Find the Latest Status about व्यापार केसरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, व्यापार केसरी.
Rohit Bairag
रँग केसरी , रँग भगवा , दिन दिन मुझपर चढता जाए। ऐसा मोह लगे माटी का की और मोह कोई चढ ना पाये, पागलपन हो तो देशभक्ति का , पहचान मेरी हो भारत भूमि, मेरे तन मन मैं इस मिट्टी की, खुशबू इतनी मिल जाए। रँग केसरी, रँग भगवा.......... उठे ललकार हर मुख से , हर जन प्रताप हो जाए। फिर पावन हो पानी गंगा का , लक्ष्मीबाई सी हर नारी हो जाए। धनुष उठे फिर पृथ्वीराज सा, शिवाजी की तलवार लहाराए। भगत सिंह सा हो मतवाला , शेखर की फिर बन्दूक चल जाए। स्वपन अधुरा हो पुरा उनका, सिन्धू फिर भारत की हो जाए। लत लगे तो देश प्रेम की ,और हर युवक इसका आदी हो जाए। उठे प्रचंड जवाला हर सीने में, आग सुर्य की कम पड जाए। गुरु गोविंद सा बलिदानी हो , कटे शीश धड़ फिर लडता जाए। रँग केसरी, रँग भगवा, ........ चाणक्य सा गुरु मिले, चंद्रगुप्त हर बालक हो जाए। विक्रमादित्य जगे भितर सबके स्वपन अखंड भारत का सच हो जाए। दाग मिटे सब अब इस भूमि की काया से, राम राज्य फिर स्थापित हो जाए। प्राण दान की शक्ती जागे अब हर मन के भीतर, जुनन अशोका सा चढ जाए भुगत चुके जो वो अब ना भुगते , फैन सांपो का अब कुचला जाए। इतिहास लिखे अब फिर सर्वण आखर में , धवज केसरी प्योर भूमंडल पर लहराए। रँग केसरी , रँग भगवा......... #रँग केसरी
#रँग केसरी
read morePushpendra Pankaj
मेवाङ पराक्रम सनातन शिरोमणि परमवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती पर सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं ------------------------------------------------------ इतना भीषण,निर्मम,अचूक था, महाराणा का मुगलों पर प्रहार । अकबर हुआ लाचार ,नतमस्तक मन ही मन मान चुका था हार ।। जब बलिदानी माटी राज धरा का रक्षा दायित्व प्रताप पर था। तब मुगल शत्रु रण भूमि मे अस्थिर,भयभीत,प्रलाप पर था ।। सिंह-गर्जन,चीता-स्फूर्ति, मुख दिव्य तेज, ऊँचा माथा । राणा-चेतक, हल्दीघाटी ने लिख डाली अमर वीर गाथा।। जय वीर शिरोमणि,मेवाड़ पुण्य , राजस्थानी-स्वाभिमानी पुत्र । सुख-त्याग,स्फूर्ति,रण-कौशल का अंकित कण-कण पर विजय सूत्र।। पुष्पेन्द्र "पंकज" ©Pushpendra Pankaj #roshni मेवाड़ केसरी
#roshni मेवाड़ केसरी
read moreMamta kumari
If I had the power to, आप जन्म लिए हिंदुस्तान के पंजाब प्रांगण में हिंदुस्तान के लिए खून बहाये चोरी -चोरा के मैदान में ब्रिटिश सरकार को देश से खदेड़ भगा दिया और लाठी का चोट खा-खा डटे रहे जंग के मैदान में । ©Mamta Kumari पंजाब केसरी #LalaLajpatRai
पंजाब केसरी #LalaLajpatRai
read moreडॉ वीणा कपूर "वेणु"...
बिखेर दिया है अम्बर में रंग केसरी। दुल्हन सी सज गई प्रकृति ओढ़ चुनरिया लाल। अवनि ने भी कर लिए सोलह श्रृंगार। आजादी का अमृत महोत्सव लाया देखो रंग केसरी।। ©Veena Kapoor रंग केसरी #Saffron
रंग केसरी #Saffron
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
गुमान जमानें के सब रंग फीके चढ नहीं पातेे हैं सिर पर इस एक केसरी पर हमको गुमान दूसरा है #केसरी #गुमान #kalamse
Diwas Kesari Narayan
आप कहते है थोड़ा आराम कर ले फ़िर जनाजा क्या है? बैठ के जाने के लिए © Diwas Kesari Narayan दिवस केसरी 'नारायण' #Joker
दिवस केसरी 'नारायण' #Joker
read more