Find the Latest Status about फेस लॉक चेहरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फेस लॉक चेहरा.
पूर्वार्थ
आज फिर गुजरा इक दिन बिन तेरे, जो खयाल सलीके से, सजा रखे थे इस दिल में, इक इक कर, मुलाकात होती रही उनसे। नज़र और दिल थक कर लौटे हैं अभी, जिस्म तो जैसे सराए है इनके लिए। नफ्ज़ की आवाज़ जैसे इबादत तेरी, कुछ भी मेरा, अब मेरे बस में नहीं। आज फिर गुजरा इक दिन बिन तेरे, जो खयाल सलीके से , सज़ा रखे थे इस दिल में, मुलाकात होती रही उनसे। ©purvarth #फेस
Aanshi Ajit
परिवर्तन के शुरूआत में परेशानियाँ हो सकता हैं लेकिन आगे का रास्ता सुलभ हो जाता हैं। यूनिशियल फेस
यूनिशियल फेस
read moreAkash J. Kundekar
पीठ पीछे नफरत करने लगे हैं... ओह लोग जो पहले हमारी तरक्की के लिए दुआ किया करते थे। #टू#फेस
DIPIKA SINGH RAJPOOT
बस इतना सबर कर बन्दे मुसिबत के दिन भी गुज़र जायेगे और हसी उडाने वालो कि शक्ले भी उतर जायेगी ©DIPIKA SINGH RAJPOOT डबल फेस #PoetInYou
डबल फेस #PoetInYou
read moremradul jain luky
ये तो दारू थी साहब जो 7०% ज्यादा पैसे दे कर पी गया गर दवाई होती तो पूछता डिस्काउंट क्यो नही दिया गया (अतीत के पन्नो से) #लॉक डाउन
#लॉक डाउन
read moreअनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
सड़कें हो गई सूनी.. मंहगाई हो गई दुनी ! मंदिर-महजिद बंद बा के तोहर-हमर सूनी ! लॉक डाउन
लॉक डाउन
read morepradeep ojha
"लॉक-डाउन" ना तुम हो ना तेरा साथ, कैद हो गये हैं जैसे.. जेल की "सलाखें"हों.? भुगत रहे हैं हम.. दूसरों के "गुनाहों" की सजा.. अकेले हैं.."घूरती" दिवालें हैं मुँह चिढ़ाते पंखे हैं.. हजार सवाले हैं..मगर, वो भी चुप, हम भी चुप.! चिपक गई हो जुबां जैसे तालू में.. अल्फाज हैं पर निकल नहीं सकते.. गूंगे भी नहीं,पर बोल भी नहीं सकते.. सुनेगा भी कौन.? किसे सुनाएंगे.. मन का गीत भी कैसे गुनगुनायेंगे स्वस्थ हैं पर रोगों से जंग जारी है ये कैसी विपदा,ये कैसी"महामारी"है.? एक उम्मीद है,कल की सुबह.. चिड़ियां भी चहचहाएँगे.. हम फिर से अपनों संग,खिलखिलायेंगे.! ~प्रदीप ओझा~ लॉक डाउन
लॉक डाउन
read morepradeep ojha
कोरोना से बचने का..मेरे पास एक एक्सीलेंट आईडिया है। अपने घर में बाहर से ताला मारकर "चाबी" पड़ोसी को दे आएं..! और उसकी चाबी अपने साथ ले आएं.! 😎😜😜😎 हर हाल में इस लॉक-डाउन का पालन करें। आपकी एक लापरवाही "कैदी" बनने पर मजबूर कर देगी। "प्रदीप" लॉक-डाउन।
लॉक-डाउन।
read more