Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संवादात्मक सफेद पटल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संवादात्मक सफेद पटल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संवादात्मक सफेद पटल.

Stories related to संवादात्मक सफेद पटल

Sabir Khan

#विश्व पटल

read more
ये तो हमारी वसुधैव कुटुंबकम की नीति 
और पंचशील के सिद्धांत हैं
जो दो बड़े राष्ट्र युद्ध वीभिषिका
टालने के लिए हमें मध्यस्थ बनाना चाहते हैं। 
धन्यवाद ईरान,,,
 हमें विश्व पटल पर सम्मान देने के लिए।
🙏 #विश्व पटल

Preeti Karn

गुलनार हो गया है सफेद रंग ऐसे
शुभ्र चांदनी से लिपटा हो नूर जैसे।
 
                     प्रीति #सफेद
#yqdidi

Kajalife....

सफेद गुलाब

read more
रंग बदलते देर कहाँ लगती है
मेरे हाथों में लाल की बजाय अब सफेद गुलाब था
केवल और केवल मौन... स्तब्धता... 
और कोई रंग नहीं प्रेम का.... फरेब का... 
एकदम साफ.... बेदाग...!!

©Kajalife.... सफेद गुलाब

M.K Meet

#सफेद गुलाब

read more
"मेरी मुहब्बत इस सफेद गुलाब की तरह
          पाकिजा है.....
जहांपनाह:-
क्या इसे अपके दिल में,
                 थोड़ी सी जगह मिलेगी" !!
                                     meet #सफेद गुलाब

zindagi@0km

सफेद रक्त

read more
सफेद रक्त आँखों मे बहता रहा फिर रात भर
इन अश्को का तापमान गर्मी में भी 0 डिग्री रहा
बहुत शुष्क बहते रहे ये दरिया में 
पर मिलने को कोई समंदर न रहा सफेद रक्त

Mohan Sardarshahari

सफेद फूल

read more
हरा पौधा ,
सफेद फूल
बनाऊं गजरा जो
तू करे  कबूल।।

©Mohan Sardarshahari सफेद फूल

sudha kori

इस सतरंगी दुनिया में हर रंग के 
अपने भेद हैं ,
पर इश्क का रंग आज भी सफेद हैं।।

©sudha kori #सफेद 
#youandme

Shreya Subharya

मै सफेद में लिपटी हूं

अरमानों को दफन कर 
मै कायदों से सिमटी हूं
मै हजार दागों से सनी हुई 
छुपकर सफेद से लिपटी हूं।

वो वादें तोड़कर गया जहां छोड़कर
 तो बस अभी अभी कसमों से निपटी हूं
वो मजहब धर्म के नाम पर धर्म से दूर करे मुझे
क्यूंकि मै सफेद से लिपटी हूं।

ना जाने कौन सा गुनाह मेरा
की मनुहुसियत के डर से लोगों से छिपती हूं
समाज ना जाने क्यों इतना घृणा करे मुझसे
कहते है मै सफेद से लिपटी हूं

ये सादगी सी जिंदगी जीते
 अब सादे  पोशाक  में मारी सी फिरती हूं
इतनी सफेदी में हजारों कलंक है जानी
क्यूंकि मै सफेद से लिपटी हूं।
श्रेया शुभार्या #सफेद #समाज

Rajneesh Ranjan

सफेद रंग

read more
सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग

Rajneesh Ranjan

सफेद रंग

read more
Truth सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile