Find the Latest Status about कौशल्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कौशल्या.
Ekta Singh
कौशल्या माँ के मान बढ़ाते राम। कैकई मात के वचन को निभाते राम। चौदह वर्षों लिए वो सन्यासी बन गए हैं, सेवा ही धर्म है,सिया को समझाते राम। ©Ekta Singh #कौशल्या के राम
#कौशल्या के राम
read morePravin sinha
*कौशल्या* कभी कैद था तुझमें,फिर भी आजाद था, उस प्यारे से आशियाने में हुआ मेरा आगाज था। तेरी हर सांस से मेरी हर सांस जुड़ी थी ममता और प्यार की वह पहली कड़ी थी। छिपा खुद के दर्द को तू मुस्कुरा रही थी छोड़ सब ख्वाहिशें तू मुझको सजा रही थी। वजूद है तुझसे मेरा, तुम मुझे इस जहां में लाई है जड़ें मेरी तुझमें है तू ही मेरी परछाईं है महकते मीठे पलों की तलाश में, अब भी वैसे ही फुसला रही हो अपनी जागी आंखों से मेरी रातों को उजला रही हो। हमें तराशने में क्या कुछ नहीं खोया तुमने उत्तम संस्कारों को इस माटी में "कौशल्या" बोया तुमने। उस मां पर क्या लिखूं जिसने खुद मुझे लिखा है सरस्वती का वास है तुझमें,तुमने ही तो सींचा है। शब्द होते हुए भी शब्दों का अभाव पा रहा हूं, तुम्हारे ही आशीर्वाद से आज कलम चला रहा हूं। 🙏🙏 ©Pravin Kumar Sinha #कौशल्या#मदर्स डे# #PARENTS
arti dwivedi
जब भगवान विष्णु जी माता कौशल्या के ।समक्ष अपने चतुर्भुज रूप में प्रकट होते है तब माता उनसे आग्रह करती हैं कहती है माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात् यह रूपा।कीजै शिशु लीलाअति प्रिय शीला यह सुख परम अनूपा।।सुनि बचन सौजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा तब प्रभु राम माँ की गोद में आकर रोने लगते है ।।जय श्रीराम 🙏🙏 ©arti dwivedi माता कौशल्या का बात्शल रूप## #NojotoRamleela
माता कौशल्या का बात्शल रूप## Ramleela
read moreAklesh Yadav
कौशल्या और दशरथ के पुत्र राम थे ©Aklesh Yadav #klrahul कौशल्या और दशरथ के पुत्र राम
#klrahul कौशल्या और दशरथ के पुत्र राम
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी ममता के आंचल में नेह वर्षता है ईश्वर,खुदा भी हो,उसे माँ से होकर बाल रूप में गुजरना पड़ता है पुण्यो का फल ही समझो उन माँओ का जिनके गोद मे भगवान पलता है कौशल्या के महलों में लीला राम करता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #NojotoRamleela कौशल्या के महलों में लीला राम करता है #NojotoRamleela
Ramleela कौशल्या के महलों में लीला राम करता है #NojotoRamleela
read morekatha Darshan
Das Sumit Malhotra Sheetal
सोमवार :- मेरी माँ की ममता कौशल्या जैसी, जो सभी को माँ जैसे प्यार करती। मेरी माँ की ममता सुमित्रा के जैसे, जोकि सब त्याग तक सदा करती। ©Das Sumit Malhotra Sheetal सोमवार :- मेरी माँ की ममता कौशल्या जैसी, जो सभी को माँ जैसे प्यार करती। मेरी माँ की ममता सुमित्रा के जैसे, जोकि सब त्याग तक सदा करती। #mo
सोमवार :- मेरी माँ की ममता कौशल्या जैसी, जो सभी को माँ जैसे प्यार करती। मेरी माँ की ममता सुमित्रा के जैसे, जोकि सब त्याग तक सदा करती। mo
read morebhim ka लाडला official
कौशल्या के गर्भ से राम पैदा हुए और देवकी की गर्भ से कृष्ण, जब भगवान स्वयं स्त्री के गर्भ से पैदा हुए थे, तो पाखंडीयो बताओ, ब्रह्मा के मुख स
read moreAkshit Ojha
" रामायण का सार " लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी निडरता और कौशल्या सा दुलार निषाद सा प्रेम , हनुमान सी सक्ति सबरी सी उदारता, अंगद सी शक्ति परशुराम सा क्रोध , श्रीराम सी धीरता विभीषण सा घरभेदी , लवकुश सी वीरता गुरुजनों की दीक्षा ,सीता की परीक्षा उर्मिला सा विरह, जनक सा लाचार शूपणखा सी चपला, मंदोदरी सा प्यार ऋषि मुनियों का आश्रम वानरों का परिश्रम श्री राम सा राजा अयोध्यावासियों सी प्रजा सुसैन वैद्य सा ज्ञान बाली सा योध्या महान समाज में कुरीतियों और बुराइयों का नाश और कड़-कड़ में श्रीराम का वास जिससे सीखे समस्त परिवार कुछ ऐसा है रामायण का सार कुछ ऐसा ही रामायण है लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी तैय
कुछ ऐसा ही रामायण है लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी तैय
read more