Find the Latest Status about नागमणि का रक्षक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नागमणि का रक्षक.
Sarika soni
Aao Kabhi Nojoto pe फ़िर मैं बताऊँगा एक-एक को के मैनें नागमणि कहाँ छुपा के रखी है 😂😂 #nojoto #hindi #नागमणि#
मुकेश कुमार व्यास
*( मेरी नई रचना "*रक्षक*" *सभी सच्चे सेवको को सादर समर्पित है, जो कि कोरोना की जंग में दिल जान से लगे हुए है।* जिंदगी की जद्दोजहद में, सेवाभाव से लगे, मैं हर उस रक्षक व सेवक को सलाम करता हूँ। आज की मेरी कविता, सभी सच्चे रक्षक व सिपहलार के नाम करता हूँ। जो रक्षक है, वो राष्ट्र की रक्षा ही करेगा। कर्तव्य पथ पर निश्चल,अटल, संग्राम वह लड़ेगा। जान की बाजी लिए हाथ, मेडिकल स्टाप हँसकर लड़ता है। चाहे पुलिस प्रशासन, चिकित्सकीय स्टाफ, या सेना का जवान हो, मौत से नही डरता है। नर्स हो, डाक्टर हो ,पुलिस,और पत्रकार, जान हथेली पर धरता है। स्वयं सेवक हो व सफाईकर्मी, डटकर मुसीबतों से लड़ता है। मैदान ए जंग कोरोना में लगे, हर सच्चे सेवक का, मैं दिल से सम्मान करता हु। आज की मेरी कविता, मेरे सभी रक्षक व सिपहलार के नाम करता हूँ। घर से निकलकर, छोड़कर, समाज व परिवार को, राष्ट्रभक्ति का जज्बा हो, और जीत का हो हौंसला, हरकदम, वो अविराम, निरंतर दौड़ता, ऐसे कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, देशभक्त, सेवक का ऋणी होकर, मैं दिल से सलाम करता हु। आज की मेरी कविता, मेरे सभी सच्चे रक्षक व सिपहलार के नाम करता हूँ। *कवि एवम लेखक* *मुकेश कुमार व्यास* *"स्नेहिल"* अहमदाबाद, गाँधीनगर गुजरात 91+ 9374569132 9429451232 *कॉपीराइट* #रक्षक
Narendra Gupta
"रक्षक देश के" क्यों स्टूडेंट काट रहे है पत्ता ना जाने क्यों नही जाते स्कूल खाते है गुटका, पीते है दारू पर कहलाते रक्षक देश के|| थिएटर है जिनका स्कूल सिनेमा हॉल हो उनका क्लास दुश्मन हो जिनका क़िताब फिर भी कहलाते रक्षक देश के|| रहते हमेशा दूसरे मिज़ाज उनके पिता को पुरा हिसाब पर न करते उनसे सवाल फिर भी कहते बने तु नवाब|| रक्षक देश के #रक्षक#देश
dimple
White रक्षक की छत्र छाया में ही भक्षक पलता है l सत्ता का कारोबार है ये, ऐसे ही चलता है ll तुम चाहे कितना ही मान लो किसी को अपना, जिसको जहां मौका मिलता है वहीं छलता है l तुम नहीं करोगे तो सौ लोग तैयार बैठे है, मत सोचो कि तुमसे ही सारा काम चलता है l पेड़, झरने, हवा, चांद, सूरज यही सिखाते है, जो देना जानता है वही फूलता फलता है l देश से मतलब, ना ही देश के विकास से, मुफ़्त की रेवड़ियों के नाम पर वोट डलता है l समय और हालात कभी भी एक से नही रहते, समझदार वही है जो वक्त के अनुसार ढलता है ll ---------------------- June 2024 ©Dimple Kumar #रक्षक
Amisha Tiwari
हम खुश है क्योंकि तू है हम त्योहार मना रहे क्योंकि तू है हम सुकून से हैं क्योंकि तू है हम सुरक्षित हैं क्योंकि तू है ऐ फौजी..... हर राखी तेरे लिए क्योंकि रक्षक तू है....।।🙏 #राखी#रक्षक