Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वत्स का विलोम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वत्स का विलोम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वत्स का विलोम.

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

read more

Sneh Prem Chand

अनुलोम विलोम #Hope

read more
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

kishori jha

हिन्दी #gone विलोम sabad

read more

VATSA

नाराज़ हो जाएं लब 
निगाहें मुस्कुराने दो

रूठो यूं दरीचों से 
थोड़ी धूप आने दो

इबादतगाह की चुनरी 
लपेट अपने जिस्म पर

यही सज्दा है उसका
मुझको सर झुकाने दो #वत्स #vatsa

Prakash Sabnani

यज्ञेश्वर वत्स

read more

प्रशान्त दूबे " वत्स"

प्रशान्त दूबे "वत्स "

read more
मैं उनके हाथ की मेंहदी महकता छोड़ आया हूँ ,,
अपनी नन्ही सी कली को चहकता छोड़ आया हूँ ,,
मुझे अपने आँचल में छुपा लेना ये भारत माँ 
मैं अपने माँ को घर पर सिसकते छोड़ आया हूँ प्रशान्त दूबे "वत्स "

Bhawani Singh charan

#Nature jeevesh yadav यज्ञेश्वर वत्स यज्ञेश्वर वत्स jeevesh yadav

read more
"पिता प्रेम का सागर" 
पिता प्रेम का सागर है,पिता है खुशियों का भंडार ।
पिता ही दीपक सा प्रकाश है और पिता ही है घर का आधार।।
पिता बेटी का प्यार है तो पिता बेटे का संसार। 
पिता ही परमेश्वर है और पिता ही आशीर्वाद ।।
मां सबकी ममता है ,तो पिता है सबके प्राण ।
पिता बच्चों कि सुरक्षा है और पिता ही बच्चों का पालनहार।।
पिता सबका प्यार है ,पिता ही सबकी पहसान ।
पिता जग सी मूर्त है और पिता ही जग सा प्रकाश ।।

                           भवानी सिंह चारण #Nature  jeevesh yadav यज्ञेश्वर वत्स  यज्ञेश्वर वत्स jeevesh yadav

Rakshit S Vatas

# रक्षित सिंह वत्स

read more
मेरे पास रखा ही क्या था
क्यों तुम मेरे पास ठहरते

तुमको महलों की चाहत थी
मेरा टूटा-फूटा घर था
तुम फूलों पर चलने वाले
मेरा काँटों भरा सफ़र था
ऐसे में ओ मेरे हमदम
कैसे ना तुम राह बदलते
मेरे पास रखा...

सबकी तरह तुम्हें भी भाती
थी केवल दीनार की भाषा
कब तक आख़िर बाँधे रखती
तुमको मेरे प्यार की भाषा
कैसे भाव तिजारत वाले
रिश्तों के साँचों में ढलते
मेरे पास रखा...

समझ गया सब, नहीं ज़रूरत
मुझको कुछ भी समझाने की
किसको चाहत नहीं जहाँ में
अच्छे से अच्छा पाने की
मुझसे अच्छा मिला कोई तो
क्यों तुम रूख़ उस ओर न करते
मेरे पास रखा...

तुम्हें भूल जाने का निश्चय
झूठा है, कब सच होना है
आँखें दो दिन को रोई हैं
मन को जीवन भर रोना है
क़िस्मत ने क्या दिन दिखलाए
सूखे स्वप्न फूलते-फलते
मेरे पास रखा. # रक्षित सिंह वत्स

VATSA

vatsa वत्स शायरी

read more

VATSA

खोखली बस्ती
हसरतों का मेला

बेनाम रास्ते
मुसाफिर अकेला #वत्स #vatsa #vatsapoet #hindiquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile