Find the Latest Status about निर्ममता से हत्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निर्ममता से हत्या.
Poonam Pathak Badaun
हत्या तेरी हत्या= अरे हत्या तू बेशर्म है राक्षसी और निर्लज्ज है अरे तू इतनी अंधी है अरे छी बहुत गंदी है क्यों नहीं गले लगती उनके जो मानवता का त्रास करते लिपट जाती है उनसे जो होते हैं भोले वाले जितना भ्रष्टाचार बढ़ा है तुझे और दम मिला है आखिर क्यों रुलाती है आखिर क्यों सताती है गर होती किसी की हत्या बात दवाई जाती है देते आत्महत्या का नाम घृणित करते हैँ यह काम तू दफा हो जा जहां से आई कहां राक्षसी लोक से कितने मरते हैं दुनिया में इंसाफ कहां मिलता है घिस जाते हैं पर चलकर सिस्टम यह सिसकता है बहन बेटियां बहुएं माताएं कितनी जान गवा देती हैँ कभी बालक जवान बूढ़े जिनको तू शिकार बनाती है क्यों नहीं होती उनकी हत्या जो करते किसी की हत्या मरने वाले को शांति मिले हत्यारों को धरा पर नर्क मिले कानून की क्या बात कहिए यह तो अंधा ठहरा भाई लिखा दे पापी कागज पर वही मान लिया जाता है सच गरीब कैसे यहाँ लड़ पाएं हत्यारा पैसा भर दे जहां- हत्या तेरा मुंह काला सख्त हो कानून तुझे मिले ताला जा तू.इस जहाँ से अब हत्या तेरी हत्या होगी कब? पूनम पाठक बदायूँ 12.05.21 इस्लामनगर बदायूँ उत्तर प्रदेश ©Poonam Pathak Badaun हत्या तेरी हत्या #Rose
हत्या तेरी हत्या #Rose
read moreRajesh Khanna
मेरी हत्या के लिए तेरा दिल ही काफी है नजरे तो बहुत दूर की बात है ©Rajesh Khanna हत्या
हत्या
read morepooja negi#
वक्त बदला, युग बदला पर सोच नहीं बदली, कुछ की अब कोई बच्ची मारी नहीं जयेगी ये धरोहर है, हम सबकी... भूर्ण हत्या आज भी करते लोग इस देश मे है, जिस देश मे धरती को माँ कहते वही कुछ जल्लाद है, भरे पड़े आज हर क्षेत्र मे लड़की सबसे आगे है पर फिर भी कुछ लोगो के मन सिर्फ लड़के ही उनके सहजादे है अगर यही सब होना है तो एक दिन ऐसा आएगा इस धरती से पूरी तरह मनुष्य लुप्त हो jyega... # भ्रूण हत्या
# भ्रूण हत्या
read moreSK Poetic
वो जो अब तक कहे नहीं गए वो जो अब तक सुने नहीं गए आओ उनकी दो बातें कर लें कुछ उनसे भी मुलाकातें कर लें वो जो बहुत कुछ जानते हैं वो जो बहुत कुछ कहना चाहते हैं वो जिनके बोलने से तहस नहस हो जाती है पूरी व्यवस्था वो अक्सर दबा दिए जाते हैं व्यवस्था के क्रूर पैंतरों से कभी - कभी कुछ अनुत्तीर्ण, असफल नाकारा , निठल्लों द्वारा झूठे आरोपों, प्रत्यारोपों तले कर दी जाती है इनके आत्मविश्वास, विद्वत्ता और ज्ञान की हत्या इस हत्या का सुख भोगती है निठल्लों की पूरी व्यवस्था अपने स्थान पर डटे ये सभी निठल्ले पूरा जीवन सिर्फ इसी में लगा देते हैं कि बोलने वाला मुंह न खोल पाए आरोपों प्रत्यारोपों से बाहर निकलने में समय गंवाए और चलता रहे इनका अवैध कारोबार बेरोकटोक निरंतर लगातार फैलती रहे झूठी मुस्कान दबी रहे प्रतिभा कुढ़ता रहे ज्ञान ©S Talks with Shubham Kumar हत्या #DilKiAwaaz
हत्या #DilKiAwaaz
read moreJyotshna 24
कुछ ज्यादा ही दिखावे कि दुनिया, दिखावे के लोग हैं, फ़िल्म जगत के संसार में । हत्या है हत्या, क्या हमलोग रूके हुए हैं एक और सुशांत सिंह राजपूत के इंतजार में । धंधा चल रहा है धंधा, फिल्मों के कारोबार में । अरे सच को झुठ और झुठ को सच दिखाने में, वक्त थोड़ी लगता है अखबार में । दौलत के आड़ में छुपे बैठें हैं नरभक्षी पिशाच, आत्महत्या है,कह दिया बड़ी आसानी से समाचार में । मिलें हुए हैं सब के सब अंदर ही अंदर, मसाले मिलें होते हैं जैसे अचार में । किसको,कैसे, किस तरह से कुचलना हैं कोई इनसे सिखे, ठेका चलता है फिल्मों के बाज़ार में । गुंडे,माफिया,गैंगस्टर,पिशाचों के गिरफ्त में ना जाने कितने गिरफ्तार होगें, बेनकाब कर सके जो इनको, इतनी औकात कहाँ सरकार में । अपने गुनाहों को छुपाने के लिए,चैरिटी एक अच्छा दिखावा हैं, भला अब इंसानियत कहाँ बची है, इंसान में । Jyotshna 24 हत्या #SushantSinghRajput
हत्या #SushantSinghRajput
read moremani naman
उस रोज जब घर पर नन्हीं बेटी आई, तब बहुत उदास थे, टूट चुके थे सभी कि नागफनी उग आई है। अरसे बाद बुढ़ापे में ये मलाल हुआ, मालिक कुछ और नागफनियाँ उगा देता इस बंज़र रेगिस्तान में। "मनी नमन" भ्रूण हत्या
भ्रूण हत्या
read moreNeha Yadav
मैं पापा की अंश तुम्हारी परछाई हूं तुम्हारे प्रेम की मैं अनमोल निशानी हूं प्राण मेरी तू, मैं तुझमें ही समाई हूं तुम्हारी कोख में आज मैं क्यूं कुर्बानी पे आयी हूं मुझे मत मारो माँ मैं तेरी ही परछाई हूं भ्रूण हत्या
भ्रूण हत्या
read more