Find the Latest Status about सूचना का अधिकार अधिनियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूचना का अधिकार अधिनियम.
Manojkumar Srivastava
हाल ही में इलेट्राल बांड मामले में सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि इलेक्ट्राल बांड के जरिये राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे की जानकारी हासिल करने का हक आम जनता को है! इसकी सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है जो सूचना अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है! माननीय बतायेंगे कि न्यायपालिका को सूचना अधिकार अधिनियम से बाहर क्यों रखा गया है? क्या आम जनता को न्यायपालिका के कार्यकलाप और कार्यशैली के बारे में जानने का अधिकार नहीं है ?सोचिये मी लार्ड! ©Manojkumar Srivastava #relaxation #सूचना अधिकार कानून# न्यायपालिका#
#relaxation #सूचना अधिकार कानून# न्यायपालिका#
read moreSanjeev gupta
#NationalEducationDay करते मुझसे प्यार तो मुझे दो शिक्षा का अधिकार शिक्षा का अधिकार
शिक्षा का अधिकार
read moreDeepak Kaushik
क्यों स्वांग रचते हो प्रेम का.. जानती हूँ,पहचानती हूँ... जो है तुम्हें मोह शरीर का.... यहाँ से मुझे नोंच कर जाना... घर जाकर फिर प्रेम जताना..बदले में फिर भूख मिटाना... हे पुरुष ! खुद को बंधित मत मानना, किसी को समर्पित मत मानना.. तू मनचाही करने का अधिकारी है.. तू बता प्रेम की सब किश्ते,, शोर मचाकर कर दे बयां... वाहवाही लूट...जो शरीर भोगता रोज नया... या फिर तू साध ले चुप्पी ,चुपके से कोई चाल चला.... सब छुपा....कुछ न बता... जाल बिछा, किसी और को प्रेम जता हे पुरुष पुरुष होने का सुख तो पा ! तू पाक रहेगा, साफ रहेगा मत घबरा, बस परंपरा निभा... अधिकार जता.... मुझको मेरी सीमाएँ बता... सवालों पर पाबन्दी लगा.... जोर से चिल्ला, मेरी सिसकियों का शोर दबा... हे पुरुष ! अपना अधिकार जता, अपना अधिकार जता.... #NojotoQuote मर्दानगी का अधिकार
मर्दानगी का अधिकार
read moreSusheel Thakur
नया वाहन अधिनियम, जनता और पुलिस... नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं। कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है। बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है। प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम
नया वाहन अधिनियम
read moresanjana-jp
यूँ तो बड़ी से बड़ी गलती माफ़ कर देती हैं ये औरत... पर बात सम्मान की आ जाये तो टकराना जरूरी हैं, साँसे लेते रहने से कोई जिंदा नहीं कहलाता, जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना जरूरी हैं।। अपनी आन बान शान को बचाये रखना जरूरी हैं।।।।।। #2 सम्मान का अधिकार
2 सम्मान का अधिकार
read moreDR. LAVKESH GANDHI
समानता का अधिकार अगर मिले हमें भी समान अवसर घर से लेकर बाहर तक हम वह सब कुछ कर दिखलाएंँगे जो हो ना सका अब तक ©DR. LAVKESH GANDHI #womanequality # #समानता का अधिकार #
womanequality # समानता का अधिकार #
read moreDR. LAVKESH GANDHI
खुला आसमान जब-जब हमें मिला है खुला आसमान हमने कर दिखाया है दुनिया में कमाल हमें भी दो समानता का अधिकार हम जीवन के हर क्षेत्र में कर दिखाएंँगे धमाल ©DR. LAVKESH GANDHI #womanequality # # समानता का अधिकार#
womanequality # # समानता का अधिकार#
read morePraveen Jain "पल्लव"
प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" हिंसा का अधिकार #पल्लव_की_डायरी
हिंसा का अधिकार #पल्लव_की_डायरी
read moreYvalvi
समता का अधिकार राज्य, भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। (1) राज्य, किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर- (क) दुकानों, सार्वजनिक भोजनालयों, होटलों और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थानों में प्रवेश या (ख) पूर्णत: या भगत: राज्य निधि से पोषित या साधारण जनता के प्रयोग के लिए समर्पित कुओं, तालाबों, स्नानघाटों, सड़कों और सार्वजनिक समागम के स्थानों के उपयोग, के संबंध में किसी निर्योग्यता, दायित्व, निर्बंधन या शर्त के अधीन नहीं होगा। (3) अनुच्छेद 15 की कोई बात राज्य को स्त्रियों और बालकों के लिए कोई विशेष उपबंध करने से निवारित नहीं करेगी । (4) अनुच्छेद 15 की या अनुच्छेद 29 के खंड (2) की कोई बात राज्य को सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए नागरिकों के किन्हीं वर्गों की उन्नति के लिए या अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए कोई विशेष उपबंध करने से निवारित नहीं करेगी । ©Yogesh valvi समता का अधिकार #emptystreets
समता का अधिकार #emptystreets
read more