Find the Latest Status about सीवान बिहार रघुनाथपुर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सीवान बिहार रघुनाथपुर.
KHALID Hussain
सोचता हूं थोड़ा बदल जाऊँ अब मैं शम्भल जाऊँ बहुत रह लिये घर में खालिद क्यों ना थोड़ा सीवान से टहल आऊँ उफ़ ये मोहब्बत मिशन सीवान किसको किसको जाना है सीवान मस्ती करने
उफ़ ये मोहब्बत मिशन सीवान किसको किसको जाना है सीवान मस्ती करने
read moreAnjali Sharma
प्यारे सीवान, आख़िरी बार तुमसे तब मिली थी जब नानू गुज़र गए थे। सतरह साल हो गए इस वाक़िये को और तब से आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि तुम्हारा ज़िक्र ना हुआ हो। इतने सालों बाद जब तुमसे मिली तो पाया कि तुम में बहुत बदलाव आ गए हैं। कच्ची पगडंडियों की जगह अब पक्की सड़कों ने ले ली, साइकिल की जगह मोटर साईकल ने ले ली, खेतों की जगह अब फैक्टरियों ने ले ली। लेकिन इतना सब कुछ बदल जाने पर भी वहाँ होने का एहसास जस का तस रहा। सब कुछ बदल जाने पर भी ठेकुए की मिठास वैसी ही रही, दही चूरे का स्वाद वही रहा। प्यारे सिवान, अब तो ऐसा लगता है कि हम सालों बाद भी यहाँ आएँगे तो वो एहसास ऐसा ही रहेगा। कभी कुछ नहीं बदलेगा। ©Anjali Sharma सीवान (Siwan) जिला भारत के बिहार राज्य (Bihar) के जिलों में से एक है. . #pwardor #kalamkaarworld #pwians #Profoundwriters #long_live_pw
सीवान (Siwan) जिला भारत के बिहार राज्य (Bihar) के जिलों में से एक है. . #pwardor #kalamkaarworld #pwians #profoundwriters #long_live_pw
read moreपरवेज आलम
योग्य अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर ©परवेज आलम #सीवान #सर #सरकार #मोदी #कांग्रेस #तथा #भारत #गोपालगंज #बिहारी #बिहार जयहिन्द विकास पार्टी भारत की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाएं
Rajendra Kumar Ratnesh
बौद्ध , महावीर , अशोक की धरा पर , नालंदा , विक्रमशिला , राजगीर सा उपहार मिलेगा । गंगा , कोशी , कमला , सोन तट पर , भ्रमण को पूरा बिहार मिलेगा ।। कुंवर , राजेन्द्र , दिनकर की मिट्टी में, एक सभ्य व्यवहार मिलेगा । मधुर भाषा , वैदिक गाथा , गाते पूरा बिहार मिलेगा ।। खेतों में सोना , बागों में बिछौना , अन्न , पुष्प फलों का बौछार मिलेगा । पर्व त्योहारों में पकवान , मिष्ठान खाने को पूरा बिहार मिलेगा। पक्षियों का कलरव , चरवाहे सर्व , ललित गोधुली का बहार मिलेगा । पकड़ते मछुआरे , मछली सवेरे , डूबे - उफनते बाढ़ में बिहार मिलेगा। दर - दर भटकते , ठोकरें खाते , गरीब , युवा , बेरोजगार मिलेगा । अवसरों की आकांक्षा लिये , मुकाम पाने को पूरा बिहार मिलेगा। झुग्गी - झोपरियों में , शहर के गलियों में । भूखे , नशेड़ी , बिमार मिलेगा । चाह लिए जो आये मानवता की , जरुर उसे पूरा बिहार मिलेगा ।। --राजेंद्र कुमार मंडल रामविशनपुर , सुपौल, बिहार ©Rajendra Kumar Ratnesh बिहार
बिहार
read moreRajendra Kumar Ratnesh
बौद्ध , महावीर , अशोक की धरा पर , नालंदा , विक्रमशिला , राजगीर सा उपहार मिलेगा । गंगा , कोशी , कमला , सोन तट पर , भ्रमण को पूरा बिहार मिलेगा ।। कुंवर , राजेन्द्र , दिनकर की मिट्टी में, एक सभ्य व्यवहार मिलेगा । मधुर भाषा , वैदिक गाथा , गाते पूरा बिहार मिलेगा ।। खेतों में सोना , बागों में बिछौना , अन्न , पुष्प फलों का बौछार मिलेगा । पर्व त्योहारों में पकवान , मिष्ठान खाने को पूरा बिहार मिलेगा। पक्षियों का कलरव , चरवाहे सर्व , ललित गोधुली का बहार मिलेगा । पकड़ते मछुआरे , मछली सवेरे , डूबे - उफनते बाढ़ में बिहार मिलेगा। दर - दर भटकते , ठोकरें खाते , गरीब , युवा , बेरोजगार मिलेगा । अवसरों की आकांक्षा लिये , मुकाम पाने को पूरा बिहार मिलेगा। झुग्गी - झोपरियों में , शहर के गलियों में । भूखे , नशेड़ी , बिमार मिलेगा । चाह लिए जो आये मानवता की , जरुर उसे पूरा बिहार मिलेगा ।। -राजेंद्र कुमार मंडल रामविशनपुर , सुपौल, बिहार ©Rajendra Kumar Ratnesh बिहार
बिहार
read more