन-किन चीजों से मिली थी और क्या हमलोग आज भी उन सभी चीजों से आजाद हुए हैं. अरे सबसे बड़ी और कीमती आजादी तो आपसी समान विचारधारा की आजादी होती है, जो आजतक सम्भव नहीं हो पायी है. इसके पीछे सबसे बड़ा और प्रभावी कारण है "जाति आधारित आरक्षण". इससे जिस दिन देश को मुक्ति मिल जाएगी, तब ही यह समझना उचित होगा कि अब हमलोग को आज़ादी प्राप्त हो गयी है. आजादी का सही और सटीक भावार्थ...
आजादी का सही और सटीक भावार्थ...
read moreRavi Pratap pal
पागल पथिक भटका हूं मैं हर पथ से वो गलियां भी अब सुनी हैं मैं भूल गया हूं उसको भी जिसने हस्ती मेरी छीनी है BY RAVI PRATAP PAL FOR SURYA बावरा
बावरा
read moreदूध नाथ वरुण
मन बावरा भयो अब मेरा, कुछ समझे न कुछ जाने न। इश्क की बातें ये करता है, कितना मनाएं ये माने न।। ©दूध नाथ वरुण #मन बावरा
#मन बावरा
read moreAmit Singhal "Aseemit"
तुझे देखे बिना हुआ जाए मेरा मन बावरा, यह तो बता दे तू कब आएगा मेरा साँवरा। तुझको मेरी ज़िंदगी अगर लगती है प्यारी, इस होली पर मिलन की कर लेना तैयारी। ©Amit Singhal "Aseemit" #मन #बावरा
Anuj Ray
dear nojoto friends आपके प्यार और उत्साह की उम्मीद पर मैंने कुछ गाने संगीत के साथ रिकॉर्ड किए हैं प्लीज मेरा यूट्यूब अकाउंट खोलकर अपना एक बहुमूल्य कमेंट दे अनुज कुमार हेयय छत्रिय. " इश्क बावरा"
" इश्क बावरा"
read moreAnupam Mishra
था चारो ओर छाया घना अँधियारा उसमें रौशनी ने आकर दिया सहारा पर कमबख़्त मन तो ठहरा बावरा, अँधेरे में ही ढूँढने चला अपना किनारा। बावरा मन
बावरा मन
read more