Find the Latest Status about सहारा का भविष्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सहारा का भविष्य.
pramod malakar
भविष्य का हत्यारा &&&&&&&&&& भारत का भविष्य का हत्यारा, कंबल ओढ़ कर घी पी रहा है। जड़ काट रहा है धीरे-धीरे अंदर अंदर।। तुम्हारे भविष्य का हत्यारा तुम्हारे दिल में बैठा है, लहू बहा रहा है धीरे-धीरे अंदर-अंदर।। गहरी नींद में हो तुम अभी अहंकार में, अधर्मी नंगा मचल रहा है संसार में। मृदु भाषी है इंसानियत का हत्यारा, खाक कर रहा है तुम्हें धीरे-धीरे अंदर-अंदर।। भविष्य का हत्यारा तुम्हारे घर में बैठा है, जड़ काट रहा है धीरे-धीरे अंदर-अंदर।। दुनिया परेशान हैं राक्षसों से,वह बहुत भठियारा है, धर्म बदर रहा है धीरे-धीरे अंदर-अंदर। भारत का भविष्य का हत्यारा , कंबल ओढ़ कर घी पी रहा है।। ©pramod malakar #भविष्य का हत्यारा।
#भविष्य का हत्यारा।
read moreKhushboo Rani
सफलता के सागर की गहराई में डूब जाना है एग्जाम , सफलता का उज्वल भविष्य की कामना करते रहना है एग्जाम। दिल और दिमाग से लिख डालो अपने भाषा में एग्जाम , परिणाम की आस छोड़ खुशी से दे डालो एग्जाम। __खुशबू रानी✍️ #सफलता का भविष्य
#सफलता का भविष्य
read moreAjnabee raja
|| कविता का भविष्य || अतीत... एक कवि कविता लिखता-लिखता मर गया, एक पीढ़ी कविता सुनते-सुनते मर गई। वर्तमान... एक कवि कविता लिखने की कोशिश कर रहा है, एक पीढ़ी कविता सुनने का प्रयास कर रही है। भविष्य... एक मरा हुआ कवि, एक मरी हुई पीढ़ी, एक अजन्मी कविता। ~सत्यमा्चार्य #NojotoQuote कविता का भविष्य
कविता का भविष्य
read morePratibha Chaudhry (PC)
गरीब मां बाप अपने कई संतानों में से किसी एक को ही अच्छी शिक्षा अच्छी सुविधा दे कर सफल बना सकते है और अगर उन संतानों में से कोई लड़की हुई तो समझ लो लड़की का भविष्य स्वाहा यहां स्वाहा का मतलब भगवान भरोसे से है 😂 ©Pratibha Chaudhry (PC) लड़की का भविष्य
लड़की का भविष्य
read morePt. Ashish Dubey
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो, कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो। ©ashish dubey #जीने का सहारा#
#जीने का सहारा#
read moremangalviras
तेरी यादो का सहारा है वरना जिनै मे रखा क्या है ः एक तु है और एक तस्वीर है बाकी इस दिल मै और रखा क्या है ः ः।। मंगल विरास ।।ः ©mangalviras यादो का सहारा
यादो का सहारा
read moreरचना शर्मा "राही"
गम मेरे साथ ही रहते हैं न मुझको हंसने देते हैं रोऊं तो मेरा साथ देते हैं एकांत में यही मेरा सहारा ये मेरे दिल में रहते हैं मैं इनसे दूर भी जाऊं कहां मेरे तड़पते दिल को ये आराम देते हैं ©रचना शर्मा "राही" #गमों का सहारा
#गमों का सहारा
read moreShiva hooda
तुमको जान से प्यारा बना लिया दिल का सकून, आंखों का तारा बना लिया, तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी, हमने तो तुम्हे जीने का सहारा बना लिया। ©Shiva hooda जीने का सहारा
जीने का सहारा
read moreParasram Arora
सहारा तिनके का भी मिल जाय अगर तो वह कम नहीं होता. उसी क़े सहारे नये ख्वाब बुन लिए जाते हैँ. भविष्य क़े नए रोडमैप भी तैयार हो जाते हैँ. एक तिनके क़े सौजन्य से विस्मृत हो चुका छंद नये परिवेश मे आकर एक कविता. को समृदता दे सकता है l जिस हवा ने उस तिनके को उड़ा क़र मुझ तक पहुंचाया था उस हवा ने सुखद सिंहरन का कौतुक भी दिखाया है मुझे और मेरे जीवन मे अनुग्रह अहोभाव का सुखद अहसास भी दिया है मुझे ©Parasram Arora #तिनके का सहारा
#तिनके का सहारा
read more