Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यात्रियों गंतव्य पता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यात्रियों गंतव्य पता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यात्रियों गंतव्य पता.

Manju kushwaha

Chintoo Choubey

गंतव्य

read more
सफर का सुहाना होना सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि, आपका गंतव्य कितना मनोहारी है,
अगर आप का गंतव्य मनोहारी नहीं भी है तो,
सफर का आनंद लिजीए और मन का होने दिजिए! गंतव्य

Parasram Arora

गंतव्य.....

read more
ऐ  दोस्त  मेरी धीमी गति की यू   गिला न कर
मेरे लीए तो मेरा गंतव्य. मेरी  यात्रा मे ही है
क्योंकि यात्री मे ही यात्रा है. और मेरा
गंतव्य भी मुझसे  अलग नही  है  मेरे लीए तो
खुद मेरी  मंजिल  यात्रा मे ही है
मेरे  होने मे ही मेरा सत्य है
मेरे होने मे ही मेरी  सत्ता है

©Parasram Arora गंतव्य.....

Parasram Arora

गंतव्य.......

read more
मेरे ह्रदय की  राजधानी तक
ज़ो राजपथ जाता था.
उस पर  आवागमन  करने वाले अनगिनित
वैचारिक  वाहनो  का  तांता लगा हुआ था
और वहशी  हादसों  का अभिशप्त  दौर भी आरम्भ हो
गया था.....
तभी तो मै अपना तथाकथित  पथ  भूल कर
भटकता हुआ  अनजानी ऊबड़ खाबड़ पगडंडी पर
पहुंच गया था..
और अब रही सही  उम्मीद  अपने गंतव्य तक
पहुंचने की  भी  बची नहीं  थीं
क्योंकि इस कच्चे  मार्ग पर सन्नाटा तो था ही
साथ मे यहां ज़हरीली  जंगली  झाडिया भी थी
और नफरत  क़े  काँटों  से  सज़ी इस पगडंडी
पर  चल कर मुझे  अपने गंतव्य तक पहुंचना  भी था

©Parasram Arora गंतव्य.......

Parasram Arora

#गंतव्य.......

read more
माना क़ि  जीवन 
एक लम्बी  यात्रा है. और  यात्रा करने 
वाला  यात्री   भी  नहीं चाहता क़ि 
 उसकी यात्रा  कभी  थमे 
इसलिए   कई बार  वो मंद गति से  
चलने का प्रयास  भी  करता है  ताकि 
गंतव्य उससे दूरी  बनाये रखे  और 
यात्रा की  निरंतरता   जारी  रहे 
लेकिन कई यात्री  ऐसे भी होते हैँ 
जो तेज गति से चलकर  गंतव्य क़ेभी पार 
चले जाते हैँ  और  यात्रा  क़े 
   धीमी गति वाले  आनंद से 
वँचित  रह जाते हैँ

©Parasram Arora #गंतव्य.......

Parasram Arora

गंतव्य का समापन

read more
एकाकी पन. का  अभ्यस्त हो  चुका हूँ .......क्योंकि  सभी प्रकार की व्यस्तताओं  से  अपना मोह भंग क़र.  चुका   हूँ ..शिथिल हो चुकी  भावनाओ  की  नैया  मै उस पार  पहुँचा  चुका हूँ .......अब मुझे जाना  कहीं नहीं    क्यों की    अब  पहुंचना  मुझे   कहीं नही   . गंतव्य का  समापन

Anamika

सेतु होती है
घर की स्त्री..

जोड़े रखती है
एक दूसरे को..

  समेट लेती है
सबके विचारों को..

बोझ ढो़ लेती है,
जिम्मेदारियों के...

पहुंचा देती है
सही गंतव्य पर.. #स्त्री #सेतु 
#बोझ #गंतव्य
#yourqoutehindi 
#tulikagarg

Anamika

#पुरूष #गंतव्य Roli Abhilasha से प्रेरित

read more
पुरूष..
   गंतव्य में पहुंचाने के बाद वो,अपनी इच्छानुसार
         खोलता और बंद करता रहता है ,
                   अपने मन के द्वार...

 #पुरूष
#गंतव्य
Roli Abhilasha से प्रेरित

Parasram Arora

जब यात्रा ही गंतव्य बन जाए

read more
तूफ़ान औऱ  आंधी  हमको न रोक पाए 
वो औऱ थे . मुसाफिर  जो पथ से लोट  आये 
संकल्प कर लिया तो  संकल्प बन गये हम 
मरने के  सब  इरादे  जीने  के काम आये 
कुछ कल्पनाये जोड़ी  कुछ भावनाये   तोड़ी 
दीवानगी मे  हमने क्या क्या  न गुल  खिलाये 
आबाद हो गईं  दुख दर्द की सभाये 
एक साज़  की बदौलत  सौ तार  थरथराये जब   यात्रा  ही गंतव्य  बन जाए

Rumaisa

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile