Find the Latest Status about अटरिया में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अटरिया में.
Ravi Ravi
सुबह-सुबह तेरे अटरिया पे ये क्या हुआ, चली पुरवाई तेरे तन को छुआ। आँचल तेरी मेरे तन को छुआ, तेरी उड़ती ये जुल्फें मेरे मन को छुआ। सुबह-सुबह तेरे अटरिया..2 आँखे तेरी जुल्फों से ढकी । ,जुल्फें तेरी लबों में फसी। जुल्फें जो मैंने तेरे लबों से हटाया जाकर ओ फिर तेरे नथिये में फसा। सुबह-सुबह तेरे अटरिया पे ये क्या हुआ चली पुरवाई तेरे तन को छुआ। #अटरिया #अटरिया#raviravi
Menda Sagathiya
खुशी का मेरे तुम जरिया बन गए हो, बूंद से अब तुम तो दरिया बन गए हो। जाने किसकी दुआओ का हुआ असर, दिल की मेरी तुम अटरिया बन गए हो। ✍️ मेन्दा सागठिया(गुमनाम) ©Menda Sagathiya #ज़रिया#अटरिया #lovebirds
The Sarvajeet Krishna
चाँद संवरने लगा है पता करो पूर्णिमा आने वाली है क्या..? गली में आज चांद निकला... हमरी अटरिया से चांद का दीदार करोगे? #Nojoto #Moon #hyekrish
श्री कन्हैया शास्त्री जी
हम तुम भोले सैंया जग है जुल्मी, प्रीत को पाप कहते अधर्मी जग से ना कहियो ये बात आपस की, जग सुनी है तो जुलम होई जाए हमरी अटरिया पे,हमरी अटरिया पे संवरिया, देखा देखी बलम होई जाये निश दिन मै करु तेरी ही पूजा, नैनो में नही आये कोई दूजा-२ मानो कसम गर झूठ बोले हम चढती जवानी भसम होई जाये मोरे आगनवां में आजा रे सजनवां, देखा देखी बलम होई जाये जब तक जवानी तब तक जमाना, चाहे जिसे जी भर के सता लो याद रख लो तब कोई ना चाहे, जब ये जवानी खतम होई जाये मोरे आगनवां में आजा रे सजनवां, देखा देखी बलम होई जाये हम तुम भोले सैंया जग है जुल्मी,प्रीत को पाप कहते अधर्मी प्रीत को पाप कहते अधर्मी,जग से ना कहियो ये बात आपस की जग सुनी है तो जुलम होई जाये,हम
हम तुम भोले सैंया जग है जुल्मी,प्रीत को पाप कहते अधर्मी प्रीत को पाप कहते अधर्मी,जग से ना कहियो ये बात आपस की जग सुनी है तो जुलम होई जाये,हम
read moreKaleem Ansari
और कितना लिखू तेरी याद में कोई दम नहीं मेरी फरयाद में मेरी रूह भी छीन के ले गई मुझ से में में ना रहा तेरे बाद में में में न रह तेरे बाद में
में में न रह तेरे बाद में
read moreडॉ वीणा कपूर "वेणु"...
सागर की लहरों में, मेरे गांव की नहरों में सीमाओं के पहरों में, उथले और गहरों में, सब ओर तुम्हें खोजती, मेरी मौन तलाश। एक दिन तो तुम मिल ही जाओगे पूर्ण है विश्वास। जल सम पारदर्शी गगन सम समदर्शी मेरी भोली आस सागर के किनारे भी अतृप्त है प्यास।। ©Veena Kapoor लहरों में नहरों में गहरों में पहरों में अतृप्त प्यास #sagarkinare
लहरों में नहरों में गहरों में पहरों में अतृप्त प्यास #sagarkinare
read moreMuskan M Soni
मुझ में मैं खुली किताब रह जाती है जब लोग पढ़ते हैं मुझे हंसते हुए चेहरे को यूं तकते हैं मेरे सोच कर गुमशुदा होती हैं अपने में ही रहकर कोई तो हो जो मुझमें मुझे पढ़ सके झाकती हुई खिड़की से वो अक्स नजर आ जाए धुंधला सा ही सही पर वो शक्स नजर आ जाए जिस्म में नहीं मेरे रूह में उतर जाए काफिला उसका मेरा यूं चलता ही जाए बंद आंखों से वह शक्स मुझे पढ़ता ही जाए बस ये सिलसिला यूं ही चलता जाए खुली किताब रह जाती है जब लोग पढ़ते हैं मुझे। ©Muskan M Soni मुझ में में #adishakti
मुझ में में #adishakti
read moreઅભય શાહ
इश्क़ है मुझे सितम करो यारो, कयामत लाओ आलमे इश्क़ में। अलख अभय आलमे में इश्क़ में
आलमे में इश्क़ में
read more