Find the Latest Status about जीवन मृत्यु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन मृत्यु.
Arora PR
White अगर तुम मरने से डरते नहीं और खुले दिल से. उसे स्वीकार करने के लिए. तत्पर रहते हो तो फिर समझलो जिंदगी क़ो भी तुम अच्छे से जी सकोगे हाँ अगर तुम मृत्यु से डरते हो तो फिर याद रखना तुम न अच्छे से जी सकोगे न सुकून से मर सकोगे ©Arora PR जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreParasram Arora
मृत्यु जीवन से बड़ी है और अंधकार बड़ा है प्रकाश से जीवन तो थोड़ी सी चहल पहल है जैसे सागर से उठी हो लहर नाची गयी उमड़ी और फिर सो . गई ऐसा है जीवन ©Parasram Arora जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreAbhishek srivastava अपना भारत
दस्तुर ये दुनिया का बहुत पुराना है.😦 जीवन के अंत में लाश बन जाना है 😭 यही रिश्ते जोड़ना और यहीं तोड़ जाना है😦😦 खाली हाथ आए और खाली हाथ ही गुजर जाना है,😖😭 जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreArora PR
जीवन को जीवन समझ कर ता उम्र मै उसकी पूजा करता रहा लेकिन आज मुझे अहसास हो रहा. कि ये जीवन तो मृत्यु से भी बदतर साबित हुआ है ©Arora PR जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreParasram Arora
ज़ो मरना जानता है वही जीना जानता है ज़ो मरने से डरता है वो कभी जी नहीं पायेगा कैसे जियेगा? एक कायर कैसे जी पायेगा? क्योंकि ज़ो मरने से डरता है वो जी नहीं पायेगा क्योंकि जीनाहमेशा मौत लाता है जिए कि अायी मौत! ज़ो जितनी त्वरा से जियेगा उतनी जल्दी मौत भी आ जाती है एक चट्टान है ज़ो सदियों से अपनी जगह पर खड़ी है पर वो मरती नहीं है..... और एक गुलाब ज़ो आज सुबह ही खिला हैऔर सांझ वो मुरझा जायेगा वो गुलाब का फूल इतनी जल्दी क्यों मर जाता है क्योंकि वो इतनी तेज़ी से जीता है . इतनी त्वरा से जीता है इतनी सघनता से कि जिस चट्टान को मरने मे सदिया लगती है समय की सीमा पार करने मे उसे गुलाब का फूल सक दिन मे पार कर लेता है ©Parasram Arora जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreArora PR
जीवन को मृत्यु के अखाड़े मे उतारने से मैंने साफ मना कर दिया है क्योंकि जिस दिन जीवन थक जाएगा उस दिन मै जीवन को मृत्यु से गले मिलतेहूए देखना चाहता हूँ ©Arora PR जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreParasram Arora
सुख इतना मिला जीवन में कि उसे कहने के लिये शब्द भी कम पड गए दुख इतने मिले कि हम मंद गति से मरते रहे . इसके बावजूद हम बच गए डूबने के लिये आस पास बड़े बड़े सागर थे. और उनकी गहराई नापने के लिये हम उनमे उतरे भी थे फिर भी हम डूबने से बच गए. नचीकेता की तरह हम भी गए थे मृत्यु सम्राट यमराज.के पास मृत्यु का रहस्य जानने.. l और उसी ने हमेँ बताया कि मृत्यु का रहस्य उन्हे बताना व्यर्थ सिद्ध होगा ज़ो ठीक से. अब तक जीये जी नही l जिस तरह रात की रोंदी.हुई रेत भोर की पहली किरण से फिर नई ताज़ा हो जाती है उसी तरह ये जीवन भी मृत्यु का स्पर्श पा कर जीवंत हो जाता है ©Parasram Arora जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read moreParasram Arora
जीवन मृत्यु के इस अंतिम पड़ाव पर पहले भी पिछले जन्मों में मै कई बार पंहुचा था.... तब भी रिश्ते सभी रोये थे आज भी रो रहे हैँ लेकिन दूसरी तरफ मै एक तृप्त और प्रसन्नचित्त मुसाफिर की तरह नए जीवन की नई और उन्मुक्त साँसे लेने हेतु... पुरानी साँसों को ख़ुशी ख़ुशी विदाई दे रहा हूँ ©Parasram Arora जीवन मृत्यु......
जीवन मृत्यु......
read moreParasram Arora
मौत तो तब भी थी ज़ब जीवन नहीं था और ये जीवन भी तब तक जीवन नहीं है ज़ब तक मौत की बाहें उसे आलिंगनबद्ध नहीं कर लेतीं ©Parasram Arora जीवन मृत्यु
जीवन मृत्यु
read more