Find the Latest Status about भारी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भारी है.
Jupiter and its moon
हृदय भारी है! किसी को बताना है मेरी उलझन! किसी से कहना है कि मैं परेशान हूं, मेरा दम घुट रहा है! काग़ज़ से हीं सही! अंजान लोगों से हीं सही! मगर पता नहीं क्या लिखूं? कुछ तो लिखना है कुछ ऐसा जिससे मन हल्का हो जाए, दिल का सारा दर्द निकाल दूं काग़ज़ पर। और थोड़ा बेहतर महसूस करूं। पर क्या लिखना है पता नहीं? बस दु:खी हूं ये कहना चाहती हूं ख़ुशी का मुखौटा उतार दूं ऐसा जी करता है। अपनी व्यग्रता ज़ाहिर करूं। अपनी कमियां, अपनी ग़लतियां मान लूं, चीखूं, चिल्लाऊं, गुस्सा करूं, जी करे तो रो लूं, और बाहर निकलूं इस घुटन से। पर इतनी आज़ादी कहां? ज़िंदगी तो समाज़ की बंधक है। और मैं इतनी साहसी नहीं कि ये बंधन तोड़ दूं। मैं कायर हूं, मुझमें इतनी हिम्मत नहीं। ज़िंदगी बस कट रही है सीने पर रक्खे बोझ के साथ। जाने ये सिलसिला कब तक चलेगा? क्या कभी कुछ अच्छा होगा? पता नहीं? ऐसे हीं ज़िंदगी कट जाएगी क्या? ©Jupiter and its moon हृदय भारी है!
हृदय भारी है!
read moreRamesh Puri Goswami (ravi)
कभी तो ख़्वाब में आओ कि रात भारी है बुझे चराग़ जलाओ कि रात भारी है मेरी उम्मीद की दुनिया है सूनी सूनी सी ज़रा सी आस बँधाओ कि रात भारी है मिरा वजूद उदासी की एक परछाई मिरी हयात पे छाओ कि रात भारी है नफ़स नफ़स में तमन्ना कि हिचकियों की कसक रुख़-ए-जमील दिखाओ कि रात भारी है ये नींद है ज़रा देखो सुकून-ए-मर्ग न हो मरीज़-ए-ग़म को जगाओ कि रात भारी है ख़मीदा पलकों पे तारों का बोझ कैसा है निगाह-ए-नाज़ उठाओ कि रात भारी है चमन-तराज़ी-ए-चश्म-ए-हसीं की तुम को क़सम कफ़न पे फूल सजाओ कि रात भारी है ख़याल-ए-'अख़्तर'-ए-मरहूम से भी बाज़ आओ दयार-ए-हुज़्न से जाओ कि रात भारी है (अख्तर ) ©Ramesh Puri Goswami (ravi) # रात भारी है! # #Moon
# रात भारी है! # Moon
read moreRaza kumar
#Pehlealfaaz तलब तेरे साथ कि मुझमे आज भी जारी है, कुछ पल जो गुजरे साथ तेरे सदियो पे भारी है सदियो पे भारी है
सदियो पे भारी है
read moreAshok Topno
समय बर्बाद कर देता है समय के हाथ में आरी है वक़्त से पंगा मत लेना वक़्त का पंजा भारी है ©Ashok Topno पंजा भारी है#nojoto #viral
पंजा भारी हैnojoto #viral
read moreNarendra Sonkar
Maa हार गयें परिजन सभी,बीबी बच्चे सौत। मां के ममता-मोह से,हारी है इक मौत।। ©Narendra Sonkar "मां मौत पर भारी है"
"मां मौत पर भारी है"
read more