Find the Latest Status about ग़ज़ल फिराक गोरखपुरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल फिराक गोरखपुरी.
Falguni Shah©
ग़ज़ल धूप क्या है और साया क्या है अब मालूम हुआ ये सब खेल तमाशा क्या है अब मालूम हुआ हँसते फूल का चेहरा देखूँ और भर आई आँख अपने साथ ये क़िस्सा क्या है अब मालूम हुआ हम बरसों के बाद भी उनको अब तक भूल न पाए दिल से उनका रिश्ता क्या है अब मालूम हुआ सहरा सहरा प्यासे भटके सारी उम्र जले बादल का इक टुकड़ा क्या है अब मालूम हुआ - ज़फ़र गोरखपुरी #NojotoQuote #nojoto #gazal #ग़ज़ल #ज़फ़र गोरखपुरी #nojotohindi #hindiurdu #diary
#Nojoto #gazal #ग़ज़ल #ज़फ़र गोरखपुरी #nojotohindi #hindiurdu #diary
read moreBabli Gurjar
खुद को फरेबियों की फिराक से बचाए रख टूट ना जाए ख्वाब कीमती हौसला बनाए रख पर्दा चेहरे तक सिमटा रहे तो बेहतर है बातों और इरादों में नजर आए तो संगीन दगा है जालों को साफ कर लो अपने अपने दिमाग से दरिंदों को तो नन्ही बच्चियों में भी यौवन दिखता है पर्दे की ओट में भी जुर्म पनाह ले सकता है ज़ेहन में अगर जलालत का दबदबा है बबली गुर्जर ©Babli Gurjar फिराक
फिराक
read moreRahul Saraswat
!! इससे पहले हो जाऊं खाक मैं चला आता हूं इस राह तुझसे मिलने की फिराक में !! #yqDidi#फिराक
cuteynunu
रात भी, नींद भी कहानी भी हाय क्या चीज़ है जवानी भी। ©cuteynunu फिराक इलाहाबादी
फिराक इलाहाबादी
read moregaanda
अरे ओ फिराक वाली तू ये मत समझना मैं तेरी फिराक में हूं मैं उसके फिराक में हूं जो मेरी फिराक में हैं । अरे ओ फिराक वाली तू ये मत समझना मैं तेरी फिराक में हूं मैं उसके फिराक में हूं जो मेरी फिराक में हैं ।
अरे ओ फिराक वाली तू ये मत समझना मैं तेरी फिराक में हूं मैं उसके फिराक में हूं जो मेरी फिराक में हैं ।
read more