Find the Latest Status about लीग से पानी आना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लीग से पानी आना.
Parasram Arora
White वो नदी समुन्दर के निकट पहुंचने के तुरंत बाद लौटने लगी अपने स्त्रोत की तरफ क्यों की उसे डर था कि उसका मीठा जल समुन्द्र के खारे पानी से मिल कर कहीं प्रदूषित न हो जाए ©Parasram Arora नदी और उसका मीता पानी
नदी और उसका मीता पानी
read moreF M POETRY
White तुम्हारे प्यार में मैं दिल जला कर बैठ जाऊंगा.. चले आना जहाँ तक रौशनाई तुमको ले आये.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #चले आना जहाँ तक रौशनाई.....
#चले आना जहाँ तक रौशनाई.....
read moreRAVI PRAKASH
White लगता है आना पड़ेगा पूराने अंदाज में कुछ लोग हल्के में ले रहे है ©RAVI PRAKASH #GoodMorning लगता है आना पड़ेगा
#GoodMorning लगता है आना पड़ेगा
read moreAjay Chaurasiya
White सुनो तुम लौट क्यों नहीं आते, माना जो चला जाता है वो लौटता नहीं, लेकिन तुम लौट सकते हो, जैसे लौट आते है पत्ते दरख़्त पर, पतझड़ के बाद, वो जगह, वो यादें वैसी ही है, तुम्हारे लौटने के इंतजार में, लौट आओ और जीवित कर दो, उन सब जगहों को और मुझको, जो मुरझा से गए है राह ताकते तुम्हारी, तुम लौटोगे ना, लौट आना जरूर, अपने लिए ना सही, मेरे लिए, उन मौसमों के लिए, जो खिल उठते थे, तुम्हे देखकर, उन फूलों के लिए, जो महक उठते थे, तुम्हारे स्पर्श से, उस चेहरे , उन आंखों के लिए, जिन्हें सुकून मिलता है, तुम्हे मुस्कुराते देख... तुम लौटना, तुम लौट आना... ©Ajay Chaurasiya #लौट आना
#लौट आना
read moreDeep Bawara
पी ले आरिफ़ तेरे हाथ में जो पानी है मैने ही तेरे अम्मी के चूत में डाला था उसका हलाला कर के अमृत है पी ले इसी पानी से तेरी कहानी है ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #restzone #Quotes #पानी #मछली
ranjit Kumar rathour
एक सम्मान उसे जिससे रिश्ता रहा हमारा सुबह के अभिवादन का चैत की दोपहरी मे एक ग्लास पानी पिलाने का चेहरे उदासी क़ो पहली नजर मे पढ़ लेने का चौक डस्टर या फिर जरुरी फ़ाइल क़ो पहुंचाने का थे उनसे हमारे भी वादे सालो गुजारें रिश्तो क़ो निभाने का हम उऋण नहीं हुए हो भी नहीं सकते कर्ज से लेकिन एक फर्ज तो बनता था सो रत्ती भर सही निभाया हां बस निभाया ©ranjit Kumar rathour एक ग्लास पानी
एक ग्लास पानी
read moreseema patidar
White तुम आना ..... जब ऊंची उड़ान से पर थक जाए तुम्हारे तुम तब आना जब जगत की चमक से आंखे भर जाए तुम्हारी तुम तब आना जब भीड़ में तन्हाई महसूस हो तुम्हे तुम तब आना जब शोर में सुकून की चाह हो मन में तुम तब आना पर तुम आना उस वक्त...... जब तुम्हारा साथ पाकर मैं सारे गम भूल जाऊ तुम्हे गले लगाकर मैं झूम उठू तुम आना उस वक्त ...... जब तुम्हारा आना मुझे यथार्थ लगे। ©seema patidar तुम आना .........
तुम आना .........
read moreमुसाफ़िर क़लम
उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी, कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे इश्क़ कर बैठे हैं! ©मुसाफ़िर क़लम बारिश का पानी..! # हिंदी शायरी
बारिश का पानी..! # हिंदी शायरी
read more