Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिखाने वाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिखाने वाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिखाने वाला.

Chaurasiya4386

#विपति से बढ़कर #अनुभव सिखाने वाला #विद्यालय आज तक नही #खुला

read more
विपति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला विद्यालय आज तक नही खुला ।

××{{{®•©}}}×× #विपति से बढ़कर #अनुभव सिखाने वाला #विद्यालय आज तक नही #खुला ।

Aashish Vashistha

सिखाने वाला अनुभव ही तो है...❤️। #experience Hindi #Motivational #Quotes .

read more
ढूंढ सको तो ढूंढ लो,
एक अच्छाई हर किसी में है!

होते कौन हैं हम कहने वाले
सिखाने वाला 'अनुभव' ही तो है! सिखाने वाला अनुभव ही तो है...❤️।
#Experience #NojotoHindi #Motivational #quotes .

Omprakash Prajapati

जिंदगी के बारे में सिखाने वाला वीडियो

read more

kunji_aala_sahu

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता #brothersday

read more
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता

©13 sahu यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता

#brothersday

Mukesh Poonia

#Morning #विपत्ती से बढ़कर #अनुभव #सिखाने वाला, आज तक कोई #विद्यालय नहीं खुला है

read more

TarunRaj

।। यू तो हजारों लोग मिल जायेगे लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला , बिना नसीब नही मिलता ।।

read more

Arti Kumari

किताबों से बड़ा कोई दोस्त नहीं किताबों से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं हर पल हर वक़्त कुछ सिखाने वाला ऐसा कोई दूसरा खत नहीं...! ❤ #Poetry#Bookslo

read more
 किताबों से बड़ा कोई दोस्त नहीं
किताबों से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं
हर पल हर वक़्त कुछ सिखाने वाला
ऐसा कोई दूसरा खत नहीं...! ❤


#poetry#books#lo

Nazar Biswas

तूने सिखाया मुझे जीना बड़े सख़्त लहज़े में, फिर भी नहीं तुझसे कोई गिला, ए ज़िन्दगी तू गुरु है, साथी भी है मेरा, तुझसे बेहतर सिखाने वाला मुझे यहा

read more
सोचा जब भी तेरे बारें में ए ज़िन्दगी, आँख से दरिया बह गया,
मुड़कर पीछे देखा जब भी, काश, अगर ही रह गया। तूने सिखाया मुझे जीना बड़े सख़्त लहज़े में, फिर भी नहीं तुझसे कोई गिला,
ए ज़िन्दगी तू गुरु है, साथी भी है मेरा, तुझसे बेहतर सिखाने वाला मुझे यहा

निष्प्रभ की दुनिया

ये पंक्तियां मेरी नहीं हैं एक दोस्त हैं उम्र और समझ दोनों में काफी बड़े हैं उनका लिखा है काफी अच्छी चीजें उनसे सीखने को मिली लेकिन जिसने इ

read more
#NoTobaccoDay जाने कितने घर के चिराग़ बुझा दिये इसने 
और खुद होंठों पर जलती रही
जाने कितने शमशान पहुंचा दिये इसने 
और खुद मयखाने में पलती रही
कितने चूल्हे नहीं जलते जब जलती है ये 
सिगरेट
जाने कितने भूखे सो जाते हैं बच्चे जब बाप 
पीता है ये घासलेट
बताओ कब तक ये हम पर राज करेगी हमने 
ही इसे बनाया 
और ये हमें ही बर्बाद करेगी ये शराब और ये 
सिगरेट इसे आखिर हम कब मिटाएंगे
ये साली रोज़ हमें मिटा रही है
- फ्रेंड गाइड एंड फिलोस्फर ( 31/05/20)
@nishprabhkiduniya ये पंक्तियां मेरी नहीं हैं एक दोस्त हैं उम्र और समझ 
दोनों में काफी बड़े हैं उनका लिखा है
काफी अच्छी चीजें उनसे सीखने को मिली लेकिन 
जिसने इ

इकराश़

तो अब और ज्यादा ना बोलते हुए पेश है मेरी रचना। ---------- ज़िन्दगी की धूप में कब मेरी शाम होती गयी पता ही ना चला, कब मेरा फर्ज़ मेरी मासूमिय

read more
( रचना नीचे Caption में है। )

ये मेरा तीन-सौ'वी रचना है इस मंच पर।
मैने अपने आप को और अपनी पूरी ज़िन्दगी
को इस रचना में उतारने की कोशिश की है।
इत्मीनान से पढ़ियेगा और जो अपना सा लगूँ
तो दिल में एक बार फिर अपने जगह दिजियेगा।

एक बार फिर आपका बनने की कोशिश में, तो अब और ज्यादा ना बोलते हुए पेश है मेरी रचना।

----------

ज़िन्दगी की धूप में कब मेरी शाम होती गयी पता ही ना चला,
कब मेरा फर्ज़ मेरी मासूमिय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile